Amir Kaise Bane : अमीर बनना हर किसी का सपना होता है। अमीर बनने के लिए हर कोई अलग अलग तरीके अपनाता है लेकिन अमीर हर इंसान नही बन पाता है। इसके पीछे बहुत सारे कारण हो सकते है। अमीर वही बनता है जो अमीर बनने के सपने देखता है और फिर बिना देरी किए समय रहते उसे पूरा करने की निरंतर कोशिश करता है जब तक की उसे सफलता न हासिल हो।
अमीर बनना इतना मुश्किल नहीं है जितना कि लोग समझते है और अमीर बनना उतना आसान भी नहीं जितना की लोग सोचते है क्योंकि अगर अमीर बनना इतना मुश्किल होता तो देश में इतने लोग अमीर नही होते और अमीर बनना आसान होता तो आज हर कोई अमीर ही होता ।
अब ऐसे में सवाल उठता है कि हम Amir Kaise Bane, अमीर बनने के मंत्र, जल्दी अमीर कैसे बने, रातो रात अमीर कैसे बने, इसके लिए हर कोई अपना अलग अलग तरीका अपनाता है। आज मैं इस पोस्ट में आपको अमीर बनने के वो सारे तरीके बताऊंगा जिससे आपका अमीर बनने का सपना पूरा हो सकता है बस आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है और इसे सही तरीके से फॉलो करना है।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है अमीर कैसे बने –
Amir kaise bane/अमीर कैसे बने ?
1. लक्ष्य निर्धारित करें :
किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। ऐसे ही अमीर बनने के लिए भी एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए क्योंकि जब तक इंसान का कोई लक्ष्य निर्धारित नही होता तब तक उसे सफलता नहीं मिलती।
जैसे आप अगले 5 सालों में 5 करोड़ की रकम चाहते है तो आपने अगले 5 सालों में 5 करोड़ रु हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया। इसके बाद आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए अपना 100% निरंतर देना पड़ेगा जिससे आपको सफलता मिलेगी और आप अमीर बन पाएंगे।
2. समय का सही उपयोग करें :
दुनिया की सबसे कीमती चीज समय है क्योंकि समय एक बार जाने के बाद कभी लौटकर वापस नहीं आता इसलिए समय को सबसे अधिक कीमती और बलवान माना गया है। अगर आप समय रहते सही समय पर सही कार्य करते है तो आप अपना हर काम आसानी से कर सकते है और अपने किसी भी सपने को पूरा कर सकते है।
लोग समय को बहुत ही आसानी से बर्बाद करते है और सोचते है अभी हमारे पास बहुत समय है लेकिन धीरे – धीरे उनका समय उनके हाथ से निकल जाता है और वो कुछ नही कर पाते है। इसलिए अमीर बनने के लिए समय की कद्र करें और समय का सही उपयोग करें।
3. किताबें पढ़ें :
अमीर बनने के लिए किताबों का बहुत बड़ा योगदान रहता है। किताब पढ़कर ही बहुत से लोग अमीर बने है। बचपन से ही हमारा लगाव किताबों से रहता है जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। किताब पढ़ने से याददाश्त बढ़ती है, बोलने की कला बेहतर होती है, ज्ञान बढ़ता है जिससे अमीर बनने में काफी मदद मिलती है।
रिच डैड पूअर डैड, थिंक एंड ग्रो रिच, जीरो टू वन जैसी कई किताबें पढ़कर लोगो ने अमीर बनने में सफलता पाई है। अमीर बनने के लिए हर इंसान को प्रतिदिन फाइनेंशियल बुक को लगभग 30 से 60 मिनट तक पढ़ना चाहिए।
4. रिस्क लेना सीखें:
अमीर बनना हर कोई चाहता है लेकिन रिस्क लेना कोई नही चाहता। अमीर बनने के लिए रिस्क भी लेना पड़ता है क्योंकि जब तक आप रिस्क नहीं लेंगे तब तक आपका अमीर बन पाना बेहद ही मुश्किल है।
रिस्क न लेने के कारण ही लोग नौकरी करना पसंद करते है जिससे अमीर बन पाना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि नौकरी से लोगों की जरूरतें ही मुश्किल से पूरी हो पाती है। लोग रिस्क न लेने के डर से अपना पैसा कहीं सही जगह इन्वेस्ट नही कर पाते जिससे वो पैसे से पैसा नही बना पाते। इसलिए अमीर बनने के लिए रिस्क लेना बेहद जरूरी है।
इसीलिए हर्षद मेहता का डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ कि “रिस्क है तो इश्क है“
5. निवेश करना शुरू करें:
निवेश की शुरुआत जितनी जल्दी हो सके शुरू कर देनी चाहिए। अक्सर लोग अपने छोटे मोटे खर्च को ध्यान नहीं देते जिससे वो बचत नही कर पाते और निवेश करने से वंचित रह जाते है।
निवेश करने से आपके धन में वृद्धि होती है और आपके पैसे की कीमत बढ़ती है। आप निवेश रियल स्टेट, स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, फिक्स डिपोजिट और गोल्ड जैसी कई जगहों पर निवेश कर सकते है जहां से आप कम समय में भी अमीर बन सकते है।
6. अच्छे दोस्त बनाएं:
कहते है अगर आप चार स्मोकिंग करने वाले दोस्त के साथ रहते है तो बहुत कम उम्मीद है कि आप भी स्मोकिंग करें लेकिन अगर आप अच्छे दोस्तों के साथ रहते है तो उसकी बहुत अधिक संभावना रहती है कि आप भी अमीर बन सकते है।
इसलिए हमेशा ऐसे दोस्त बनाओ जोकि –
- अमीर सोच रखते हो।
- ईमानदार हो।
- स्मोकिंग न करते हो।
- हमेशा पॉजिटिव सोच रखते हों।
- बुद्धिमान हो।
अच्छे दोस्त का होना भी अमीर बनने के लिए जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है।
7. बिजनेस करें:
बिजनेस एक ऐसा तरीका हैं जिससे कोई भी इंसान अमीर बन सकता है। बिजनेस में रिस्क होने के कारण बहुत कम लोग बिजनेस करना पसंद करते है लेकिन बिजनेस करने से आप अपने सपने पूरे कर सकते है और अपनी मनचाही लाइफ जी सकते है।
रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी जैसे बहुत से लोग आज बिजनेस करके महान उपलब्धियां हासिल की है। बिजनेस करने के लिए आपके पास कम से कम 5 वर्षो का टारगेट होना चाहिए क्योंकि बिजनेस को सफल होने में समय लगता है।
8. स्किल सीखें:
आज के समय में आपके पास कोई न कोई स्किल जरूर होनी चाहिए क्योंकि जिसके पास स्किल है वो अपनी स्किल के जरिए जरूर अमीर बन सकता है क्योंकि जिस इंसान के पास स्किल होती है उसे कभी खाली नही बैठना पड़ता वो अपनी स्किल को निखारता रहता है और पैसे बनाता रहता है।
अगर आपके पास स्किल है तो आज के समय में आप फ्रीलांसिंग के जरिए ऑनलाइन घर बैठे भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर, लैपटॉप अथवा एंड्रॉयड फोन होना चाहिए और आप घर बैठे आसानी से महीने के लाखों रु कमा सकते है।
9. कोशिश करते रहे:
लक्ष्य कोई भी हो उसे हासिल करने के लिए कोशिश हमेशा जारी रखनी चाहिए। शुरुआती दौर में लोग कोशिश तो करते है लेकिन कुछ समय बाद मेहनत करके छोड़ देते है जिससे उनका लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता है।
सेम फॉर्मूला रिच मैन बनने के लिए भी है। अगर आप रिच मैन बनना चाहते है तो आपको अपनी कोशिश निरंतर जारी रखनी चाहिए। इसीलिए कहते है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।
10. एसेट बढ़ाएं लायब्लिटीज कम करें:
सबसे पहले हम जानते है Asset and Liabilities क्या होता है (Asset meaning in hindi)। एसेट का मतलब होता है जहां से इनकम आने का सोर्स बनता है। इसके लिए आप निम्न काम कर सकते है जैसे –
- वाहन खरीदकर किराए पर दे सकते है।
- स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते है।
- मकान किराए पर दे सकते है।
इसी तरह से आप कई तरह के एसेट बना सकते है ।
एसेट को आप जितना बढ़ा सकते है बढ़ाओ लेकिन आपको लायब्लिटीज कम करना है जैसे –
- ब्याज पे कर्ज लेना बंद करें।
- किश्तों पे गाड़ी, मोबाइल अथवा कोई भी समान न लें।
- अगर छोटे घर से काम चल जाता है तो बड़े घर खरीदने की कोई जरूरत नहीं है।
इस तरह आप अपने एसेट और लायब्लिटीज़ को कम और ज्यादा कर सकते है।
11. पैसे से पैसा बनाएं:
पैसे को घर में रखना मतलब गरीबी को दावत देना क्योंकि पैसे घर में रहने से बढ़ते नही है बल्कि खर्च अलग से हो जाते है इसलिए पैसे से पैसा बनाने के लिए पैसे को काम पर लगा देना चाहिए। इसके लिए आप निम्न तरीके आजमा सकते है जैसे –
- पैसे को स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है।
- म्यूचुअल फंड में निवेश (SIP) शुरू कर सकते है।
- प्लॉट खरीदकर उसे महंगे दाम में बेच सकते है।
- गाडियां खरीदकर किराए पर दे सकते है।
- बिजनेस शुरू कर सकते है।
- पैसे ब्याज पर दे सकते है।
- एफ डी (FD) करा सकते है।
इस तरह पैसे से पैसा बनाने के लिए आप बहुत सारे विकल्प का यूज कर सकते है।
12. पेशंस बनाकर रखे:
बड़ी सफलता हासिल करने में समय लगता है इसलिए धैर्य बनाकर रखना बहुत जरूरी होता है इसीलिए कहते है मकान बनने में कम समय लगता है और साम्राज्य बनने में काफी वक्त लगता है । ठीक उसी प्रकार अमीर बनने में भी वक्त लगता है इसलिए पेशंस बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। अमीर बनने के लिए निरंतर काम करते रहे और धैर्य बनाएं रखे।
बिना पैसे के अमीर कैसे बने ?
Bina paise ke amir kaise bane : जब किसी किसी इंसान के पास पैसा नहीं होता तो दुनिया उसे गरीब आदमी के नाम से जानती है और गरीबी में जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल काम होता है इसलिए अमीर बनना जरूरी होता है, तो आइए जानते है बिना पैसे के अमीर कैसे बने-
- समय को मैनेज करना सीखें।
- बोलने की कला सीखें।
- बड़े लोगों को ध्यान से सुनना सीखें।
- लगातार काम करना सीखें।
- समय पर पहुंचना सीखें।
- ईमानदारी से काम करना सीखें।
- सोच समझकर फैसला लें।
- नेटवर्क बनाना सीखें।
- सबसे अच्छा व्यवहार बनाना सीखें।
- पैसों की बचत करना सीखें।
- फाइनेंस की किताबे पढ़ें।
- निवेश करना सीखें और उसकी शुरुआत करें।
- रिस्क लेना सीखें।
- स्किल सीखना शुरू करें, सीखने की कोई उम्र नहीं होती।
- अपनी आदतें सुधारें क्योंकि आपकी आदतों से आपके भविष्य का निर्माण होता है।
- खुद पर भरोसा रखें।
- गंदी आदतों से दूर रहें।
- हमेशा पॉजिटिव सोचें।
- खुद को हमेशा स्वस्थ रखें।
- अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर मेहनत करते रहें।
- बिजनेस की शुरुआत करें छोटा ही सही, क्योंकि कोई काम छोटा नही होता।
निष्कर्ष (Amir kaise bane) :
इस तरह आप इन तरीकों को फॉलो करते है तो आप जरूर अमीर बन सकते है। लेकिन आपको अमीर बनने के लिए निरंतर काम करना पड़ेगा क्योंकि कभी – कभी गुच्छे की आखिरी चाभी ताला खोल देती है। जब भी आप कोई नया काम शुरू करते है तो कठिनाइयां बहुत आती है लेकिन आपको उससे पीछे नही हटना है और अपनी सफलता को हासिल करना है।
इसको भी जरूर पढ़ें :
FAQs: (Amir kaise bane)
रातों रात अमीर बनना कहने के लिए आसान है लेकिन इसके लिए कई रातें मेहनत करनी पड़ती है तब जाके कहीं एक रात में सफलता मिलती है। इसलिए मेहनत करते रहिए वो भी रात आएगी जब आप रातों रात अमीर बन जायेंगे।
जल्दी अमीर बनने के लिए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है, प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर सकते है, बिजनेस शुरू कर सकते है। इस तरह के तरीके अपनाकर आप जल्दी अमीर सकते है।
कम उम्र में अमीर बनने के लिए आप अच्छे दोस्त बनाएं, अच्छी किताबें पढ़ें, शेयर मार्केट सीखकर उसमे इन्वेस्टिंग शुरू करें, समय का सही उपयोग करें, पैसे की बचत करना शुरू करें।
इस पोस्ट में हमने काफी सरल शब्दों में अमीर बनने के कुछ उपयोगी तरीके बताया है जिससे आपको अमीर बनने में सफलता मिल सकती है । आशा करता हूं इस पोस्ट में आपको Amir kaise bane की बहुत सारी जानकारी जरूर प्राप्त हुई होगी।