दीवाली से पहले शेयर बाजार ने दिखाई तूफानी तेजी। जाने आज की खबर।

Share Market News Today: भारत के सबसे बड़े त्यौहार धनतेरस और दिवाली से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। आज सेंसेक्स और निफ्टी में दोनों में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। सेंसेक्स 862 अंक के जबर्दस्त तेजी के साथ 83,467.66 पर जा पहुंचा वही निफ्टी 261 अंकों के उछाल के साथ 25585.30 पर पहुंच गया।

इस महीने सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) दोनों में काफी तेजी देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स और निफ्टी की कंपनियों का हाल

आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में शामिल बहुत सी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सिर्फ 3 कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिला जिसमें Bharti Airtel, Infosys, Zomato शामिल है बाकी के सभी कंपनियों में तेजी देखने को मिली।

इसके अलावा निफ्टी 50 में सिर्फ 7 कंपनी Bharti Airtel, Infosys, Zomato, Jio Financial Services, SBI Life Insurance, HDFC Life Insurance, Shriram Finance की कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने मिली, बाकी की सभी कंपनियों में तेजी देखने को मिली।

16% तक बढ़ने वाले शेयर

आज Waaree Renewables के शेयर में 10.95% की तेजी देखी गई और BLS International Services के शेयर में 16.50% की शानदार तेजी देखी गई। इसके अलावा Nestle में 4.52% और Varun Beverages में 3.58% का उछाल देखा गया।

BSE के मार्केट कैप से बढ़ा फायदा

15 अक्टूबर को BSE का मार्केट कैप 463.78 लाख करोड़ रु था जो आज बढ़कर 466.89 लाख करोड़ रु हो गया। मतलब एक ही दिन में BSE में लगभग 3 लाख करोड़ रु का उछाल देखने को मिला जिससे निवेशकों की इन्वेस्टिंग में भी इजाफा देखने को मिला।

आज क्यों आई तेजी

एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्‍लोबल सेंटीमेंट भी चेंज होता हुआ दिखा, अमेरिकी फेड रेट में कटौती की भी उम्‍मीद बढ़ गई है।इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपया भी अच्‍छी ग्रोथ दिखा रहा है, जिस कारण भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखी गई।

Disclaimer:-

इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और जानकारी के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। यहाँ दी गई किसी भी खबर, आंकड़े या राय को निवेश सलाह (Investment Advice) के रूप में न लें। शेयर बाज़ार में निवेश जोखिम से जुड़ा होता है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श अवश्य करें। लेखक या वेबसाइट किसी भी लाभ या हानि के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगी।

Leave a Comment