Crorepati Kaise Bane : आज के समय में करोड़पति हर कोई बनना चाहता है लेकिन उसका तरीका हर किसी को नही मालूम होता। जब भी कभी हमें करोड़पति शब्द सुनने को मिलता है तो कही न कहीं बड़ी गाड़ी, बंगला, कई अंको का बैंक बैलेंस, जैसी सुख सुविधाएं और बहुत सी चीजें हमारे दिलो दिमाग में आने लगती है जिससे हर किसी को करोड़पति बनने का मन होता है। करोड़पति बनना न ही बहुत कठिन काम है और न ही बहुत आसान काम है। क्योंकि इस दुनिया में बहुत से लोग करोड़पति है और बहुत से लोग बिल्कुल गरीब है। तो ऐसे में एक सवाल आता है कि हम Crorepati Kaise Bane
आज मैं आपको करोड़पति बनने के वो सारे राज बताऊंगा जिसे फॉलो करके आप भी करोड़पति बन सकते है। बस आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है और बताए गए तरीकों को पूरे दृढ़ संकल्प के साथ फॉलो करना है। तो चलिए शुरू करते है और जानते है Crorepati kaise bane –
करोड़पति कैसे बने ?
Crorepati Kaise Bane : करोड़पति कोई भी इंसान बन सकता है इसके लिए आपको कड़ी मेहनत के साथ सही दिशा में निरंतर काम करने की जरूरत होती है क्योंकि निरंतर काम करने से कोई भी लक्ष्य प्राप्त हो सकता है। करोड़पति बनने के लिए कुछ तरीके है जिन्हे फॉलो करके आप आसानी के साथ करोड़पति बन सकते है। तो आइए देखते है करोड़पति कैसे बने –
1.सोंच हमेशा बड़ी रखें :
कहते है इंसान जो कुछ सोंच सकता है वह उसे कर भी सकता है। इसलिए करोड़पति बनने के लिए सबसे पहले अपने माइंडसेट को बदलना होगा। हमेशा बड़ी सोंच रखना होगा बिल्कुल करोड़पति वाली जैसे की वो लोग सोचते है। अगर आप छोटी सोंच रखते है तो जाहिर सी बात है कि आप करोड़पति नही बन सकते क्योंकि इसके लिए आपको पहले से ही खुद को फील कराना होगा कि आप करोड़पति हैं। इसीलिए कहा जाता है कि –
“छोटी सोच और पैर की मोच , इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती”
इसीलिए अपनी सोंच बदलें और हमेशा बड़ा और पॉजिटिव सोचें ताकि कुछ बड़ा कर सकें जिससे आप अपना करोड़पति बनने का सपना पूरा सकें।
2.समय निर्धारित करें :
जब आप कोई भी टारगेट एक निश्चित समय के लिए रखते हैं तो उसे उसी समय तक पूरा करने के लिए आप अपना बेस्ट देने की कोशिश भी करते है जिससे वह काम उस समय तक पूरा हो सके। ठीक यही फॉर्मूला करोड़पति बनने के लिए भी लागू होता है। इसके लिए आपको एक निश्चित समय देना पड़ेगा कि इतने दिनों अथवा इतने समय के अंदर हमको करोड़पति की लिस्ट में आना है।
इसके लिए आप अपने इस गोल को किसी कागज के पन्नो पर लिख सकते हैं और दिन में 2 से 3 बार इसे जोर से पढ़ सकते है। इससे आपके अंदर करोड़पति बनने की भावना हमेशा जागृत रहेगी और आपको एक अच्छी ऊर्जा प्रदान होगी। इसके साथ समय का दुर्पयोग करने की बजाय इसका सद्उपयोग करें।
3.फाइनेंशियल बुक पढ़ें :
हमारे देश में एक सबसे बड़ी समस्या है कि स्कूल कॉलेजों में लगभग हर तरह के सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं लेकिन फाइनेंशियल से संबंधित कोई भी सब्जेक्ट नही पढ़ाया जाता है जिसके कारण शुरुआत से ही बच्चो को कोई भी फाइनेंशियल शिक्षा नही मिल पाती। इसलिए बहुत से लोग नौकरी, बिजनेस या कोई दूसरा काम करके भी अगर पैसा बना भी लेते है तो उसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते जिससे उनके पैसे का ग्रोथ नही हो पाता और वो कहीं न कहीं करोड़पति बनने से वंचित रह जाते है।
फाइनेंशियल बुक पढ़ने से आपको वो सारी चीजें सीखने को मिलती है जो हर इंसान को जानना जरूरी होता है। इसके लिए आप इन किताबों से शुरुआत कर सकते है –
- रिच डैड पूअर डैड
- थिंक एंड ग्रो रिच
- जीरो टू वन
- द साइक्लोजी ऑफ मनी
- द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर
इन किताबों को पढ़कर आप अपने फाइनेंशियल फंडामेंटल को मजबूत बना सकते है इससे आपको अपने पैसे को इन्वेस्ट और मैनेज करने में आसानी होगी जिससे आप करोड़पति आसानी से बन सकते है।
4.इंटरनेट का सही इस्तेमाल करें :
बढ़ती टेक्नॉल्जी की इस दुनिया में बहुत से लोग इंटरनेट का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते है । वो अपना कीमती समय वीडियो देखने में, रील्स देखने में, ऑनलाइन गेम खेलने में या स्पोर्ट्स देखने में ही बीता देते है। शायद उन्हें ये नही पता होता कि इंटरनेट का सही इस्तेमाल कैसे करें। आज के समय में इंटरनेट का सही इस्तेमाल करके लोग महीने का लाखों, करोड़ों रु बना रहे है।
कोई यू ट्यूब वीडियो बनाके, कोई ब्लॉगिंग करके, कोई फ्रीलांसिंग करके, कोई अपना कोर्स सेल करके तो कोई अपना बिजनेस प्रमोट करके मतलब इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने वाले लोग कुछ न कुछ करके महीने का अच्छा पैसा बना रहे हैं लेकिन बहुत से लोग इसका सिर्फ गलत इस्तेमाल करते है और अपना समय बर्बाद करते है। इसीलिए इंटरनेट का सही इस्तेमाल करें जिससे आप भी इसका फायदा उठा सकें और करोड़पति बन सकें।
5.इन्वेस्टिंग शुरू करें :
जब कभी इन्वेस्टिंग करने की बात आती है तो हर किसी का एक सवाल होता है इन्वेस्टिंग कहां करें जिससे हमारा पैसा भी सेफ रहे और हमे अच्छा रिटर्न भी मिल सके। इनवेस्टिंग में रिस्क होने के कारण बहुत से लोग इन्वेस्टिंग करने से डरते है क्योंकि उनको लगता है की उनका सारा पैसा डूब जायेगा जबकि अगर आप सही सूझबूझ के साथ इन्वेस्टिंग करते है तो आपके रिस्क होने खतरा बिल्कुल ही कम हो जाता है। इसके लिए आप निम्न जगहों पर इन्वेस्ट कर सकते है जैसे –
- शेयर मार्केट
- म्यूचुअल फंड
- रीयल स्टेट
- गोल्ड
- एफ डी (Fix Diposit)
ये ऐसी जगह है जहां आप इन्वेस्ट करके अपने पैसे को बढ़ा सकते है और अपने करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते है।
6. बचत करना सीखें :
अपनी कमाई का एक हिस्सा मतलब कम से कम 10% की बचत जरूर करें। अक्सर लोग अपनी कमाई का सारा पैसा अपने शौक और अपनी जरूरतों में खर्च कर देते है जिसके कारण वो अपनी सेविंग बिल्कुल भी नही कर पाते और उनकी लाइफ में ग्रोथ न के बराबर होता है।
“वो चीजें कभी न खरीदें जिसकी आपको जरूरत नहीं है, वरना हो सकता है कल आपको अपनी जरूरत की चीज बेचने पड़े”।
Crorepati Kaise Bane
अपने छोटे – बड़े खर्चे को एक कॉपी में लिखना शुरू करें जिससे आपको ये अंदाजा लग सके कि आप एक दिन अथवा महीने में कितने पैसे एक्स्ट्रा या फिजूल में खर्च कर रहे है। जो पैसे फिजूल के खर्च हो रहे हैं उन्हें बंद करें और अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करें जिससे आपके पैसे का ग्रोथ हो सके।
7.SIP शुरू करें :
अगर आप अपना पैसा बैंक में रखते है तो वो बढ़ने के बजाय घटना स्टार्ट हो जाता है क्योंकि इनफ्लेशन (मंहगाई) हर साल लगभग 6 से 8% तक बढ़ती है और आपकी बैंक मुश्किल से 3 से 4% का रिटर्न देती है जिससे आपका पैसा बढ़ने के बजाय कम हो जाता है। इसलिए जितनी जल्दी आप SIP शुरू करते है उतना ही जल्दी आपका करोड़पति बनने का सपना पूरा हो सकता है क्योंकि म्यूचुअल फंड की SIP में आपका पैसा कंपाउंडिंग होता है मतलब आपके पैसे के ब्याज का भी ब्याज मिलता है जिससे आपका पैसा बहुत जल्दी ग्रोथ करता है। आइए एक झलक देखते है कि SIP करने पर कितना पैसा बन सकता है –
माना आप हर महीने 8000 रु की SIP शुरू करते है तो आप अगले 20 साल में 19 लाख 20 हजार रु इन्वेस्ट करेंगे जिसका रिटर्न आपको 15% के हिसाब से 1 करोड़ 2 लाख 7 हजार 6 सौ 40 (1,02,07,640) रु होगा ये आपकी वेल्थ गेन है जबकि आपका सम्पूर्ण रिटर्न 1 करोड़ 21 लाख 27 हजार 6 सौ 40 रु (1,21,27,640) होगा। इसीलिए SIP जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी शुरू कर देनी चाहिए।
8.बिजनेस की शुरुआत करें :
कमाई का सबसे बढ़िया जरिया बिजनेस होता है जिससे लोग करोड़पति बनकर अपनी लाइफ को बेहतरीन तरीके से जीते है। लेकिन बिजनेस में सफल होना इतना आसान नहीं होता। इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ निरंतर काम करने की आवश्यकता होती है। बिजनेस करके आप अपनी हर जरूरतें और शौक पूरे कर सकते हैं।
कभी भी बिजनेस की शुरुआत करें तो उसका कंप्टीशन जरूर चेक करें। लोगों की जरूरतें पूरा करें और अपने कस्टमर से अच्छा व्यवहार करें। बिजनेस को सफल होने में कम से कम 5 साल लगते है इसलिए धैर्य बनाए रखें और निरंतर काम करते रहें। एक बार अगर आप बिजनेस में सफल हो जाते हैं तो करोड़पति क्या अरबपति भी बन सकते है।
9.रिस्क लें :
हर्षद मेहता के डायलॉग के अनुसार “रिस्क है तो इश्क है” बिल्कुल सत्य है जब तक आप रिस्क नहीं लेते तब तक आपका सफल होना मुश्किल है। आदमी अक्सर हर फील्ड में रिस्क ले लेता है लेकिन पैसों के मामले में रिस्क लेना बहुत ही कम पसंद करता है। इसी के कारण इंसान नौकरी करना ज्यादा पसंद करता है। आप अपने कुछ पैसे को रिस्क पर लगाकर अपना काम शुरू कर सकते है, निवेश करना शुरू कर सकते है, जिससे आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ सकें।
रिस्क न लेने का सबसे मेन रीजन है फेलियर का डर होना। जैसे आपने किसी इन्वेस्टिंग लाइन में अपना पैसा इन्वेस्ट किया और उसका रिटर्न सही नही मिला तो उसके बाद क्या होगा ? यही सोचकर आदमी रिस्क नहीं लेता, लेकिन आदमी शायद भूल जाता है कि फेलियर मतलब हार नही होता बल्कि उससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसके बाद आपको एक बार फिर से शुरुआत करनी पड़ेगी। एडिशन ने हजारों बार प्रयास किया था तब जाकर कहीं बल्ब का अविष्कार किया था। अगर आप किसी फील्ड में फेल हो भी हो जाते हैं तो आपको भी फिर से शुरुआत करनी होगी क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य (0) से नही अनुभव से होगी।
10.एसेट बनाएं :
जब एक आम इंसान के पास पैसे आना शुरू हो जाता है तो वो एसेट की ओर न ध्यान देके बल्कि लायब्लिटीज़ को बढ़ाना शुरू कर देता है जो उसके करोड़पति न बनने का मेन रीजन होता है। आपको हमेशा लायब्लिटीज़ कम करना होता है जैसे –
- आपकी सैलरी अगर 25 हजार रु है तो आपको 50 हजार का फोन जैसी चीजें नही लेना चाहिए।
- आपको EMI पर कोई भी समान नहीं लेना है।
- आपको ब्याज पर कर्ज नहीं लेना है।
- क्रेडिट कार्ड का यूज बहुत सावधानी से करना है या बिल्कुल भी नही करना है।
- अगर आप किराए के घर में रहते है जिसमे आप 2 कमरे में रह सकते है तो 5 कमरों घर नही लेना है।
दिखावे के चक्कर में लोग लायब्लिटीज़ इकठ्ठा कर लेते है जिससे उनके पैसे की ग्रोथ खत्म सी हो जाती है। बल्कि इसकी जगह अगर आप एसेट बनाते है तो आपको अपनी लाइफ में सफल बनने में बहुत मदद मिल सकती है जैसे –
- शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है।
- कमरे किराए पर दे सकते है।
- प्लॉट खरीद सकते है।
- गाडियां खरीदकर किराए पर दे सकते है।
- एफडी करा सकते है।
इस तरह आप जितना एसेट बनाएंगे उतना ही जल्दी आपका करोड़पति बनने का सफर तय हो पाएगा।
निष्कर्ष : Crorepati Kaise Bane
ऊपर बताई गई चीजों को फॉलो करने के बाद आप भी करोड़पति बन सकते है। इन सब चीजों को करने के बाद आपको एक सबसे बड़ी चीज की जरूरत पड़ेगी जिसे धैर्य कहते है। अगर आपके पास निरंतर काम करने की छमता और आपके पास धैर्य है तो आप कोई लक्ष्य हासिल कर सकते है। जिस दिन आपने करोड़पति बनने के लिए सोंच लिया और मन से लग गए उस दिन से आपका करोड़पति बनना तय है।
यह भी जरूर पढ़ें :
FAQs : Crorepati Kaise Bane
रातो रात करोड़पति बनने के लिए आपको बिजनेस शुरू करना पड़ेगा, उसके बाद उसमे लगातार मेहनत और समय देना पड़ेगा उसके बाद एक रात ऐसी भी आएगी जब आप रातो रात करोड़पति बन जायेंगे।
1 घंटे में करोड़पति आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके बन सकते है क्योंकि वहां लोग एक आधे घंटे में भी ट्रेड करके करोड़ों रु बना लेते है। लेकिन इसके लिए आपको ट्रेडिंग करना अच्छे तरीके से आना चाहिए क्योंकि यहां आपके पैसे डूब भी सकते है। इसलिए इसको सबसे पहले अच्छी तरह से सीखना जरूरी है।
1 मिनट में करोड़पति बनना आसान नहीं होता ऐसा सिर्फ सट्टा खेलने में हो सकता है लेकिन वहां भी ये सुनिश्चित नही होता की आप करोड़पति बन ही जायेंगे। ये भी आपके किस्मत के ऊपर निर्भर करता है। हालांकि सट्टा खेलना अच्छा नहीं होता।
उम्मीद है आपको इस पोस्ट से बहुत कुछ जरूर सीखने को मिला होगा, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनो के साथ जरूर शेयर करें |
धन्यवाद ||
bahut badhiya content hai puri jankari aapko yaha milegi
Apka bahut bahut dhanyawad…
Main bhi bahut Garib Parivar se long Karta Hun ki main bhi bahut Paisa kamao ki mera Parivar bahut Garib hai ek main Chhota Parivar hun mera Ghar dwar pura doob Gaya Pani mein isliye main bhi kuchh job khojna chahta hun ki bahut Paisa kamao Ghar banaun
Apne apna keemti time hamari post par Diya iske liye apko Dil se dhanywaad, aap online Kam karna sikhiye aap jaroor safal honge, hamari duwaye aapke sath hai.. Thank you