Share Market Tips In Hindi: आज के समय में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का क्रेज बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है | एक रिपोर्ट के अनुसार मई 2023 में 2.1 मिलियन यानी 21 लाख डीमेट अकाउंट ओपन हुए है, जिससे यह प्रतीत होता है की शेयर मार्केट में निवेश की रूचि लोगों में बढ़ रही है जोकि यह शेयर बाजार की दृष्टि से एक अच्छा संकेत है |
मंहगाई के इस दौर में शेयर बाजार में निवेश करना एक अच्छा निवेश माना जाता है क्योंकि यहाँ रिटर्न मिलने की सम्भावना अधिक होती है | बहुत से नए निवेशक यही सोचकर शेयर मार्केट में कदम रखते है लेकिन इसकी सही जानकारी न होने के कारण इसमें से लगभग 80 से 90% लोग पैसा नहीं बना पाते है |
Share Market Tips In Hindi (शेयर मार्केट टिप्स)
Share Market Tips: आपने अक्सर ये जरूर सुना होगा कि शेयर मार्केट इतना गहरा कुआं है जो पूरे देश की पैसो की प्यास बुझा सकता है | अगर ये सच है तो लोग शेयर मार्केट से क्यों पैसा नहीं बना पाते है | आज हम आपसे शेयर मार्केट के कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बात करने वाले है जिसे पढ़कर इससे बहुत कुछ सीखकर आप मार्केट से होने वाले नुकसान से बच सकते है और शेयर बाजार से बहुत सारा पैसा बना सकते है |
आइये देखते है शेयर मार्केट के कुछ जरूरी टिप्स (Share Market Tips In Hindi) –
सही ब्रोकर चुने
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास आपका एक पर्सनल डीमेट अकाउंट होना चाहिए | डीमेट अकाउंट सही और सुरक्षित होना चाहिए, क्या होता है कभी – कभी जल्दबाजी के चक्कर में बिना जाने समझे हम अपना डीमेट अकाउंट किसी गलत ब्रोकर के जरिये खोल लेते है जिससे हमें अधिक ब्रोकर चार्ज और कई सारे हिडन चार्ज के रूप में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है | इसलिए हमेशा सही और भरोसेमंद ब्रोकर चुनें |
फंडामेंटल एनालिसिस करें
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले जो सबसे जरूरी काम होता है कम्पनी फंडामेंटल चेक करना | कम्पनी का फंडामेंटल हमें बताता है कि कम्पनी की स्थित कैसी है, कम्पनी का प्रॉफिट, लॉस और कई सारे रेश्यो की जानकारी फंडामेंटल एनालिसिस करने से मालूम हो जाता है | इसे चेक करना बेहद ही जरूरी होता है | इन्वेस्टमेंट करने के लिए फंडामेंटल एनालिसिस करना बेहद ही जरूरी होता है |
Share Market Tips In Hindi
अच्छी कम्पनी के शेयर सही प्राइस में खरीदें
जब कोई शेयर खरीदे तो अच्छी कम्पनी का ही खरीदे और उसे सही प्राइस पर खरीदें | जैसे किसी कम्पनी का शेयर प्राइस लगातार बढ़ रहा है तो उसे खरीदने से बचें, उसका थोड़ा इंतजार करें और 10 से 20% गिरने पर उसे खरीदने की कोशिश करें, और कम्पनी का 52 वीक हाई और 52 वीक लो प्राइस जरूर चेक करें |
एक ही कम्पनी में निवेश न करें
एक ही सेक्टर अथवा एक ही कम्पनी में निवेश कभी न करें | ज्यादातर निवेशक एक ही कम्पनी में निवेश कर देते है जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है | एक ही सेक्टर में निवेश करने से ये नुकसान होता है कि जैसे आपने एक ही सेक्टर अथवा एक ही कम्पनी में अपना सारा पैसा लगा दिया तो कम्पनी अगर डूबती है आपका सारा पैसा डूब जायेगा लेकिन अगर आपने अलग – अलग सेक्टर की 5 से 10 कंपनियों में निवेश किया है तो एक कम्पनी डूब भी जाएगी तो बाकी में किया हुआ निवेश सुरक्षित रहेगा | इसलिए अलग – अलग सेक्टर में निवेश करें, जैसे – Bank, FMCG, Auto, Power, Pharma, Steel, Finance आदि |
इसे भी पढ़े : शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं |
शेयर के उतार – चढ़ाव पर नजर रखें
किसी कम्पनी में निवेश करने से पहले उस कम्पनी के पिछले रिकॉर्ड के साथ आगे के 1 महीने पर भी नजर बनाकर रखना है | कम्पनी के ऊपर रिसर्च करने के साथ – साथ शेयर के भाव पर नजर रखें, अगर आपको लगता है चुनाव सही है तो उसपर लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते है |
लॉन्ग टर्म में निवेश करें
शेयर बाजार में हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए ही इन्वेस्टमेंट करें | अगर आपने लॉन्ग टर्म के लिए सही शेयर का चुनाव किया है तो वो एक दिन अच्छा रिटर्न जरूर देगा | उदाहरण के तौर पर Reliance Industries, Asian Paints, HUL, Britanniya, Titan जैसी बहुत सारी कंपनियों ने लॉन्ग टर्म में बेहतरीन रिटर्न दिया है |
सेंसेक्स और निफ्टी में निवेश करें
अगर आप मार्केट में निवेश करने से ज्यादा घबराते है या आप लॉन्ग टर्म के लिए ज्यादा सुरक्षित कम्पनी में निवेश करना चाहते है तो आप लिए सेंसेक्स और निफ्टी में इन्वेस्ट करना काफी अच्छा विकल्प हो सकता है | सेंसेक्स में 30 कंपनियां और निफ्टी में 50 बड़ी कंपनियां लिस्टेड होती है |
ये लार्ज कैप की बड़ी कंपनियां होती है | अगर इनके रिटर्न की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही पिछले 1 साल में 18% से अधिक का रिटर्न दिया है |
सर्किट वाले शेयर से बचें
स्माल कैप की कंपनियां जिनका शेयर प्राइस आमतौर पर 10 रु के आसपास होता है ऐसे स्टॉक को पेनी स्टॉक कहते है | इस तरह की कंपनियों के शेयर में सर्किट लगने का चांस अत्यधिक होता है |
क्या होता है सर्किट : सर्किट 2 तरह के होते है, अपर सर्किट और लोअर सर्किट –
- अपर सर्किट : जिस समय किसी भी कम्पनी के शेयर में अपर सर्किट लगता है उस समय आप उस कम्पनी का शेयर नही खरीद सकते |
- लोअर सर्किट : लोअर सर्किट, अपर सर्किट का ठीक उल्टा होता है | लोअर सर्किट लगने के बाद आप उस कम्पनी का शेयर नही बेच सकते |
बाजार की आय पर निर्भर न रहे
अपनी जीविका चलाने के लिए सिर्फ बाजार पर निर्भर न रहें | बाजार से अलग निश्चित आय बनाए क्योंकि ये अस्थिर होता है | जिसके कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | इसलिए आय के अलग – अलग स्रोत बनाये |
Share Market Tips In Hindi
बाजार के प्रति जागरूक रहे
अगर आपने शेयर बाजार में निवेश किया है या आगे करना चाहते है तो आप इसके प्रति हमेशा जागरूक रहें | अघिक से अधिक जानकारियां एकत्रित करते रहे | बाजार के प्रति हमेशा खुद को अपडेट करते रहें, बाजार के बारे में आप जितनी जानकारी एकत्रित करेंगे उतना ही आपको समय – समय फायदा मिलता रहेगा |
बचत का कुछ हिस्सा निवेश करें
अपनी आय की बचत का कुछ हिस्सा (10 – 15%) ही निवेश करें न कि अपनी सारी आय, जैसे : अगर आपकी आय 1 लाख रु है तो आपको सिर्फ 10 से 15 हजार रु ही निवेश करना है, क्योंकि यह जोखिम भरा होता है | जब आपको लगे कि आप बाजार को अच्छी तरह से समझ गए है फिर आप इसे अपने हिसाब से बढ़ा सकते है |
ट्रेडिंग से बचकर रहें
किसी दूसरे का मुनाफा देखकर इंट्राडे अथवा ट्रेडिंग की शुरुआत न करें | ट्रेडिंग इन्वेस्टिंग से कहीं ज्यादा रिस्की होता है | अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते है तो ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आप इसे अच्छी तरह से सीखें, फिर पेपर चार्ट का इस्तेमाल करना सीखें उसके बाद थोड़े पैसों से शुरुआत कर सकते है |
स्टॉप लॉस जरूर लगाए
अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते है तो उसमे आपको स्टॉप लोस लगाना बेहद ही जरूरी होता है क्योंकि स्टॉप लोस न लगने के कारण आपकी सारी पूंजी कुछ ही मिनटों में समाप्त हो सकती है | बहुत से निवेशक लालच करने के चक्कर में स्टॉप लोस नहीं लगाते है और अपना सारा पैसा कुछ ही पल में गँवा देते है फिर उनको शेयर मार्केट जुआ लगने लगता है | इसलिए पहले सीखें फिर थोड़े से शुरुआत करें और स्टॉप लोस जरूर लगाए |
उधार से इन्वेस्ट न करें
शेयर मार्केट में कभी भी किसी से पैसे उधार लेकर निवेश न करें क्योंकि यह बहुत रिस्की होता है | जैसे आपने किसी से एक निश्चित समय के लिए पैसे उधार लेकर निवेश कर दिया और उस समय शेयर का प्राइस ज्यादा घट गया या किसी कारण कम्पनी डूब गयी तो आपको अपने जेब से पैसे देने पड़ेंगे, और अगर रकम ज्यादा रही तो आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि शेयर बाजार कभी भी स्थिर नहीं रहता |
निवेश की समय सीमा चुनें
निवेश करने से पहले आप निवेश की समय सीमा चुन सकते है, उदाहरण के तौर पर आपने किसी कम्पनी का शेयर पसंद किया है तो उसके निवेश की समय सीमा आप अपने हिसाब से मिनिमम 5 से 10 वर्षो के लिए कर सकते है क्योंकि हर चीज को सफल होने में समय लगता है इसलिए निवेश करने की सीमा कम से कम 5 से 10 वर्ष की होनी ही चाहिए |
धैर्य बनाये रखें
शेयर मार्केट में धैर्य का भी एक अहं रोल होता है | निवेश करने के बाद बहुत से निवेशक टेंसन में आ जाते है, इससे आपको हमेशा दूर रहना है | मार्केट में आप उतना ही निवेश करें जितने का जोखिम आप उठा सके | अगर आपने सही रिसर्च के साथ अच्छी फंडामेंटली कम्पनी में निवेश किया है तो आपको एक समय के बाद अच्छा रिटर्न जरूर मिलेगा | आपके चिंता करने अथवा न करने से मार्केट में कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला, इसलिए चिंता छोड़कर धैर्य बनाकर रखें |
दूसरे के कहने से स्टॉक न खरीदे
अधिकतर निवेशक इस गलती को अक्सर करते है कि किसी के कहने से कोई भी स्टॉक को खरीद लेते है और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है | जैसे आपके किसी दोस्त अथवा रिश्तेदार ने आपको कहा कि इस कम्पनी का शेयर बढ़ने वाला है तो आपको बिना रिसर्च किये उस कम्पनी के शेयर को नहीं खरीदना है |
या, जैसे आपके दोस्त अथवा रिश्तेदार ने किसी कम्पनी से अच्छा प्रॉफिट कमाया है तो उनका प्रॉफिट देखकर भी आपको उस कम्पनी में निवेश नहीं करना है जबतक कि आप उस कम्पनी के बारे में अच्छे से रिसर्च न कर लें क्योंकि ये जरूरी नहीं कि उसने उस कम्पनी से प्रॉफिट कमाया है आपको भी प्रॉफिट ही मिलेगा |
संतुलन बनाये रखें
शेयर बाजार में निवेश करने के बाद मन को संतुलित बनाकर रखना बहुत ही जरुरी होता है | बाजार के ऊपर जाने पर खुश न हो और नीचे आने पर दुखी न हो | अपने आपको शारीरिक, मानसिक, व आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर रखें |
जैसे, आप किसी शेयर को प्रॉफिट में बेचते है और उसके बाद वो प्राइस ऊपर चला जाता है तो आपको अफसोस होता है और जब आप किसी शेयर को लो प्राइस में बेचते है तो आपको घाटा होता है जिससे भी आपको अफसोस होता है | इसी चीज का आपको संतुलन बनाकर रखना है |
इसे भी पढ़ें : शेयर मार्केट क्या है ?
आज हमने क्या सीखा ? Share Market Tips In Hindi
आज हमने सीखा कि –
- शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए सही ब्रोकर की जरूरत होती है जो सही जानकारी दे और साथ में हमसे एक्स्ट्रा अथवा हिडेन चार्ज न ले |
- शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले फंडामेंटल एनालिसिस करना बेहद जरूरी होता है जिससे हम सही कम्पनी में निवेश कर सके |
- अच्छी कंपनियों के शेयर सही प्राइस में खरीदे अगर शेयर का प्राइस ज्यादा है तो थोड़ा रूककर उसमे निवेश करें |
- कभी भी किसी एक कम्पनी में निवेश न करें, बल्कि अलग – अलग कंपनियों में निवेश करें |
- शेयर के उतार – चढ़ाव पर नजर रखें |
- शेयर मार्केट में हमेशा लॉन्ग टर्म में निवेश करना चाहिए |
- अगर लॉन्ग टर्म के लिए ज्यादा सुरक्षित स्टॉक चुनना हो तो हमें सेंसेक्स और निफ्टी में निवेश करना चाहिए |
- जिस कम्पनी के शेयर में सर्किट लगता हो उस कम्पनी में निवेश करने से बचना चाहिए |
- बाजार की आय पर निर्भर न रहें, अपनी एक अलग आय का स्रोत बनाये क्योकि बाजार अस्थिर होती है |
- बाजार के प्रति हमेशा जागरूक रहें |
- शुरुआत में अपनी बचत का कुछ हिस्सा ही निवेश करें जैसे 10 से 15% तक |
- ट्रेडिंग करना ज्यादा रिस्की होता है, इसलिए पहले इसे सीखकर फिर थोड़े से शुरुआत करें |
- ट्रेडिंग करते समय स्टॉप लोस जरूर लगाए |
- उधार लेकर कभी भी निवेश न करें, इससे आपको काफी दिक्कत हो सकती है |
- निवेश करने की सीमा कम से कम 5 से 10 साल के लिए चुने |
- मार्केट में निवेश के बाद धैर्य बनाये रखें, निवेश उतना ही करें जितना कि रिस्क ले सकें |
- अपने किसी दोस्त अथवा रिश्तेदार के कहने पर शेयर न खरीदें, इससे आपको नुकसान हो सकता है |
- शेयर चाहे प्रॉफिट में बेचें अथवा लोस में हमेशा संतुलन बनाकर रखें |
FAQ : Share Market Tips In Hindi
क्या शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए ?
जी, जरूर करना चाहिए क्योंकि शेयर मार्केट का रिटर्न सबसे अधिक होता है | अगर आपने सही शेयर को चुना है तो आपको प्रति वर्ष लगभग 12 से 18% या उससे अधिक का रिटर्न आराम से मिल सकता है जोकि बाकी जगह निवेश करने से कहीं बेहतर है |
क्या शेयर मार्केट से करोड़पति जा सकता है ?
इसमें कोई भी संदेह नही है कि शेयर मार्केट से करोड़पति नही बन सकते | शेयर मार्केट से करोड़पति जरूर बना जा सकता है अगर इसकी सही जानकरी हो | इसके 2 प्रमुख तरीके है –
- इंट्राडे अथवा ट्रेडिंग अच्छे से सीखकर बन सकते है और,
- अच्छी कम्पनी में लॉन्ग टर्म में निवेश करके बन सकते है |
शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें ?
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए एक अच्छे ब्रोकर की जरूरत होती है जिसके जरिये आपका डीमेट अकाउंट ओपन होता है, उसके बाद आप शेयर मार्केट में आसानी से निवेश कर सकते है |
क्या शेयर मार्केट में निवेश करना जरूरी होता है ?
शेयर मार्केट में निवेश करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि यहाँ रिटर्न मिलने की संभावना अधिक होती है, जैसे आपने शुरूआती दौर में 1000 रु लगाये तो आपके डूबेंगे तो सिर्फ एक हजार ही डूबेंगे या उससे भी कम लेकिन अगर आपने सही कम्पनी में रिसर्च करके निवेश किया है तो हो सकता है वो आपको 10000 या उससे भी ऊपर का रिटर्न दे सकते है | निवेश छोटा हो या बड़ा उतना ही करें जितने का आप जोखिम ले सकें |
निष्कर्ष : Share Market Tips In Hindi
शेयर मार्केट में घुसना आसान होता है मगर निकालना थोड़ा मुश्किल होता है ये रूल खासतौर पर ट्रेडिंग करने वालों पर ज्यादा लागू होता है क्योंकि इन्वेस्टमेंट करने वाले 5 से 10 साल के बाद अपना रिटर्न लेकर बाहर आ जाते है |
इसीलिए कहते है पहले मार्केट को सीखें, समझे फिर थोड़े से शुरुआत करें, एक ही बार में अपनी सारी पूंजी न लगाए |
दोस्तों Share Market Tips In Hindi के इस पोस्ट में हमने आपको काफी सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है, आशा करता हूँ इस पोस्ट से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा | निवेश की शुरुआत के लिए आपको हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं |
धन्यवाद |
Disclaimer : किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले उस कम्पनी का फंडामेंटल चेक करना और उस पर अच्छे से रिसर्च करना जरूरी होता है | इसलिए किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले उस पर रिसर्च जरूर करें अथवा अपने निजी एडवाइजर सलाह जरूर लें |