ग्रोमो ऐप क्या है ? ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाएँ ?

Gromo app kya hai : दोस्तों आपने अक्सर ग्रोमो ऐप के बारे में जरूर सुना होगा कि लोग ग्रोमो ऐप से महीने का लाखों रु कमा रहे है | आज के समय में आपको ग्रोमो ऐप से सम्बंधित ढेर सारी वीडियो, ब्लॉग पोस्ट व ऐड भी देखने मिल जायेंगी जिसमे बताया जाता है कि इससे आप लाइफ टाइम अर्निंग कर सकते है | क्या हम सच में ग्रोमो ऐप से पैसे कमा सकते है ? क्या ग्रोमो ऐप से हम महीने का लाख रु कमा सकते है ?

आज हम आपसे इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी देंगे कि ग्रोमो ऐप क्या है ? ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाएं ? और क्या हम ग्रोमो ऐप से लाइफ टाइम अर्निंग कर सकते है ? इससे सम्बंधित ढेर सारी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको देने वाले है | तो चलिए शुरू करते है ( Gromo App Kya Hai ) –

ग्रोमो ऐप क्या है ? What Is Gromo App In Hindi

Gromo App Kya Hota Hai : ग्रोमो ऐप एक फाइनेंशियल ऐप है जो फाइनेंशियल प्रोडक्ट को सेलिंग कराता है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप किसी को सेविंग अकाउंट, क्रेडिड कार्ड, डीमेट अकाउंट, पर्सनल लोन, इंस्टेंट लोन जैसे कई सारे फाइनेंसियल प्रोडक्ट सेल कर सकते है | जिसके बदले ग्रोमो ऐप आपको 250 से लेकर 2300 रू तक प्रत्येक प्रोडक्ट सेल पर कैश के रूप में बोनस देता है।

हर प्रोडक्ट का सेलिंग ऑफर प्राइस अलग – अलग होता है जैसे अगर आप डीमेट अकाउंट सेल करते है तो आपको 250 रु से लेकर 1000 रु तक मिल सकते है और अगर आप क्रेडिट कार्ड सेल करते है तो आपको 1700 रु लगाकर 2300 रु तक मिल सकते है | इसी तरह आप कई सारे फाइनेंस से सम्बंधित प्रोडक्ट सेल कर सकते है | हालाँकि ऑफर समय – समय थोड़े – बहुत चेंज होते रहते है |

इस कंपनी का मेन उद्देश्य है फाइनेंशियल प्रोडक्ट को प्रमोट करना। इस ऐप का इस्तेमाल करके आज के समय में लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे है। ये बिल्कुल फ्री ऐप है, इसके लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज नहीं पे करना पड़ता।

ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाएं ?

Gromo App Se Paisa Kaise Kamaye : ग्रोमो ऐप के जरिये आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है, जिसमे सबसे बेस्ट है फाइनेंस प्रोडक्ट को सेल करके और ग्रोमो ऐप को रेफेर करके | इस ऐप में आप जितने फाइनेंस प्रोडक्ट रेफर करेंगे उतना ही पैसा कमा पाएंगे |

इस ऐप से आप महीने का लाखों रू भी कमा सकते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप मेहनत कितना करते है। ग्रोमो ऐप पर आप जितना प्रोडक्ट सेल करेंगे उतना ही पैसा कमायेंगे, तो आइए देखते है ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाएं जाते है –

फाइनेंस प्रोडक्ट सेल करके

सबसे ज्यादा और सबसे जल्दी आप फाइनेंस प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकते है | यहाँ आप फाइनेंस से सम्बंधित कई सारे प्रोडक्ट सेल कर सकते है | ग्रोमो ऐप पर कौन सा फाइनेंस प्रोडक्ट सेल करने पर कितना पैसा मिलता है आइये देखते है –

प्रोडक्टअर्निंग
डीमेट अकाउंट पर250 से 1000 रू तक
सेविंग अकाउंट पर150 से 1000 रू तक
क्रेडिट कार्ड पर1700 से 2300 रू तक
पर्सनल लोन पर2.5% से 4% तक या 3500 रु तक
सब्सक्रिप्सन पर200 रु तक
इन्वेस्टमेंट पर200 से 1200 रू तक
इंस्टेंट लोन पर2.5% से 4% तक या 550 रु तक
क्रेडिट लाइन3% तक या 100 रु 1400 रु तक
यू. पी. आई85 रु तक
इन सभी प्रोडक्ट के ऑफ़र समय – समय पर चेंज होते रहते है | इन फाइनेंशियल प्रोडक्ट को सेल करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

ग्रोमो ऐप को रेफर करके

रेफर और अर्न के मामले में ग्रोमो ऐप काफी शानदार है, इस ऐप को रेफर करके आप लाइफ टाइम अर्निग कर सकते है। तो चलिए देखते है कि ग्रोमो ऐप को रेफेर करके पैसे कैसे कमाएं ?

जैसे ही आप किसी को ग्रोमो ऐप रेफर करते है तो उसकी KYC कम्पलीट होने के बाद उसके पहले सेल पर आपको 100 रू + 5% कमीशन + 200 कॉइन मिल जाता है, बाकी 2, 3, 4, सेल पर 5% कमीशन और 200 कॉइन प्रत्येक सेल पर प्राप्त होता है, इसके साथ 5 वीं सेल पर 1000 रू का बोनस और 5% कमीशन + 200 कॉइन प्राप्त होगा।

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि आप जिस व्यक्ति को इसे रेफर करेंगे और वो जितना सेल करेगा उसका 5% कमीशन आपको लाइफटाइम मिलता रहेगा। अगर आप ये 4NBR8221 रेफरल कोड यूज करते है तो आपको तीसरी सेल पर 250 रू का बोनस एक्स्ट्रा प्राप्त होगा।

कॉइन के जरिए

ग्रोमो ऐप ने अभी अपडेट निकाला है जिसमें लोगों को सेल्स और रेफेर के साथ कॉइन के जरिये भी कमाने का मौका दिया है | तो आइये देखते है कि ग्रोमो कॉइन क्या होता है ? ग्रोमो कॉइन कैसे मिलता है और ग्रोमो कॉइन का यूज़ कैसे करें ?

अभी ग्रोमो कम्पनी ने ग्रोमो यूजर को कॉइन के जरिये अर्निंग का मौका दिया है, जिसमे आप डेली बेसिस पर ढेर सारी कॉइन प्राप्त कर सकते है | इस कॉइन को कम्पनी ने ग्रोमो यूजर को बोनस के रूप में दिया है | ये बोनस अभी प्रत्येक यूजर को दिया जा रहा है |

ग्रोमो कॉइन कैसे मिलता है : जब भी आप ग्रोमो ऐप को दिन में पहली बार ओपन करते है तो आपको तुरंत 50 ग्रोमो कॉइन प्राप्त होता है और हफ्ते के सातवें दिन 250 कॉइन एक्स्ट्रा प्राप्त होता है | इसके अलावा जब भी आप कोई प्रोडक्ट सेल करते है तो भी आपको प्रत्येक सेल पर ग्रोमो कॉइन प्राप्त होता है जैसे अगर आप कोई क्रेडिट कार्ड सेल करते है तो आपको प्रत्येक सेल पर 1700 कॉइन से लेकर 2300 कॉइन तक प्राप्त होता है, हालाँकि ये कॉइन कितना मिलेगा ये अलग – अलग प्रोडक्ट के ऊपर डिपेंड करता है|

इसके अलावा ग्रोमो ने स्पिन गेम भी दे रखा है जिसे खेलकर आप कॉइन के साथ – साथ कैश भी जीत सकते है | इस तरह अलग – अलग तरीको का इस्तेमाल करके आप ग्रोमो से कॉइन प्राप्त कर सकते है |

ग्रोमो कॉइन का रेट क्या है : अब हम जानते है कि ग्रोमो कॉइन का रेट क्या है मतलब 1 रु कमाने के लिए हमें कितने कॉइन की जरूरत होगी तो हम आपको बता दे 50 ग्रोमो कॉइन = 1 रु होता है |

मतलब अगर हम 500 कॉइन यूज़ करते है तो हमें 10 रु प्राप्त होता है इसी तरह 100 रु कमाने के लिए आपको 5000 कॉइन का यूज़ करना पड़ता है |

ग्रोमो कॉइन का यूज़ कैसे करते है : अब हम सबसे जरूरी पॉइंट पर आते है कि ग्रोमो कॉइन का इस्तेमाल हम कैसे करें ? ग्रोमो कॉइन का यूज़ प्रत्येक सेल पर 10% के हिसाब से होता है जैसे अगर आपके पास 20000 कॉइन्स है और आप कोई प्रोडक्ट सेल करते है जिसका प्राइस 1000 रु है तो आपके 20000 कॉइन से 10% कॉइन का इस्तेमाल हो जायेगा मतलब 2000 कॉइन, इसके बदले आपको 50 रु एक्स्ट्रा दिया जायेगा |

वैसे आपको उस प्रोडक्ट को सेल करने के 1000 रु मिल रहे थे लेकिन 10% का कॉइन यूज़ होने के बाद आपको 50 रु और मिलेंगे मतलब उस सेल पर आपको 1050 रु प्राप्त होगा |

ग्रोमो ऐप को कैसे डाउनलोड करे?

ग्रोमो ऐप को आप अपने मोबाइल फ़ोन में भी बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है | इस लिंक के जरिए ग्रोमो ऐप को डाउनलोड कर सकते है ये आपको सीधा गूगल प्ले स्टोर पर रीडरेक्ट कर देगा जहां से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है। अगर आप चाहे तो डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है।

डाउनलोड करने बाद जब आप रजिस्टर करेंगे तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जिस पर ओटीपी ( OTP ) आयेगा। ओटीपी आने के बाद आपको इसको रजिस्टर करते समय ये 4NBR8221 रेफरल कोड लगा देना है जिससे आपके तीसरे सेल पर 250 रु का एक्स्ट्रा बेनिफिट आपको दिया जाएगा। उसके बाद आपको केवाईसी ( KYC ) करना जरूरी है।

ग्रोमो ऐप से सेलिंग कैसे करें ?

ग्रोमो ऐप से सेलिंग करना बेहद ही आसान है। इस ऐप से आप अपने रिलेटिव को या अपने दोस्तों को व्हाट्सअप के जरिए आसानी से प्रोडक्ट को सेल कर सकते है | इसके साथ आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे – फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप, टेलीग्राम, ट्विटर आदि के जरिये भी आसानी से सेल कर सकते है |

अगर आप डेली 1000 रु की भी सेलिंग करते है तो आप महीने का 30000 रु आसानी से कमा सकते है मतलब आप जितना सेल करेंगे उतना ही ज्यादा कमाई कर पाएंगे | बहुत से लोग इसपर मेहनत करके अच्छा पैसा कमा रहे है |

इसे भी पढ़े – पैसा बचाने के 10 आसान तरीके

निष्कर्ष (Gromo App Kya Hai)

दोस्तों ग्रोमो एक बेस्ट फाइनेंसियल ऐप है जिससे आज के समय में लोग काफी अर्निंग कर रहे है | यह एक भरोसेमंद ऐप है | इस ऐप की मदद से आप भी थोड़ी मेहनत करके अच्छी अर्निंग कर सकते है | मेरे हिसाब से इस ऐप को एक बार हर किसी को जरूर यूज़ करके देखना चाहिए |

FAQs :

क्या ग्रोमो ऐप से पैसे कमाया जा सकता है ?

जी बिल्कुल कमाया जा सकता है, आज के समय में बहुत से लोग इससे पैसे कमा रहे है और आप भी कमा सकते है |

ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाएं ?

फाइनेंस प्रोडक्ट सेल करके, रेफर करके और स्पिन गेम खेलकर पैसे कमा सकते है |

ग्रोमो ऐप कैसे डाउनलोड करें ?

हमने ऊपर लिंक दे रखा है आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है |

दोस्तों Gromo app kya hai और Gromo App Se Paise Kaise Kamaye के इस पोस्ट में हमने आपको काफी आसान शब्दों में समझाने का प्रयास किया है । आशा करता हूं इस पोस्ट में ग्रोमो ऐप से सम्बंधित सारे संदेह दूर हो गये होंगे | अगर पोस्ट से सम्बन्धित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है |

अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

ग्रोमो ऐप अभी download करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment