Business Ideas In Hindi : आज के मंहगाई के इस दौर में इन्वेस्टिंग और बिजनेस शुरू करना बहुत ही जरूरी हो गया है, जैसे जैसे महंगाई बढ़ती जा रही है वैसे वैसे लोगों की परेशानी भी बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में जरूरी होता है कि कुछ अपना काम शुरू किया जाए, क्योंकि अच्छी नौकरी मिलना मुश्किल हो गई है और छोटी मोटी नौकरी अथवा बेरोजगार घूमने से कुछ होने वाला है नही ।
हमारे देश में बहुत से लोग बिजनेस और इन्वेस्टमेंट करने से डरते हैं जबकि इन दोनो चीजों को हर इंसान को सीखना चाहिए। माना बिज़नेस शुरू करना थोड़ा मुश्किल काम है और इसमें रिस्क भी है लेकिन कुछ बड़ा करने के लिए रिस्क तो लेना ही पड़ता है।
अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो आपने जरूर बिज़नेस करने के बारे में सोचा होगा तो ये पोस्ट बिल्कुल आपके लिए है और हर उस इंसान के लिए है जो भविष्य में बिज़नेस करना चाहते है | सिर्फ नौकरी करने से इंसान कभी अमीर नही बनता है इसलिए नौकरी के साथ इन्वेस्टिंग और बिजनेस सीखना भी जरूरी हो जाता है।
दोस्तों आज हम Business Ideas In Hindi के इस पोस्ट में Business Ideas के बारे में बात करने वाले है, जिससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा । बस आपको हमारे साथ बने रहना है और बताये गए सारे स्टेप को फॉलो करना है | तो चलिए शुरू करते है –
बिजनेस क्यों जरूरी है ? (Business Ideas In Hindi)
कोई भी काम शुरू करने से पहले हमें सबसे ज्यादा ये जानना जरूरी होता है कि हम इस काम को शुरू क्यों कर रहे है और इसका रिजल्ट क्या हो सकता है। ठीक उसी तरह बिजनेस में भी ऐसा होता है कि हम ये बिजनेस क्यों शुरू कर रहे है, इससे हमें और हमारे कस्टमर को क्या फायदा हो सकता है।
दोस्तो बिजनेस का सिम्पल रूल होता है “लोगों की जरूरतें पूरी करो और पैसे कमाओ” अगर आपने इस चीज को सही से सीख लिया कि लोगों जरूरतें क्या है तो आपको बिजनेस में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता, बस लोगों की जरूरतें पूरी करते जाओ, पैसे कमाते जाओ और अपने बिजनेस को सफल बनाओ।
इसीलिए कहते है “बड़े नौकर बनने से अच्छा है, छोटे मालिक बनकर रहो” तो आज हम आगे इसी विषय पर बात करेंगे कि बिज़नेस की शुरुआत कैसे की जाए |
यह भी पढ़े : गांव में चलने वाले बिजनेस
बिज़नेस कैसे शुरू करें ?
जब भी आपके मन में बिज़नेस करने का विचार आता है उससे पहले एक सवाल आकर खड़ा हो जाता है कि बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें, बिज़नेस करके हर इंसान सफल होना चाहता है लेकिन अच्छी प्लानिंग और अच्छी रणनीत न होने से अक्सर लोगो को असफलता हाथ लगती है | ऐसे में जरूरी होता है कि बिज़नेस आइडियाज को अच्छी तरह समझ ले फिर बिज़नेस की शुरुआत करें | तो चलिए शुरू करते है –
बिज़नेस के बारे में सोचें :
बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको सोचना चाहिए कि कौन सा बिज़नेस करना है | जब तक आप किसी काम के बारे में सोचते नहीं तब तक उसे करते नहीं | जैसे आप रोज सुबह 6 बजे उठते है लेकिन अब आपको 5 बजे उठना है तो उसके लिए आपको पहले सोचना पड़ेगा कि कल से हमें 5 बजे उठना है, ठीक उसी प्रकार आपको बिजनेस के लिए भी सोचना है कि हमें अब ये अब ये बिजनेस शुरू करना है।
बिज़नेस प्लान तैयार करें :
आपने जिस बिज़नेस को करना पसंद किया है या आप जो भी बिज़नेस करने की सोच रहे है उसका प्लानिंग करना बहुत जरूरी है | क्योंकि कोई भी काम बिना प्लानिंग और बिना तैयारी के साथ करने से उसमे सफल होने के चांस बहुत कम हो जाते है | जैसे – बिज़नेस में कितना खर्च लगेगा, उससे प्रॉफिट कितना होगा, बिज़नेस का फ्यूचर कैसा रहेगा, कितने वर्कर लगेंगे, उनकी सैलरी क्या होगी और भी बहुत कुछ जरूरी होता है जिसका आपको पहले से ही प्लानिंग करना पड़ता है |
एक्सन लेना शुरू करे :
आपने बिज़नेस सोच लिया कौन सा करना है उसकी प्लानिंग कर ली अब जरूरत है उस पर एक्शन लेने की | जहाँ जाना है जल्दी जाओ, जिससे मिलना है जल्दी मिलो, देर मत करो, अपना सारा फोकस अपने बिज़नेस में लगा दो | जो सिर्फ सोचते ही रहते है वो जिन्दगी भर सोचते ही जाते है और जिन्हें कुछ करना होता है वो एक्शन लेकर काम को अंजाम देते है |
हार्ड वर्क शुरू करें :
शुरुवाती दौर में बिज़नेस थोडा ज्यादा हार्ड वर्क मांगता है इससे आपको घबराना नहीं है, लगा दो अपनी सारी एनर्जी अपने बिज़नेस को सफल बनाने में | अगले कुछ दिनों के लिए दुनिया को भूल जाओ सिर्फ बिज़नेस पर फोकस करो |
सही लोकेशन चुने :
बिज़नेस के लिए सही लोकेशन का चुनाव करना बहुत जरूरी है | पता करें कि उस लोकेशन के आसपास आपके प्रोडक्ट की डिमांड कितना होगी,
वहां की ट्रांसपोर्ट की सुविधा कैसी रहेगी, क्या उस लोकेशन पर किसी भी प्रकार की भविष्य में समस्या तो नही आयेगी आदि |
टीम तैयार करें :
बिज़नेस के लिए एक टीम का होना भी जरूरी है | कोई भी काम टीम के साथ मिलकर करने में काफी आसान हो जाता है | जब भी कोई नया काम करना हो या कोई समस्या हो तो आप उसको अपने टीम से राय ले सकते है, फिर आप उसपर अपना सही डिसीजन ले सकते है |
कॉम्पटीशन चेक करें :
आज के समय में कॉम्पटीशन आपको हर क्षेत्र में मिलेगा, इस लिए अपने बिज़नेस का कॉम्पटीशन चेक करना जरूरी है | मार्केट में आपको पता लगाने पड़ेगा कि आप जिस चीज का बिज़नेस करने जा रहे है उसका कॉम्पटीशन कौन से लेवल पर है |
उसी हिसाब से आपको तैयारी करनी होगी |
बिज़नेस का नाम दें :
कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले उसका नाम देना बहुत जरूरी है ताकि वो ब्रांड की पहचान बन सके | आज के समय में एप्पल और रोलेक्स जैसी कंपनियां अपने काम से ज्यादा अपने ब्रांड के नाम के लिए जानी जाती है |
शुरुआत आधे कैपिटल से करें :
माना आप किसी बिज़नेस की शुरुआत दस लाख रु से करना चाहते है तो उसकी शुरुआत आपको 5 लाख रु से करनी चाहिए ये 5 लाख रु आपको उस समय काम आएंगे जब आपका बिज़नेस लॉस में जा रहा होता है और आपको कैपिटल की जरूरत पड़ती है क्योंकि जरूरी नहीं कि बिज़नेस में शुरुआत से ही प्रॉफिट होना शुरू हो जाए | बिज़नेस में हमेशा आपके पास एडवांस कैपिटल का होना जरूरी होता है |
सस्ता और अच्छा प्रोडक्ट दें :
बढ़ती महंगाई के इस दौर में हर इंसान सस्ता और अच्छा प्रोडक्ट चाहता है और अगर आप बिज़नेस में नयी शुरुआत करने जा रहे है तो आपको ये काम जरूर करना पड़ सकता है क्योंकि मार्केट में आपके जैसा बहुत सारे प्रोडक्ट पहले से ही मौजूद है तो ग्राहकों को लुभाने के लिए आपको कुछ नया करना ही पड़ेगा | वर्ष 2016 में रिलायंस जिओ ने शुरुआत में अपने सिम टैरिफ के साथ फ्री में बाँटकर मार्केट बना ली इससे बहुत सी टेलिकॉम कंपनियों को भारी नुकसान हुआ हालाँकि मार्केट बनने के बाद में जिओ ने अपना टैरिफ प्लान भी बढ़ा दिए |
नेटवर्क बनाएं :
अपना एक बिज़नेस नेटवर्क जरूर बनाएं और अपने बिज़नेस को प्रमोट करें | आज के समय में अपने बिज़नेस को प्रमोट करना काफी आसान हो गया है आप अपने किसी भी बिज़नेस को सोशल नेटवर्क (जैसे – यू ट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि ) के जरिये आसानी के साथ प्रमोट कर सकते है | जिससे आप अपने बिज़नेस को लोगो तक जल्दी और आसानी के साथ पहुंचा सकते है |
ग्राहकों से अच्छा व्यवहार करें :
अगर बिज़नेस में सफलता पाना है तो ग्राहकों से अच्छा व्यवहार करना बहुत जरूरी है क्योंकि ग्राहकों को भगवान माना जाता है | ग्राहकों से हमेशा नम्रता के साथ बात करनी है अपने बिज़नेस से सम्बंधित उनकी हर जरूरतों को पूरा करना है | कोशिश करें कि अपने बिजनेस से संबंधित किसी भी प्रोडक्ट के लिए कोई भी कस्टमर खाली वापस न जाए ।
बिज़नेस को अपडेट रखें :
बिज़नेस को समय – समय पर अपडेट करते रहना बहुत जरूरी है | समय के हिसाब से अपडेट न होने के कारण नोकिया और राजदूत जैसी कंपनिया बिल्कुल दिवालिया हो गयी थी |
समय पर पहुंचना सीखें :
बिज़नेस में समय पर पहुंचना बहुत जरूरी होता है | जैसे आपने कोई डील फिक्स की है और आप वहां देरी से पहुचते है तो आपकी डील कैंसिल हो सकती है | देरी से पहुँचने के कारण आपका जो काम आज पूरा हो सकता था अधूरा ही छूट सकता है | इसलिए समय की कद्र करें और टाइम से पहुंचना शुरू करें |
बहाने बनाना बंद करें :
इस दुनिया में बहाने बनाकर आजतक कोई भी सफल नही हो पाया है इसलिए बहाना छोड़ो कमाना शुरू करो | बिज़नेस में किसी काम को करने के लिए ये नहीं हो सकता कि बजाय, ये कैसे करना है ” ये सोचना शुरू करें क्योकि जब आप ये सोचते है कि ये काम नहीं हो सकता तो आपका दिमाग उस काम के प्रति काम करना बंद कर देता है, वहीं जब आप ये सोचते है ये काम कैसे करना है तो आपका दिमाग रास्ते निकालना शुरू कर देता है |
ईमानदारी से बिज़नेस करें :
अपने काम और अपने बिज़नेस के प्रति हमेशा ईमानदारी बनाकर रखें | ईमानदारी से काम करके अपने कस्टमर और अपनी बिज़नेस टीम का दिल जीता जा सकता है जिससे आपके बिज़नेस में लोगों का भरोषा बढ़ेगा और आपका बिज़नेस भी ग्रो करेगा |
खुद पर कॉन्फिडेंस रखें :
खेल हो या बिज़नेस खुद पर कॉन्फिडेंस रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि बिना कॉन्फिडेंस किसी भी गोल को हासिल कर पाना मुश्किल है | जब इंसान को खुद पर विश्वाश होता है तो उसके लिए कोई भी लक्ष्य को हासिल करना आसान हो जाता है |
लोग क्या कहेंगे सोचना बंद करें :
“सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग” इस शब्द को सबसे पहले आपको अपने दिमाग से निकालकर फेंकना होगा | जैसे आप कोई काली रंग की गाड़ी खरीदते है तो लोग कहेंगे आपको लाल रंग की गाड़ी खरीदनी चाहिए थी या आपको ये नही वो गाड़ी खरीदनी चाहिए थी | ठीक इसी तरह जब आप कोई बिज़नेस शुरू करते है तो लोग कहेंगे आपको ये नहीं वो बिज़नेस करना चाहिए था| लोगों की बातों को न ध्यान देकर आपको अपने बिज़नेस पर फोकस करना चाहिए जिससे आपको सफलता मिलनी है |
किताबें पढ़ें :
किताबों से हम सबका सम्बन्ध बचपन से ही होता है ,जहाँ से हमें जीवन में आगे बढ़ने की शिक्षा मिलती है | इसलिए “रिच डैड पुअर डैड और थिंक एंड ग्रो रिच जैसी किताबे पढ़कर अपने बिज़नेस को आगे की ओर बढ़ा सकते है और फाइनेंसियल फ्रीडम भी हासिल कर सकते है | इसके अलावा बिज़नेस और फाइनेंस की काफी सारी किताबें ऑनलाइन भी मौजूद है जिसे खरीदकर आप इन्हें पढ़ सकते है |
फैसला सोच समझ कर लें :
बिजनेस में जल्दबाजी नाम की कोई चीज नहीं होती । इसलिए हमेशा किसी काम को करने से पहले उसके बारे में सोचना और समझना जरूरी होता है। जैसे कोई प्रोडक्ट आप मार्केट में लाना चाहते है तो उसके बारे में सोचना समझना जरूरी होता है कि इसका रिजल्ट क्या आएगा ।
धैर्य बनाये रखें :
खासकर बिज़नेस और इन्वेस्टिंग दोनों में पेसेंस बनाकर रखना बेहद जरूरी होता है | जिस प्रकार इन्वेस्टिंग के लिए 5 से 20 साल तक का समय चाहिए ठीक उसी प्रकार बिज़नेस के लिए भी कम से कम 3 से लेकर 5 साल का समय चाहिए
होता है | इस बीच आपको मेहनत करनी है और धैर्य बनाये रखना है | बिजनेस में उतार – चढ़ाव लगा रहता है बिल्कुल शेयर मार्केट की तरह ।
इन सारे तरीके को अपनाकर आप अपने किसी भी बिज़नेस को बहुत ऊंचाई तक ले जा सकते है | बिज़नेस में पहला कदम उठाना बहुत बड़ा लगता है लेकिन आपके दिमाग, मेहनत और लगन के आगे सब छोटा लगने लगता है | आप भी बिज़नेस प्लान तैयार करके अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है, शुरुआत भले ही थोड़े से ही क्यों न हो क्योंकि कोई भी काम छोटा नही होता है।
FAQ : Business Ideas In Hindi
बिज़नेस के लिए कितना पैसा चाहिए ?
ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का बिज़नेस करना चाहते है, स्मॉल बिज़नेस करने के लिए आप 50000 रूपये से भी शुरुआत कर सकते है , लेकिन पैसे के अलावा मेहनत भी जरूरी है |
क्या बिज़नेस में हर कोई सफल होता है ?
जरूरी नहीं कि बिज़नेस में हर कोई सफल हो, बिज़नेस हमेशा कैपिटल के साथ मेहनत, लगन, धैर्य, ईमानदारी और खुद को अपडेट करने को मांगता है | बाकी चीजें ऊपर लेख में बताई गयी है, जो इन चीजो को करने में सक्षम होता है वो बिज़नेस में एक दिन जरूर कामयाब होता है |
क्या बिज़नेस हर कोई कर सकता है ?
जी बिल्कुल कर सकता है| बिज़नेस करना एक रिस्क का काम है, अगर आपको भी रिस्क लेना पसंद है तो आप भी बिज़नेस शुरू कर सकते है लेकिन बिज़नेस सफल होने के बाद आपको लाइफ में किसी भी चीज की कोई भी कमी नहीं होगी |
धन्यवाद।।
निष्कर्ष : (Business Ideas In Hindi) : इस ब्लॉग पोस्ट में हमने बिजनेस से संबंधित कुछ जानकारियां आसान शब्दों में आपसे साझा की है, आशा करता हूं इससे आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा ।