आज कौन सा शेयर खरीदें/ Best Stock for 2025 In Hindi.

Aaj Kaun Sa Share Kharide: शेयर मार्केट में जब कोई नया (beginner) निवेशक होता है तो उसके मन में ये सवाल जरूर आता है कि आज कौन सा शेयर खरीदे? यहाँ तक कि ये सवाल पुराने निवेशक के मन में जरूर आता है क्योंकि शेयर मार्केट से हर कोई पैसा बनाना चाहता है और उसके लिए सही कंपनी में निवेश यानि किसी अच्छे शेयर का चयन करना जरूरी होता है जिसमें की जोखिम कम हो, फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग हो और रिटर्न भी बेहतरीन मिल सके।

लेकिन अच्छी कंपनी के शेयर का तलाश कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो जाता है क्योंकि इसमें बहुत सी रिसर्च करनी पड़ती है। तो आज हम ऐसी 10 कंपनियों के शेयर के बारे में जानेंगे जिनमें रिस्क भी कम हो और आने वाले समय में मल्टीबैगर रिटर्न भी मिल सके। तो चलिए शुरू करते है और जानते है 2025 में कौन सा शेयर खरीदें –

आज कौन – सा शेयर खरीदे ?

इस पोस्ट में हम 10 विशेष कंपनियों के बारे में जानेंगे जो अच्छे शेयर है अभी तक अच्छा रिटर्न दिया है और आगे भी जबरदस्त रिटर्न देने की क्षमता रखते है लेकिन आपको एक बात हमेशा ध्यान में रखना है कि कभी भी किसी एक ही कंपनी में अपनी सारी पूंजी नहीं लगानी है। अपने पैसे को हमेशा Diversify करके ही लगाना है और इस पोस्ट को ध्यान से तथा अंत तक पढ़ना है। तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि आज किस शेयर में निवेश करें (Best stock for 2025 in Hindi) :-

1.Reliance Industries Ltd(रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड) :

10 best shares to buy today for long term में हमारा पहला शेयर है Reliance Industries Ltd है जो कि भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनियों में से एक है। ये कंपनी पूंजीकरण और रेवेन्यू के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना धीरूभाई अंबानी ने वर्ष 1958 में शुरू की थी जिसको आज के समय मुकेश अंबानी आगे बढ़ा रहे है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज पेट्रोकेमिकल, टेलीकॉम, रिटेल, हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में काम करती है। इसका मुख्यालय मुम्बई में स्थित है।

कंपनी अपने Revenue और Profit में लगातार Growth कर रही है। आइए Reliance Industries के Fundamental पर एक नजर डालते है –

CP1495 Rs
Market cap20,22,901 Cr
P/E Ratio (TTM)29
P/B Ratio2.40
ROE8.26%
EPS (TTM)51.47
Div Yield0.37%

2.Bharti Airtel Ltd(भारती एयरटेल लिमिटेड) :

हमारा अगला शेयर है Bharti Airtel जिसने लगातार बेहतरीन रिटर्न देकर अपने निवेशकों को काफी खुश करके रखा है। ये कंपनी मोबाइल नेटवर्क, ब्रॉडबैंड, डिजिटल टीवी और डिजिटल पेमेंट जैसी सेवाएं प्रदान करती है।

एयरटेल की सेवाएं भारत समेत 18 देशों में उपलब्ध है, जिनमें दक्षिण एशिया समेत अफ्रीका के देश शामिल है। कंपनी की स्थापना 7 जुलाई 1995 में सुनील मित्तल द्वारा की गई थी।

31 अक्टूबर 2002 को कंपनी का शेयर 10.23 रु पर ट्रेड कर रहा था आज इसका शेयर प्राइस 1921 रु पर ट्रेड कर रहा है। इस बीच कंपनी ने 15000% से ऊपर का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी अपने Profit और Revenue में लगातार Growth कर रही है।

CP1921 Rs
Market cap11,52,552 Cr
PE Ratio (TTM)32.66
PB Ratio9.64
ROE23.80%
EPS (TTM)58.85
Div Yield0.81%

3.State Bank Of India Ltd(स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड) :

Best future stocks to buy in india में हमारा अगला शेयर बैंकिंग से संबंधित है जिसका नाम State Bank Of India है और ये भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है। इस बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1955 ई को हुई थी और इसका मुख्यालय मुम्बई में स्थित है।

State Bank Of India मुख्य रूप से खाता खोलने, पूंजी जमा करने, ऋण लेनदेन करने, मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग और वित्तीय सलाह के लिए मुख्य रूप से जानी जाती है।

कंपनी ने पिछले 5 सालों में 300% का शानदार रिटर्न दिया है तथा Revenue, Profit, और Net Worth में हर साल जबर्दस्त रिटर्न देखने को मिल रहा है।

CP808 Rs
Market cap7,21556 Cr
PE Ratio (TTM)9.30
PB Ratio1.57
ROE16.87%
EPS (TTM)86.91
Div Yield1.97%

4.Tata Elexsi Ltd.(टाटा एलेक्सी लिमिटेड) :

Aaj kaun sa share kharide prediction के लिए अगला शेयर है Tata Group का बेहतरीन शेयर जिसने बीते कुछ सालों में जबर्दस्त रिटर्न दिया है नाम Tata Elexsi है। टाटा ग्रुप के इस शेयर ने शेयर मार्केट में धूम मचा रखा है। पिछले 5 सालों में इस कंपनी ने 600% से अधिक का रिटर्न दिया है।

Tata Elexsi दुनिया की एक बड़ी कंपनी है जो अलग-अलग क्षेत्रों में जैसे –

  • गाड़ियाँ (ऑटोमोटिव),
  • टीवी और रेडियो (प्रसारण),
  • मोबाइल और इंटरनेट (संचार),
  • अस्पताल (स्वास्थ्य सेवा) और यातायात (परिवहन) के लिए डिजाइन और तकनीक से जुड़ी सेवाएं देती है।

सरल भाषा में कहें तो यह कंपनी दूसरे बिज़नेस को उनकी चीजें बेहतर और आधुनिक बनाने में मदद करती है।

Tata Elexsi का शेयर प्राइस 13 जुलाई 2020 को 902 रु पर ट्रेड कर रहा था लेकिन 5 अगस्त 2022 को कंपनी का शेयर प्राइस 10,138 रु हो गया, इस बीच कंपनी ने अपने निवेशकों को 11 गुना से अधिक का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया। हालांकि पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिला है।

CP6066 Rs
Market cap37,790 Cr
PE Ratio (TTM)48
PB Ratio13
ROE27.45%
EPS (TTM)126
Div Yield1.24%

5.ITC Ltd.(आई टी सी लिमिटेड) :

10 best shares to buy today में अगला शेयर ITC LTD है जो खासकर Tabacco, Cigarette, Biscuit और Atta के उत्पादन के लिए जानी जाती है। ये कंपनी तंबाकू के अलावा खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ, कृषि उत्पादों का उत्पादन, स्टेशनरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है। इस कंपनी का आशीर्वाद आटा लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।

ये भारत की सबसे बड़ी तंबाकू और सिगरेट कंपनियों में से एक मानी जाती है। इस कंपनी की स्थापना सन् 1910 में की गई थी।

कंपनी का शेयर प्राइस अभी 416 रु के आसपास चल रहा है और कंपनी ने पिछले 5 सालों में 110% के लगभग रिटर्न दिया है जोकि मार्केट के हिसाब से थोड़ा सामान्य है, लेकिन ये कंपनी डिविडेंड देने के मामले में बहुत बेहतरीन है।

CP416 Rs
Market cap5,22,044 Cr
PE Ratio (TTM)15
PB Ratio7.45
ROE28.17%
EPS (TTM)27.76
Div Yield3.44%

6.Adani Power Ltd.(अडानी पावर लिमिटेड)

हमारा अगला शेयर है Adani Power Ltd जो कि अडानी ग्रुप का धमाकेदार शेयर है। कंपनी का फंडामेंटल अच्छा होने के कारण निवेशक इस कंपनी पर अधिक भरोसा जताते है और सही समय पर इन्वेस्ट करके प्रॉफिट भी बनाते है।

अडानी पावर भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर उत्पादक कंपनियों में से एक है जिसकी क्षमता लगभग 17,510 मेगावाट है। इसकी स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी और इसका आई पी ओ (IPO) वर्ष 2009 में आया था।

13 जुलाई 2020 को Adani Power के शेयर की कीमत 35 रु थी और आज कंपनी का शेयर 603 रु के आसपास पर ट्रेड कर रहा है।

CP603 Rs
Market cap2,32,978 Cr
PE Ratio (TTM)18
PB Ratio4.62
ROE22.96%
EPS (TTM)33.55
Div Yield0%

7.Vedanta Ltd.(वेदांता लिमिटेड):

2025 Ke liye best stock में निवेश के लिए अगला शेयर है Vedanta Ltd जो कि Metal, Power, Gas, Oil जैसे मल्टी सेक्टर में काम करती है। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने नेटवर्क को बड़ा किया है लेकिन कंपनी को कर्ज और कई लीगल इश्यू जैसे मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है। कंपनी की शुरुआत वर्ष 1979 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुम्बई में स्थित है।

कंपनी का शेयर प्राइस अभी 442 रु के आसपास चल रहा है और कंपनी ने 5 सालों में 300% का लगभग रिटर्न दिया है। ये कंपनी Dividend देने के लिए विशेष रूप से सबसे बेहतरीन कंपनी मानी जाती है।

CP442 Rs
Market cap1,43,074 Cr
PE Ratio (TTM)11.55
PB Ratio4.20
ROE36.37%
EPS (TTM)38.33
Div Yield9.83%

8.Wipro Ltd.(विप्रो लिमिटेड)

Future growth stocks के लिए अगला बेहतरीन शेयर है Wipro Ltd है जिसका पूरा नाम (Full Name) Western India Palm Refined Oils है। इसकी स्थापना 1945 ई में मुहम्मद प्रेम जी द्वारा की गई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरू (कर्नाटक) में है।

Wipro एक आईटी (IT) कंपनी है जो दुनियाभर के लोगों और कंपनियों को टेक्नोलॉजी (Technology) प्रदान करती है, जिसमें मुख्य रूप से Software Service, IT Consulting, Business Process Services, Cybersecurity के क्षेत्र में काम करती है।

Wipro की शुरुआत वनस्पति तेल बनाने से शुरू हुई थी लेकिन बाद में कंपनी ने IT सेक्टर में कदम रखा और आज ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी IT कंपनियों में से एक है। ये एक Bluechip कंपनी है जो NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज में Listed है।

Wipro का शेयर प्राइस वर्तमान समय में 258 रु के आसपास चल रहा है। कंपनी ने पिछले 5 सालों में 130% का रिटर्न दिया है लेकिन डिविडेंड यील्ड भी 2.32% का है।

CP258 Rs
Market cap2,70,501 Cr
PE Ratio (TTM)20.59
PB Ratio3.49
ROE15.95%
EPS (TTM)12.53
Div Yield2.32%

9.Apollo Tyres Ltd.(अपोलो टायर्स लिमिटेड):

Top 10 multibagger stocks for 2025 शेयर में हमारा अगला शेयर टायर सेक्टर से है जिसका नाम है अपोलो टायर (Apollo Tyre) और जिसने अभी तक इस सेक्टर में बेहतरीन रिटर्न दिया है। Apollo tyre कंपनी टायर बनाने वाली बहुत बड़ी भारतीय कंपनी है जो छोटे से लेकर बड़े वाहनों की टायर बनाती है, जैसे –

  • बाइक का टायर
  • कार का टायर
  • बस का टायर
  • ट्रक का टायर
  • ट्रैक्टर के टायर और अन्य बड़े वाहनों के टायर

Apollo के टायर भारत के अलावा भी कई अन्य देशों में बिकते है जिनमें यूरोप, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट शामिल है। इस कंपनी के कई देशों में ऑफिस और कंपनियाँ भी मौजूद है। कंपनी सस्ते से लेकर प्रीमियम क्वालिटी के टायर मैन्युफैक्चर करती है जिसपर लोग भरोसा करते है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1972 में हुई थी और इसका मुख्यालय गुरुग्राम (हरियाणा) में स्थित है।

इस टायर कंपनी ने पिछले 5 सालों में 300% का रिटर्न दिया है। कंपनी का 52 week high 584 है जबकि 52 week low 370 है।

CP458 Rs
Market cap29,135 Cr
PE Ratio (TTM)25.98
PB Ratio1.97
ROE8.42%
EPS (TTM)17.66
Div Yield1.09%

10.BSE Ltd. (बी एस ई लिमिटेड):

हमारा अगला शेयर बहुत ही जबर्दस्त है जिसपर लोग आंख बंद करके भरोसा करते है और इसने अपने निवेशकों को अभी तक बेहतरीन रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है और आगे भी अच्छे रिटर्न देने की क्षमता रखता है। इस कंपनी का नाम बी एस ई लिमिटेड (BSE Ltd) है।

BSE भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है जिसकी शुरुआत वर्ष 1875 में हुई थी। मार्केट खुलने वाले दिन में यहां पर हजारों कंपनियों के शेयर की खरीदारी और बिक्री होती है।BSE खुद भी स्टॉक मार्केट में रजिस्टर्ड है यानी आप भी BSE के शेयर को खरीद अथवा बेच सकते है।

रिटर्न के मामले में इस कंपनी ने मार्केट में तबाही मचा रखी है जहां कंपनी ने पिछले 1 साल में 200% के करीब रिटर्न दिया है वहीं पिछले 5 सालों में 4100% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर 13 जुलाई 2020 को 56 रु पर ट्रेड कर रहा था और आज के समय में कंपनी का शेयर 2,371 रु पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का 52 week high 3,030 है जबकि 52 week low 704 रु है।

CP2371 Rs
Market cap96,297 Cr
PE Ratio (TTM)72.62
PB Ratio21.77
ROE29.97%
EPS (TTM)32.65
Div Yield0.32%

निष्कर्ष (Aaj Kaun Sa Share Kharide) :

आज कौन – सा शेयर खरीदें के इस पोस्ट में हमने 10 ऐसे शेयर के नाम बताए और उनके बारे में जानकारी दी है जिनमें रिस्क कम है। आप इन शेयर को भविष्य के लिए खरीद सकते है और Long term में बेहतरीन रिटर्न पा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको अपनी रिसर्च अच्छे से करना जरूरी है।

यह भी जरूर पढ़ें :

FAQ’S (Aaj Kaun Sa Share Kharide) :

1. 2025 में कौन सा शेयर खरीदें ?

आज यानी 2025 में खरीदने के लिए बहुत सारे अच्छे शेयर है लेकिन ये कुछ ऐसे शेयर है जिन्हें खरीदकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है जिनमें ITC, Adani Power, Vedanta, Wipro और BSE मुख्य है।

2. लॉन्ग टर्म के लिए कौन सा शेयर खरीदें?

लॉन्ग टर्म के लिए आप Reliance Industries, Tata Elexsi, BSE, Apollo Tyres और Adani Power के शेयर्स खरीद सकते हैं जोकि लॉन्ग टर्म में बढ़िया रिटर्न दे सकते है।

3. शेयर कब खरीदना और बेचना चाहिए?

वॉरेन बफे के अनुसार जब मार्केट गिर रही हो और लोग डरे हुए हो तो शेयर खरीदने चाहिए और जब मार्केट ऊपर चढ़ रही हो तो थोड़ा इंतजार करना चाहिए। ये तरीका अपनाकर आप शेयर मार्केट से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

हमने इस पोस्ट में 10 शेयर्स के नाम और उनकी मुख्य जानकारी आसान शब्दों में समझाने का प्रयास किया है, उम्मीद है आपको जरूर अच्छे से समझ में आया होगा।

Disclaimer : यह निवेश की सलाह नहीं है, शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपनी खुद की रिसर्च जरूर करें या अपने निजी सलाहकार से सलाह लें।

Leave a Comment