20 रु में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले पेनी स्टॉक 2025,2030,2050.

Multibagger Return Dene Wale Share Under 20 rs In Hindi : स्टॉक मार्केट में वैसे तो ज्यादातर लोग पेनी स्टॉक में निवेश करने से घबराते हैं, लेकिन बहुत से लोग यहां से निवेश करके मोटी रकम बनाते है। ऐसे में अधिकतर निवेशक उस स्टॉक की तलाश करते है जिसका प्राइस भी कम हो और रिटर्न भी बेहतरीन मिल सके। इस तरह के स्टॉक को मल्टीबैगर पेनी स्टॉक कहते है।

लेकिन मार्केट की सही जानकारी और अच्छी रिसर्च न होने के कारण वे ऐसे स्टॉक में इन्वेस्ट कर देते हैं जहां से अच्छा रिटर्न भी नहीं मिलता और उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है। तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से 20 रु में मिलने वाले 10 ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में जानेंगे जो हमें भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते है। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है – Multibagger return dene wale share under 20 rs in hindi :

Multibagger Return Dene Wale Share Under 20 rs In Hindi :

आमतौर पर जिस स्टॉक की कीमत 20 रु अथवा उससे कम होती है उसे पेनी स्टॉक कहते है। इन स्टॉक्स में रिस्क थोड़ा ज्यादा रहता है लेकिन मल्टीबैगर रिटर्न की संभावना भी अत्यधिक होती है। TITAN, TATA ELXSI, HDFC BANK जैसी बहुत सारी कंपनियां उदाहरण के तौर पर है जिनका प्राइस शुरुआत में 20 रु से कम था और आज हजारों में है। तो आइए देखते हैं Best Multibagger Penny Stocks In India for 2025 – 2050 In Hindi :

1.ऊर्जा ग्लोबल (Urja Global) :

Multibagger Penny Stocks for 2025 IN India में हमारा पहला स्टॉक है ऊर्जा ग्लोबल (Urja Global) जो एक भारतीय कंपनी है। ये कंपनी अक्षय ऊर्जा की प्रमुख कंपनियों में से एक है और सोलर पावर प्लांट्स, इंस्टालेशन, सप्लाई, सोलर वॉटर हीटर, सोलर लालटेन, सोलर बैटरी चार्जर, लिथियम बैटरी उत्पादन तथा बिजली उत्पादन पर काम कर रही है।

कंपनी की स्थापना 1992 ई में हुई थी जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। कंपनी ने टेस्ला पावर इंडिया के साथ मिलकर भारत में बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई पर काम करने का फैसला किया है। कंपनी का शेयर प्राइस अभी 15 रु के लगभग चल रहा है जिसका 52 week high 25 रु और Low price 10 रु है। कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 700% से अधिक का रिटर्न दिया है।

भारत और देश दुनिया में पावर सेक्टर की डिमांड बढ़ने के कारण ऊर्जा ग्लोबल भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न देने की क्षमता रखती हैं।

2.जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power Ventures Ltd):

बेस्ट पेनी स्टॉक्स में हमारा अगला बहुत ही जबर्दस्त शेयर है जिसका नाम है जेपी पावर (JP Power Ventures Ltd) जो बिजली उत्पादन के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है । ये कंपनी जेपी ग्रुप का एक हिस्सा है। इस कंपनी की स्थापना 21 दिसंबर 1994 ई को हुई थी।

कंपनी की मुख्य परियोजनाएं भी है जैसे –

  1. विष्णुप्रयाग हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (उत्तराखंड)।
  2. बीना थर्मल पावर प्रोजेक्ट (मध्य प्रदेश)
  3. बासपा -।। जलविद्युत परियोजना (हिमाचल प्रदेश)

कंपनी का शेयर प्राइस अभी 14 रु के आसपास चल रहा है और कंपनी ने पिछले 5 सालों में लगभग 1400% का बेहतरीन रिटर्न दिया है।

3.रतन इंडिया पावर लिमिटेड (RattanIndia Power Ltd)

Best Multibagger Penny Stocks for Long Term में अगला शेयर है Rattan India Power Ltd जो कि भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है। ये कंपनी कोयले के माध्यम से चलने वाले थर्मल पावर प्लांटों के जरिए बिजली बनाने का काम करती है। इस कंपनी की स्थापना सन् 2007 में हुई थी और इसका मुख्य कार्यालय दिल्ली में स्थित है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य भारत में बिजली की जरूरतों को पूरा करना है।

कंपनी के पास 2 थर्मल पावर प्लांट्स मौजूद है जिनमें एक महाराष्ट्र के अमरावती और दूसरा नासिक में स्थित है जिनमें दोनों की उत्पादन क्षमता 2700 मेगावाट है यानी एक की कुल क्षमता 1350 मेगावाट है।

कंपनी का शेयर अक्टूबर 2009 में 36 रु के लगभग ट्रेड रहा था लेकिन 2020 आते – आते कंपनी का शेयर प्राइस 1 रु के लगभग हो जाता है। इसके बाद कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिलता है और कंपनी ने पिछले 5 सालों में 750% से अधिक का रिटर्न दिया है। अभी के समय कम्पनी का शेयर 10 रु आसपास ट्रेड कर रहा है। कंपनी का 52 week high 21.10 रु तथा low price 8.25 रु है।

कंपनी ने अपने yearly फाइनेंशियल रिपोर्ट में Revenue, Profit और Net worth तीनों में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है और अपने फंडामेंटल में भी सुधार किया है। कुछ मार्केट के विश्लेषकों का मानना है Rattan india Power कंपनी का शेयर प्राइस वर्ष 2030 तक 90 रु से अधिक पहुंच सकता है जो एक मल्टीबैगर रिटर्न की ओर दर्शाता है।

4.यस बैंक (Yes Bank):

भविष्य के लिए मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स में हमारा अगला शेयर बैंकिंग सेक्टर से है जिसका नाम है एस बैंक (Yes Bank) जो हमेशा शेयर मार्केट की चर्चाओं में हमेशा बना रहता है। आज हम इसके बारे में जानने की कोशिश करेंगे। दअरसल एस बैंक की स्थापना वर्ष 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर के द्वारा की गई थी। इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

ये बैंक लघु एवं मध्यम उद्यमों, कॉरपोरेट ग्राहकों तथा खुदरा ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है, इसके अलावा इस बैंक का मुख्य कार्य कुछ इस प्रकार है जैसे –

  • बैंकिंग खाते खुलवाना
  • लोन सुविधाएं
  • क्रेडिट कार्ड सेवाएं और
  • डिजिटल सेवाएं उपलब्ध करना।

इस तरह के विशेष कामों के लिए ये बैंक सबसे आगे मानी जाती है। 1 जून 2018 को एस बैंक का शेयर 382 रु पर ट्रेड कर रहा था लेकिन ठीक उसके 2 साल बाद यानी वर्ष 2020 में कंपनी का शेयर 12 रु के आसपास आ गया जिससे निवेशकों को भरी नुकसान उठाना पड़ा। बाद में SBI जैसी बड़ी बैंकों ने इसमें निवेश किया तब जाकर इस बैंक में सुधार देखने को मिला।

वर्तमान समय में कंपनी का शेयर 21 रु के आसपास ट्रेड कर रहा है। बीते साल में कंपनी ने अपनी प्रॉफिट में ग्रोथ किया है और अपने रेवेन्यू, और नेट वर्थ में सुधार किया है और अपने फंडामेंटल पर भी लगातार सुधार करने का प्रयास कर रही है जिससे DII और FII का भरोसा इसपर साफ दिख रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि यस बैंक आने वाले समय में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है।

5.रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (Rama Steel Tubes Ltd) :

कभी ये शेयर 35 पैसे पर ट्रेड कर रहा था लेकिन आज ये शेयर 11 रु के आसपास ट्रेड कर रहा है। जी हां इस कंपनी ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 3000% से अधिक का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है जिससे निवेशक मालामाल हो गए। कंपनी का नाम है Rama Steel Tubes Ltd।

ये कंपनी मुख्यरूप से स्टील पाइप और ट्यूब उद्योग में कार्यरत है। कंपनी की स्थापना सन् 1974 को हरबंस लाल बंसल द्वारा की गई थी। कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। कंपनी अपने प्रोडक्ट का निर्यात भारत के अलावा यूके, श्रीलंका, केन्या, कुवैत, जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका तथा अन्य कई देशों में करती है।

कंपनी की रेवेन्यू, प्रॉफिट और नेट वर्थ दर साल बढ़ रही है हालांकि वर्ष 2024 में थोड़ा रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली थी। कंपनी का मार्केट कैप 1700 करोड़ रु से ऊपर का तथा ROE 7% के आसपास का है।इसके अलावा कम्पनी ने अपना कर्ज (Debt) लगभग न के बराबर कर दिया है और अपने फंडामेंटल में भी काफी सुधार किया है। इस कंपनी से भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न मिलने की अधिक संभावना है।

6.बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड (Bajaj Hindustan Sugar Ltd.)

Multibagger Penny Stocks Below 20 rs में हमारा अगला शेयर Bajaj Hindustan Sugar Ltd जोकि बजाज ग्रुप का एक हिस्सा है। इस कंपनी का मुख्य उत्पादन शुगर (चीनी) है इसके अलावा कम्पनी इथेनॉल तथा बिजली उत्पादन का भी मुख्य काम करती है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1931 में श्री जमनालाल बजाज द्वारा की गई थी और कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

कंपनी NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर्ड है और वर्तमान समय में कंपनी का शेयर 21 रु के आसपास ट्रेड कर रहा है।

13 फरवरी 2006 को कंपनी का शेयर 357 रु पर ट्रेड कर रहा था लेकिन आज के समय में ये शेयर 22 रु के आसपास ट्रेड कर रहा है। हालांकि कंपनी ने पिछले 5 सालों में 400% से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 2800 करोड़ से अधिक का है।

हाल में कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिला है लेकिन नेट वर्थ कंपनी ग्रोथ कर रही है। सरकार चीनी उद्योग और बिजली उत्पादन पे तेजी से ध्यान दे रही है। उम्मीद है कि Bajaj Hindustan Sugar Ltd भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न जरूर देगी।

7.आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Alok Industries Ltd):

20 रु में मिलने वाले पेनी स्टॉक में हमारा अगला स्टॉक है आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries), ये कंपनी कपड़े उत्पादन का काम करती है जोकि रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ी कम्पनी है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1986 में की गई थी जिससे यह प्रतीत होता है कि ये कंपनी काफी पुरानी है, तथा इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

कंपनी अपने उत्पाद को 90 से अधिक देशों में निर्यात करती है। जिनमें अमेरिका, एशिया, यूरोप तथा दक्षिण अफ्रीका शामिल है।

कंपनी के शेयर प्राइस वर्तमान समय में 18 रु के आसपास ट्रेड कर रहा है और कंपनी का मार्केट कैप 9000 करोड़ रु से ऊपर का है। कंपनी का ROE 4% का है तथा कंपनी का 52 week high 30 रु जबकि 52 week low price 14 रु का है। अगर आगे भी रिलायंस इंडस्ट्रीज का समर्थन मिलता रहा तो कंपनी अपने मजबूत स्थिति में आ जाएगी और लॉन्ग में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है।

8.रुचि इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Ruchi Infrastructure Ltd):

Multibagger Penny Stocks for 2030 in Hindi Below 20 रु में हमारा अगला शेयर रुचि इन्फ्रास्ट्रक्चर (Ruchi Infrastructure Ltd) है जो मुख्यरूप से FMCG सेक्टर में कार्यरत है। ये एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 190 करोड़ रु है।

कंपनी पिछले 1 साल में निगेटिव रिटर्न दिया है लेकिन बात करें पिछले 5 सालों की तो कंपनी ने 90% से अधिक का रिटर्न दिया है। वर्तमान समय में कंपनी का शेयर प्राइस 7 रु के आसपास चल रहा है।

बीते कुछ सालों में कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में उतार – चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन नेट वर्थ में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिला है। कंपनी NSE और BSE दोनों एक्सचेंज में रजिस्टर्ड है।कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 60% से अधिक है जो निवेशकों के लिए अच्छा संकेत हो सकता है।

Ruchi Infrastructure Ltd का 52 वीक हाई 19.60 रु है लेकिन अभी इसका प्राइस 7 रु के लगभग ट्रेड कर रहा है। उम्मीद है कि आने वाले सालों में कंपनी अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है।

9.पी सी ज्वैलर लिमिटेड (PC Jeweller Ltd):

Best multibagger Penny Stocks under 20 rs में Next धमाकेदार शेयर है जिसका नाम है PC Jeweller Ltd। ये बेहद ही कमाल का शेयर है। ये कंपनी सोने, चांदी और हीरे का डिजाइनिंग तथा बिक्री का काम करती है। कंपनी BIS हॉलमार्क प्रमाणित है।

यह एक मिडकैप कंपनी हैं जिसका मार्केट कैप 8100 सौ करोड़ से ऊपर का है। कंपनी के ऊपर हजारों करोड़ रु का कर्ज है, लेकिन कंपनी उसे भी खत्म करने पर काम कर रही है। कंपनी के क्वार्टरली रिजल्ट में देखें तो रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रहा है।

कंपनी का वर्तमान शेयर प्राइस 12 रु के आसपास चल रहा है। वहीं कंपनी का 52 Week High 19.30 रु तथा 52 Week Low 4.41 है। कंपनी ने पिछले 5 सालों में 1000% का जबर्दस्त मल्टीबैगर रिटर्न दिया है तथा भविष्य में भी मल्टीबैगर रिटर्न देने की संभावना है।

10.सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Eng):

Best Multibagger Stocks Under 20 rs for Long term में हमारा ये शेयर बेहद ही शानदार है जिसका नाम, Salasar Techno Eng. है। ये कंपनी टेलीकॉम, सोलर एनर्जी के प्रोजेक्ट्स के डिजाइन, पावर ट्रांसमिशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में इंजीनियरिंग के निर्माण और मेंटिनेंस के कार्यों में कार्यरत है।

कंपनी की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी और कंपनी दोनों भारतीय स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE में रजिस्टर्ड है।

Salasar Techno ने पिछले 1 साल में 55% का नेगेटिव रिटर्न दिया है लेकिन बीते 5 सालों में कंपनी 750% से अधिक का बेहतरीन रिटर्न दिया है। कुछ विश्लेषकों अनुमान है Salasar techno भविष्य में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है।

Multibagger Penny Stocks for 2025

Stock NameStock Price (Rs.)
Urja Global15 रु
Power Ventures Ltd14 रु
RattanIndia Power Ltd10 रु
Yes Bank21 रु
Rama Steel Tubes Ltd11 रु
Bajaj Hindustan Sugar Ltd21 रु
Alok Industries Ltd18 रु
Ruchi Infrastructure Ltd7 रु
PC Jeweller Ltd12 रु
Salasar Techno Eng20 रु

निष्कर्ष: (Multibagger Return Dene Wale Share Under 20 rs In Hindi)

इस पोस्ट में हमने 20 रु से कम मिलने वाले शेयर के नाम तथा उनकी मुख्य जानकारियों के बारे समझाने का प्रयास किया। हमने देखा कुछ ऐसे स्टॉक है जिन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और आगे भी देने की संभावना रखते है। उम्मीद है आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी।

यह भी जरूर पढ़ें –

FAQ’S (Multibagger Return Dene Wale Share Under 20 rs In Hindi) :

1.2030 तक कौन सा पेनी स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है ?

2030 तक कई स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं जिनमें Urja Global, RattanIndia, Yes Bank, Ruchi Infrastructure और Salasar Techno मुख्य है।

2.क्या पेनी स्टॉक मल्टीबैगर होता है ?

जी हां, अगर कंपनी अच्छी होती है जिसका फंडामेंटल स्ट्रांग होता है और उसके प्रोडक्ट की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती रहती है तो कई सारे पेनी स्टॉक मल्टीबैगर देते है हालांकि किसी भी शेयर के मल्टीबैगर होने के कई रीजन होते है।

3.क्या पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहिए ?

अगर आपके अंदर रिस्क लेने की क्षमता है तो आप पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट कर सकते है क्योंकि पेनी स्टॉक में पेनी स्टॉक में खतरा अधिक रहता है लेकिन बहुत से बड़े – बड़े इन्वेस्टर इसमें निवेश करते है और मल्टीबैगर रिटर्न बनाते है, जिसके कई सारे उदाहरण है।

Disclaimer: किसी भी कंपनी के शेयर का मल्टीबैगर होना कंपनी के ग्रोथ, फंडामेंटल समय, तथा अन्य कई चीजों पर निर्भर करता है। यह निवेश की सलाह नहीं है, कृपया किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले अपनी खुद की रिसर्च जरूर करें या अपने किसी सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

पोस्ट में अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद”।।

Leave a Comment