अगर आप शेयर मार्केट में नए है या शेयर मार्केट की जरा सी भी जानकारी रखते हैं तो आपने IPO के बारे में जरूर सुना होगा जिससे बहुत लोग काफी मोटा पैसा बनाते है। लेकिन आईपीओ से पैसा बनाने के साथ बहुत से लोगों को IPO से नुकसान भी उठाना पड़ता है क्योंकि जहाँ फायदा होता है वहाँ नुकसान होने की संभावना अधिक होती है।
ऐसे में हम सोचते है कि “क्या सच में IPO से कमाई होती है? शेयर मार्केट में IPO क्या होता है? IPO के फायदे और नुकसान? आईपीओ कैसे खरीदें? ipo में कमाई कैसे होती है? ” इस तरह के सारे सवालों के जवाब आज आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेंगे, जिससे आज आपको ipo से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी और अब से अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाना चाहते है तो लगा सकते है जहां से आप भी मोटा पैसा बना सकते है। तो चलिए शुरू करते है और जानते है ipo meaning in hindi –
IPO Meaning In Hindi/आईपीओ क्या होता है ?
IPO Kya Hota Hai In Hindi : आईपीओ (IPO) के बारे में जानने से पहले हम ये जान लेते है कि IPO का फुल फॉर्म क्या होता है ? दोस्तों IPO का फुल फॉर्म Initial Public Offering (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) होता है। अब हम जानते है आईपीओ क्या होता है जब भी किसी कंपनी को फंड की जरूरत पड़ती है तो वो कंपनी शेयर मार्केट में पब्लिक को अपने शेयर ऑफर करती है जिसे हम IPO कहते है।
चलिए अब हम इसे विस्तारपूर्वक जानने की कोशिश करते है जिससे आपको आसानी से समझ आ सके। जैसे A नाम के किसी व्यक्ति ने 1 लाख रु लगाकर अपनी कोई एक कंपनी खोली। कंपनी धीरे – धीरे ग्रोथ करने करने लगी, जिससे A नाम के व्यक्ति ने कंपनी को और बड़ा करने के लिए सोचा, जिसके लिए उसे 10 लाख रु चाहिए थे। लेकिन उस व्यक्ति के पास अभी उतने पैसे नही थे।
उसे कहीं से भी पैसे मिलने की संभावना बिल्कुल न के बराबर है।अब उस व्यक्ति के पास 2 जगह से और पूंजी मिल सकती है –
- बैंक से लोन
- शेयर मार्केट में आने से
बैंक में अधिक ब्याज लगने के कारण वो व्यक्ति वहां से लोन नहीं लेना चाहता या ये भी हो सकता है कि उसने पहले से ही बैंक से लोन ले रखा हो और अब उसे वहां से लोन मिलने की कोई संभावना न हो। अब उसके पास दूसरा ऑप्शन बचता है शेयर मार्केट जहां से वो बिना किसी ब्याज के पब्लिक से पूंजी इकट्ठे कर सकता है और अपने बिजनेस को बड़ा बना सकता है।
इसके लिए उस A नाम के व्यक्ति को शेयर मार्केट में आने के लिए सबसे पहले आईपीओ (IPO) लॉन्च करना पड़ेगा, जिसके जरिए वो पब्लिक को अपने शेयर बेचेगा और पब्लिक से पूंजी इकट्ठा करेगा और अपने बिजनेस को आगे लेकर जायेगा।
कंपनी आईपीओ कैसे लाती है ?
किसी भी कंपनी को आईपीओ (IPO) लाने के लिए अपनी कंपनी से संबंधित सारे डॉक्यूमेंट सेबी (Securities and Exchange Board of India) के पास जमा करना होता है। सेबी पूरी तरह से सारे डॉक्यूमेंट चेक करती है, अगर कंपनी के सारे डॉक्यूमेंट सेबी के अकॉर्डिंग सही पाये जाते हैं तो सेबी कंपनी को शेयर मार्केट में आने के लिए हरी झंडी दे देती है।
जब कोई भी कंपनी शेयर मार्केट में आ जाती है तो कंपनी पब्लिक हो जाती है मतलब उस कंपनी के नाम के आगे से प्राइवेट (Pvt) शब्द हट जाता है।
आईपीओ (IPO) कैसे खरीदें ?
किसी भी कंपनी का आईपीओ (IPO) खरीदने के लिए आपको अप्लाई (apply) करना पड़ता है और इसके लिए आपके पास आपका एक पर्सनल डीमेट अकाउंट होना चाहिए। डीमेट अकाउंट आप किसी ब्रोकर के जरिए या आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) अथवा एसबीआई (SBI) जैसे बैंकों के जरिए खुलवा सकते है। अगर आप चाहें तो घर बैठे भी अपने मोबाइल फोन से आसानी के साथ बिना किसी चार्ज के अपना डीमेट अकाउंट खोले सकते है।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना है। उसके बाद वहां एंजेल वन ऐप डाउनलोड करना है। उसके बाद आपको अपनी केवाईसी (KYC) करना है और आपका डीमैट अकाउंट 48 घंटे में एक्टिवेट हो जायेगा, जिसके बाद आप आईपीओ खरीद सकते है और स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग शुरू कर सकते है। आप चाहें तो यहाँ से भी आप एंजेल वन का डीमेट अकाउंट खोल सकते है बिल्कुल फ्री एंजल वन अकाउंट।
IPO में अप्लाई करने के बाद ये जरुरी नहीं कि आपको आईपीओ मिल ही जाए, ये आपके बिट (bit) के ऊपर निर्भर करता है मिल भी सकता है और नहीं भी मिल सकता है। अगर आपको आईपीओ नही मिल पाता है तो आपको आपका सारा पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है। कोई भी आईपीओ मार्केट में लगभग 7 दिनों तक ओपन रहता है उसके बाद उसे लॉन्च कर दिया जाता है और कंपनी शेयर मार्केट में प्रवेश कर जाती है।
आईपीओ (IPO) के फायदे ?
अगर आप IPO में समझबूझ कर पैसा लगाते हैं तो आपको आईपीओ से कई सारे फायदे हो सकते है। कंपनियां हमेशा आईपीओ लॉट साइज में लेकर आती हैं जिसका एक प्राइस रेंज फिक्स करती है। माना किसी कंपनी का आईपीओ प्राइस 15 हजार रु है तो उसका शेयर प्राइस रेंज 51 – 55 रु या इससे कम अथवा ज्यादा भी हो सकता है। कंपनी अपने हिसाब से शेयर प्राइस रेंज फिक्स करती है लेकिन कंपनी के शेयर का सही प्राइस आईपीओ लॉन्च होने के बाद ही पता चलता है। एक आईपीओ की कीमत आमतौर पर 15 हजार रु तक होती है। अब आइए देखते है आईपीओ खरीदने के फायदे –
किसी अच्छी कंपनी के आईपीओ (IPO) खरीदने से आपको निम्न फायदे हो सकते है –
- कंपनी में हिस्सेदारी।
- कम समय में ज्यादा पैसा बनने की संभावना।
- एक बार में पूरा 1 लॉट खरीदने का मौका
- शेयरों को खरीदने और बेचने की स्वतंत्रता।
- वित्तीय जानकारी।
- सस्ते प्राइस में शेयर मिलने की संभावना।
- अच्छी कंपनी में निवेश करने का मौका।
माना किसी आईपीओ के 1 लॉट कीमत 15000 रु है जिसका लॉट साइज 150 है, जिसमे प्रत्येक शेयर की कीमत 100 रु कंपनी ने इश्यू किया है अगर लॉन्च होने के बाद आईपीओ के 1 शेयर की कीमत 150 रु हो जाती है तो आपको 1 लॉट पर सीधा 7.5 हजार रु का प्रॉफिट हो सकता है। इस तरह IPO के ढेर सारे फायदे हो सकते है। किसी भी आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर मैक्सिमम 2 लाख तक ही इन्वेस्ट कर सकते है।
आईपीओ (IPO) के नुकसान ?
जहां आईपीओ (IPO) के ढ़ेर सारे फायदे हैं तो वही इसके कुछ नुकसान भी है। मतलब अगर आपने जरा सी भी गलती की यानी बिना जाने समझे IPO में निवेश कर दिया तो आपको काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। तो आइए देखते हैं IPO के क्या – क्या नुकसान हो सकते हैं –
- अगर आपने किसी IPO पर बिना किसी रिसर्च किए निवेश कर दिया तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि बिना रिसर्च के स्टॉक मार्केट में निवेश नहीं करना चाहिए।
- आईपीओ में लिक्विडिटी कम होने से भी नुकसान हो सकता है।
- आईपीओ लेने के बाद आपको सही समय पर एग्जिट (Exit) करना भी आना चाहिए नही तो आईपीओ लॉन्च होने के बाद अगर आपने सही समय पर एग्जिट नही किया तो भी आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इस तरह अगर आप आईपीओ में बिना समझदारी के निवेश करते हैं तो आपको नुकसान उठाना भी पड़ सकता है।
निष्कर्ष : (IPO Meaning In Hindi)
IPO में निवेश करने से आपको प्रॉफिट हो सकता है लेकिन इसमें निवेश करने से पहले आपको अच्छी रिसर्च करने की जरूरत होती है क्योंकि स्टॉक मार्केट में बिना अच्छी रिसर्च निवेश करने से ये बिलकुल गैंबलिंग (Gambling) जैसा हो सकता है। इन्वेस्टमेंट करने में रिस्क हर जगह होता है ठीक उसी प्रकार आईपीओ में रिस्क होता है इसलिए समझदारी के साथ निवेश करें।
ये भी जरूर पढ़ें :
FAQs: (IPO Meaning in Hindi)
आईपीओ (IPO) से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए । शेयर मार्केट में खुद को अपडेट करके रखना चाहिए और अपने रिस्क के हिसाब से निवेश करना चाहिए।
सही जानकारी और अच्छी रिसर्च न होने के कारण लोगों को IPO से नुकसान उठाना पड़ता है क्योंकि अक्सर लोग दूसरों के कहने से निवेश करते है जो कि नही करना चाहिए। जिस कारण लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है।
जब तक आपको शेयर मार्केट की सही जानकारी और आईपीओ वाली कंपनी के बारे में सही जानकारी न हो तब तक आईपीओ में निवेश नही करना चाहिए।
आईपीओ क्या होता है (IPO Meaning in Hindi) इसके बारे में हमने इस पोस्ट में काफी आसान शब्दों में समझाने का प्रयास किया है। उम्मीद करता हूं इस पोस्ट आपको आईपीओ से संबंधित बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।
Disclaimer : किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में रिसर्च करें या अपने निजी एडवाइजर से सलाह जरूर लें क्योंकि स्टॉक मार्केट में में बिना जानकारी के निवेश करना जोखिम हो सकता है।
धन्यवाद।।