How to save money from salary : दोस्तों, आज के समय में पैसा बचाना बहुत ही जरूरी हो गया है, लेकिन अक्सर लोगों को पैसा बचाने का तरीका ही नहीं पता होता कि पैसा कैसे बचाएं। इस बढ़ती आबादी में जहां एक तरफ रोजगार की समस्या बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ महंगाई आसमान छू रही है। ऐसे में हर कोई पैसे बचाने को सोचता है लेकिन उससे ज्यादा खर्चा आ जाता है और आदमी चाहकर भी अपना पैसा नही बचा पाता।
पैसा हमारे भविष्य के लिए बहुत ही जरूरी होता है। जब कोई जरूरत पड़ती है तो पैसा हमारे बहुत कम आता है।“पैसा कमाना उतना कठिन नहीं है जितना कि पैसे को बचाना “।
पैसा हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है क्यूंकि बिना पैसे के कोई भी काम कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है। लिखने वाले ने ये लिख दिया कि “पैसा साथ नहीं जायेगा लेकिन ये लिखना भूल गया कि जीते जी बहुत काम आयेगा”। पैसा बचाना जिंदगी की एक अहम सीख है जिसे हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए, क्योंकि पैसा हर इंसान की जरुरत है |
पैसा इंसान से कुछ कहता है आइए जानते है –
- पैसा कहता है आज तुम मुझे बचाओगे तो कल मैं तुम्हे बचाऊंगा।
- पैसा कहता है मैं तुम्हारे साथ ऊपर तो नही जा सकता लेकिन नीचे रहकर किसी चीज की कमी भी नही रहने दूंगा।
- पैसा कहता है आज तुम मुझे बर्बाद करोगे तो मैं कल तुम्हे भी बर्बाद कर सकता हूं।
आज के समय में पैसे से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। अगर हम आज पैसा नही बचाते है तो कल बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
How to save money from salary
आज हम आपको पैसे बचाने के कुछ ऐसे तरीके बता रहे है जिससे आप अपने पैसों को आसानी के साथ बचा सकते है और अपने पैसे को आसानी से मैनेज कर सकते है| तो आइए जानते है पैसा कैसे बचाएं? पैसा बचाने के 10 आसान तरीके, How to save money from salary –
- खर्चे को लिखें।
- बाहर खाना कम करें।
- क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन से बचें।
- ऑनलाइन शॉपिंग का सही उपयोग करें।
- सिनेमा देखना कम करें।
- सैलरी से 10 से 15 % पैसे निवेश करें।
- दो सेविंग अकाउंट खोलें।
- दिखावा कम करें।
- पेनालिटी से बचें।
- धूम्रपान से बचें।
खर्चे को लिखें।
आपको अपना डेली का खर्च नोट करना है कि आज आपने कितने पैसे खर्च किए। अगर आप ऐसा रोज करते है तो आपको महीने के अंत में मालूम पड़ जायेगा कि आपने कितना पैसा जायज खर्च किया और कितना फिजूल का।
जब आपको मालूम हो जायेगा कि आपका कितना पैसा फिजूल का पैसा खर्च हो रहा है तो आप उस पैसे को कम करके कहीं अच्छी जगह निवेश कर सकते है जिससे आपका पैसा भी बच जायेगा और कुछ रिटर्न भी प्राप्त हो जायेगा।
बाहर खाना कम करें ।
ज्यादातर चटपटा खाने के चक्कर में लोग बाहर की चीजें खाते है जिसमें खाने के अलावा फास्ट फूड भी खाते है जिससे हमारे पैसे के साथ – साथ सेहत का भी नुकसान होता है। बाहर का नाश्ता और खाना खाने की जगह अगर आप ये दोनों चीजें घर पर लेते हैं तो पैसा बचाने के साथ – साथ आप स्वस्थ भी रह सकते है और इसके अलावा आपका आने – जाने का खर्च भी बचेगा।
क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन का सही से इस्तेमाल करें।
क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन अगर सही से यूज किया जाए तो गलत नही है, लेकिन कभी कभी आर्थिक तंगी के कारण हम पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड का सहारा लेते है, जिसका अधिक ब्याज दर होने के कारण हम इसे समय पर नहीं भर पाते है और हमें नुकसान उठाना पड़ता है।
इस कर्ज के जाल में एक बार फंसने के बाद बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। पर्सनल लोन के लिए EMI का कोई फिक्स अमाउंट नहीं होता है यह आपके आर्थिक स्थिति और आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।
यदि आप पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड के पेमेंट को सही समय पर नहीं भरते है तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है जिससे आपको भविष्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो उसका सही इस्तेमाल करना भी जरूरी है।
ऑनलाइन शॉपिंग का सही उपयोग करें।
ऑनलाइन शॉपिंग पर आपको अक्सर बेहतर डील्स और छूट मिल जाती है। आप अपनी पसंद के उत्पादों के लिए विभिन्न ई-कॉमर्स साइट्स के माध्यम से खरीद सकते हैं। जहां से आप अपने पैसों की बचत कर सकते है ।
डील्स और ऑफर्स का लाभ लेकर अपना पैसा बचा सकते है, लेकिन कभी – कभी हम ऑफर्स को देखकर अपना पैसा फिजूल में खर्च कर देते है, जैसे किसी चीज की कीमत 1000 रू है, वो ऑफर में 700 रु की मिल रही है, आपको उसकी जरूरत नही है फिर भी आपने उसे खरीद लिया तो आपने अपने 300 रु नहीं बचाया बल्कि 700 रु गवां दिया। ऐसी चीजों से बचना चाहिए।
सिनेमा देखना कम करें।
अगर आप हर हफ्ते सिनेमा देखने जाते है तो उसे देखना कम करना चाहिए जैसे महीने में सिर्फ 1 बार। इससे हमारा समय के साथ आने जाने खर्च, बाहर खाने का खर्च और टिकट का खर्च बचेगा। इस कीमती समय और पैसों से आप कुछ दूसरा काम कर सकते है। हो सके तो वही सिनेमा देखें जिससे कुछ सीख मिल सके |
सैलरी से 10 से 15% पैसे निवेश करें।
पैसे की बचत के लिए निवेश करना एक बढ़िया विकल्प है लेकिन उससे ज्यादा यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने निवेश के लिए सही जगह चुनें।
आपके निवेश करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, आप अपने पैसे को विभिन्न तरीकों में निवेश कर सकते हैं। यहां कुछ अच्छे निवेश के विकल्प हैं जो आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं जैसे – शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, बैंक एफ. डी आदि।
बिना अधिक जानकारी के शेयर मार्केट में निवेश करने से जोखिम की संभावना अधिक रहती है। इसके अलावा म्यूच्यूअल फण्ड में शेयर मार्केट की अपेक्षा कम रिस्क रहता है और बैंक एफ. डी में बिल्कुल न के बराबर | अपने अपने
दो सेविंग अकाउंट खोलें।
आज के समय में दो सेविंग अकाउंट खोलना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि आज के समय में आदमी का अकाउंट कब खाली हो जाता है पता ही नही चलता। जब से ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन ट्रांजक्शन का जमाना आया है तब से आदमी अधिक से अधिक पैसे खर्च कर देता है और अकाउंट खाली हो जाता है।
ऐसे में अगर दूसरे अकाउंट में पैसे पड़े रहते है तो सुरक्षित रहते है और उसका ब्याज भी मिलता है। इसके साथ जब कभी बहुत ज्यादा जरूरत पड़ी तो वो काम भी आ सकता है।
अपना सेविंग अकाउंट खोलें: सेविंग अकाउंट Axis Bank में
दिखावा कम करें।
हर कोई लग्जरी लाइफ जीना चाहता है ऐसे में कुछ लोग होते है जिनकी आमदनी एक रुपया होती है मगर वो दिखावा के चक्कर में दो रू खर्च कर देते है जिससे उन्हें पैसों की तंगी झेलने पड़ती है। लोगों को दिखावा करने में काफी अच्छा लगता है जैसे – महंगे कपड़े, महंगे जूते, महंगा फोन, महंगी घड़ी, महंगी गाड़ी आदि। इससे हमें बचना चाहिए |
अगर लोग इनमे से कुछ पैसे बचाकर कहीं सही जगह निवेश करें जहां से अच्छा रिटर्न मिल सके तो लोग इससे भी अच्छी लग्जरी लाइफ जी सकते है। जैसे अगर आपकी सैलरी अगर 20000 हजार रू है तो आपको 30000 का फोन नही लेना चाहिए।
पेनालिटी से बचें।
पेनालिटी से बचने के लिए अपने बिल का भुगतान समय पर करें जैसे – क्रेडिट कार्ड, बैंक लोन, विद्युत बिल या EMI का बिल समय पर जरूर भरें, साथ में ट्रैफिक नियमों का पालन करें जिससे किसी तरह की पेनालिटी न लगे। यही थोड़े – थोड़े खर्च आगे बहुत बड़े बन जाते है |
धूम्रपान से बचें।
आज के समय में लोग धूम्रपान का सेवन अधिक करने लगे है। जिससे सेहत का नुकसान होता है और साथ में पैसा फिजूल का खर्च हो जाता है और बीमारी अलग से बनती है। अगर आप धूम्रपान के पीछे रोज 100 रू खर्च करते है तो महीने का 3000 रू और साल का 36000 रू होता है।
यदि आप किसी अच्छे म्यूचुअल फंड की SIP की शुरुआत 3000 रू प्रति माह की दर से करते है अगले 30 सालों के लिए तो आप 30 सालों में 10 लाख 80 हजार रु इन्वेस्ट करेंगे और इसके बदले 15% रिटर्न के हिसाब से आपको 30 साल बाद लगभग 2,10,29,462 रू का रिटर्न मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें – शेयर मार्केट क्या है?
इस तरह से आप इन 10 तरीकों का यूज करके आप अपना पैसा बचा सकते है।
निष्कर्ष : (How to save money from salary)
दोस्तों पैसा खर्च करने की कोई सीमा नहीं होती, जितना आपके पास पैसा रहेगा आप उतना ही खर्च करते है , इसीलिए कहते है कि ” मायने ये नहीं रखता कि आप कितना कमाते है बल्कि मायने ये रखता है कि आप कितना बचाते है ” जो पैसा आज आप बचायेंगे वही पैसा आपके कल काम आयेगा | इसीलिए जरूरी है कि खर्च को कम करके पैसे को सेव किया जाए |
FAQ : (How to save money from salary)
जी बिल्कुल बचाया जा सकता है, जिस दिन से आप फिजूल खर्च बंद कर देंगे और महीने का खर्च लिखना शुरू कर देंगे उस दिन आप अपनी सैलरी से पैसा बचाना शुरू कर दें | इसके अलावा जो हमने तरीके बताए है उसे फॉलो करें आप कम सैलरी में भी पैसे बचा पाएंगे |
क्योंकि लोगों के पास आमदनी अठन्नी की होती है और वो दिखावे के लिए खर्च रुपैया कर देते है | अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट नहीं करते है जिससे उनका पैसा बढ़ने के बजाय घटने लगता है |
जी आज के समय में पैसा बचाना बेहद जरूरी है क्योंकि जरूरत पड़ने पर पैसा ही काम आता है और बिना पैसों के कोई भी काम नहीं होता, पैसों से आप अपनी जरूरतें और अपने शौक दोनों पूरे कर सकते है |
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपकी सैलरी से पैसा बचाने से सम्बंधित 10 आसान तरीके को आसान शब्दों में समझाने की प्रयास किया है। आशा करता हूं इस ब्लॉग पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।
धन्यवाद।।