About Me

दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने ब्लॉग mpstockmind.com पर | मेरा नाम मनोज प्रभाकर है। मुझे इन्वेस्टिंग करना और लोगों को सिखाना बहुत पसंद है और साथ में फाइनेंस से सम्बंधित किताबें पढ़ना बेहद पसंद है | मैंने अब तक शेयर मार्केट और फाइनेंस में जो कुछ भी सीखा है अपने इस ब्लॉग के जरिए आपको सरल शब्दों में बताने की कोशिश करता हूँ और आगे जो कुछ भी सीखूंगा वो आपको अपने इस ब्लॉग पोस्ट के जरिये सिखाता रहूँगा|

साथ ही शेयर मार्केट और फाइनेंस से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी आपको देने की कोशिश भी करता रहूंगा।

बस आप अपना प्यार बनाये रखिये | |

धन्यवाद ||