पैसे को डबल कैसे करें / पैसे डबल करने के 8 आसान तरीके (2025)

Paise Ko Double Kaise Kare : आज के समय में दूध से लेकर पेट्रोल तक , स्कूल फीस से लेकर मेडिकल तक तथा घर में इस्तेमाल होने वाली सभी जरूरी चीजों में महंगाई होती जा रही है। बढ़ती मंहगाई के इस दौर में हर कोई आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहता है और अपने पैसे को डबल (दोगुना) या उसे ग्रोथ करना चाहता है, जिसके लिए वो अलग – अलग उपाय खोजता है जिससे कि उसका पैसा Double हो सके। अतः उस समय हर किसी के मन में कई तरह के सवाल उठते है जैसे कि पैसे डबल करने के तरीके, पैसा कहां इन्वेस्ट करें, कम समय में पैसा कैसे डबल करें ?

तो आज मैं पैसे डबल करने वाले ऐसे Genuine तरीके बताने वाला हूं जहां से आप निवेश करके अपने पैसे को दोगुना, तीन गुना से भी ज्यादा कर सकते है। इसके लिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और बताए गए Step को फॉलो करें। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है Paise Ko Double Kaise Kare-

पैसे को डबल कैसे करें ?

Paise Ko Double Kaise Kare :- एक ही रात में पैसा डबल करना आसान नहीं होता इसके लिए कई रातों की तैयारी होती है तब जाकर एक दिन वो भी आता है जब आपका पैसा डबल हो जाता है। आज इसी विषय पर हम जानेंगे कि हम अपने पैसे को जल्दी और सुरक्षित कैसे डबल करें। तो आइए step by step समझते हैं –

1.FD करके :-

पैसा डबल करने का पहला और आसान तरीका है FD यानि Fix Diposit करना। FD में निवेश करने से रिस्क बहुत ही कम होता है जिसमें एक निश्चित राशि, निश्चित समय के लिए किसी भी बैंक में जमा होती है और आपको निश्चित राशि यानि आपका पैसा आपको डबल होकर मिलेगा।

आमतौर पर FD का ब्याज 6 – 7% का होता है। अगर आपको रिटर्न 7% की दर से मिलता है तो आपका पैसा 72÷7 के हिसाब से डबल होने में लगभग 10 साल लग सकते है। जैसे आपने 100000 रु की FD कराई तो आपको 10 साल में 7% रिटर्न के हिसाब से 200000 रु मिल सकता है। ये निवेश बहुत कम रिस्क वाला और बहुत ही भरोसेमंद होता है लेकिन पैसा डबल करने में थोड़ा समय लग जाता है।

2. Mutual Fund में निवेश करके :-

अगर आप थोड़ी – थोड़ी रकम निवेश करना चाहते है तो आपके लिए म्यूचुअल फंड सिप (Mutual Fund SIP) सबसे बेस्ट है। इसमें आप हर महीने 500, 1000, 5000 रु या उससे भी अधिक हर महीने की SIP शुरू कर सकते है जिससे आप हर साल 10 – 15% का कंपाउंडिंग रिटर्न प्राप्त कर सकते है।

जैसे अगर आप हर महीने 1000 रु की SIP शुरू करते हैं और आपको 12% का रिटर्न मिलता है तो आपका पैसा डबल होने में लगभग 6 से 7 साल लग सकते है। Mutual fund में ज्यादातर फंड्स में compounding return मिलता है तो 72÷12 का फॉर्मूला से 6 साल के आसपास में पैसा डबल हो सकता है।

Mutual fund SIP की सबसे खास बात यह है कि आप जितना ज्यादा पैसों की, और जितने ज्यादा दिनों के लिए SIP करेंगे उतना ही ज्यादा आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा। इसमें थोड़ा – बहुत रिस्क रहता है लेकिन रिटर्न भी अच्छा प्राप्त होता है, बस आपको सही फंड्स में SIP लगातार करते रहना है।

3. Stock Market में निवेश करके :-

अगर आप थोड़ा ज्यादा रिस्क लेना चाहते है और आपको स्टॉक मार्केट की सही जानकारी है तो आप स्टॉक मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करके जल्दी पैसा डबल कर सकते हैं। इसमें जितना ज्यादा रिस्क होता है उतना ही जल्दी पैसे डबल होने की संभावना रहती है।

चलिए थोड़ा उदाहरण के माध्यम से समझते है, माना आपने Tata Power का शेयर जुलाई 2020 में खरीदा होता तो आज आपको उसका 7 गुना रिटर्न मिला होता क्योंकि जुलाई 2020 में टाटा पावर का शेयर 48 रु पर ट्रेड कर रहा था और आज इसका प्राइस 395 रु के आसपास चल रहा है।

इसी तरह और भी कई कंपनियों ने पिछले 5 सालों में बेहतरीन रिटर्न दिया है आइए देखते है –

Stock NameCurrent PriceLast 5 Year Return
Adani Power587 रु1500% (15 गुना)
BSE Ltd2549 रु4500% ( 45 गुना)
Rail Vikas Nigam Ltd372 रु1800% (18 गुना)
IRFC Ltd130 रु400% (4 गुना)
Canara Bank Ltd107 रु400% (4 गुना)

आपने देखा कि स्टॉक मार्केट से कितना जल्दी पैसा डबल या कई गुना हो जाता है लेकिन इसमें अच्छी रिसर्च और जानकारी होना जरूरी है। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपके पास आपका डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है।

4. Real State में निवेश करके :-

आज के समय में लोग रियल स्टेट में निवेश करके पैसा जल्दी डबल कर रहे है। अगर आप कोई भी प्लॉट खरीदते हैं खासतौर पर किसी सिटी के पास या किसी चालू सड़क के किनारे तो उसकी कीमत समय के साथ तेजी से बढ़ती है जहां से आपको 20 से 30% के लगभग सालाना रिटर्न मिल सकता है और आपका पैसा 3 – 5 साल में डबल हो सकता है।

इसके अलावा आप अपने मकान के कमरों को रेंट पर दे सकते है रहने के लिए या दुकानों के लिए जहां से आपकी लगाई हुई रकम कुछ सालों में डबल करके देगी या आप सस्ते फ्लैट खरीदकर अच्छे रेट में सेल कर सकते है।

5. Gold में निवेश करके :-

आज के समय में Gold में निवेश के बहुत फायदे है यहां निवेश करके आप जल्दी पैसा डबल कर सकते है क्योंकि गोल्ड का प्राइस हमेशा ऊपर ही जाता है और पिछले 10 सालों में गोल्ड ने रिटर्न के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

अगर बात करें आज के तकरीबन 10 साल पहले यानी वर्ष 2015 की तो गोल्ड की कीमत 26000 के आसपास थी और आज इसकी कीमत 1,01,000 के लगभग है। इस बीच गोल्ड में निवेश करने वाले निवेशकों को 10 सालों में लगभग 4 गुना का रिटर्न प्राप्त हुआ। आज के समय में आप कई तरह से गोल्ड खरीद सकते हैं जैसे –

  • Physical Gold (भौतिक सोना)
  • Gold ETFs (इसके लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है)
  • Sovereign Gold Bond (सरकार द्वारा जारी बॉण्ड)
  • Digital Gold (Paytm, PhonePe, Google Pay आदि से)
  • Mutual Fund Gold SIP (इसमें आप थोड़े पैसे से भी SIP शुरू कर सकते है, इसके लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है)

इस तरह आप चाहें तो ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन गोल्ड में निवेश करके कुछ ही सालों में अपना पैसा डबल कर सकते है।

6. बिजनेस या साइड हसल (Side Hustle):-

अगर आप 8 घंटे की जॉब करते है तो उसके साथ बचे हुए समय में दूसरा काम भी कर सकते है उदाहरण के तौर पर Ola, Uber, Rapido चला सकते है, प्रोडक्ट डिलीवर कर सकते है, 4 घंटे के लिए फास्ट फूड की दुकान कर सकते है या आप ऑनलाइन अपना यू ट्यूब चैनल खोल सकते है, ब्लॉग लिख सकते है, फ्रीलांसिंग (Freelancing) कर सकते हैं।

इस तरह आप अपने बचे हुए समय में extra काम करके डबल पैसा बना सकते है।

7. Post Office में निवेश करके :-

अगर आप सरकारी योजना में निवेश करके पैसा डबल करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश करना बेहद ही शानदार होगा क्योंकि इसमें रिटर्न की गारंटी रहती है और रिस्क बिल्कुल न के बराबर रहता है।

सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम को किसान विकास पत्र (KVP) कहते है। इस योजना में पैसा डबल होने में लगभग 10 साल लग जाते है, लेकिन इसमें सरकार द्वारा रिटर्न की गारंटी दी जाती है।

8. Knowledge and Patience को बनाएं रखे :-

कहते है इंसान अंतिम सांस तक कुछ न कुछ सीखता रहता है ऐसे ही आपको भी पैसे डबल करने के लिए फाइनेंस की किताबें पढ़ना, अमीर लोगों का पॉडकास्ट देखना, पैसे को निवेश करके रिस्क लेना जैसे काम को करते रहना है। साथ ही साथ Youtube, Blogging, Trading और Freelancing जैसी स्किल (skill) को भी सीखते रहना है जिससे आप आने वाले सालों में अपनी इनकम को डबल अथवा कई गुना कर सके।

इसके साथ आपको एक चीज का विशेष ध्यान रखना होगा जिसे Patience (धैर्य) कहते है। क्योंकि अगर आपके पास पेशेंस नहीं है तो आपको पैसा डबल कर पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। जीवन में आगे बढ़ने के लिए धैर्य का होना बहुत जरूरी है।

निष्कर्ष (Paise Ko Double Kaise Kare) :-

हमने देखा कि अगर आपके पास सही सोच समझ से निवेश करने की कला और थोड़ा धैर्य है तो कुछ सालों में पैसे को डबल किया जा सकता है। लेकिन निवेश सही समय पर और सही जगह पर होना जरूरी है।

यह भी जरूर पढ़ें :

FAQ’S ( Paise Ko Double Kaise Kare) :-

1. 1 महीने में पैसा डबल कैसे करें?

1 महीने स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसा डबल किया जा सकता है लेकिन इसके टैक्निकल एनालिसिस करना आना बेहद जरूरी है क्योंकि जिस तरह इसमें पैसा तेजी से बढ़ता है उसी तरह शून्य भी हो सकता है।

2. 1 साल में पैसा कैसे डबल करें?

1 साल में डबल पैसा आप स्टॉक मार्केट में किसी अच्छी स्मॉल कैप कंपनी में इन्वेस्ट करके कर सकते है। अगर कंपनी ने 100% का रिटर्न दिया तो आप 1 साल में अपना पैसा डबल कर सकते है। हालांकि लार्ज कंपनी की अपेक्षा स्मॉल कंपनियों में अधिक रिस्क रहता है।

3. 5 साल में पैसा डबल कैसे करें?

अगर सही समय पर सही जगह इनवेस्टमेंट हो तो 5 साल में डबल पैसा हो सकता है। उदाहरण के तौर पर अच्छी जगह पर सस्ते प्लॉट को खरीदकर महंगी कीमत पर बेचना, सही स्टॉक में इन्वेस्ट करना, अच्छे म्यूचुअल फंड में SIP शुरू करना। यहाँ पर सही समय में इन्वेस्ट करके आप 5 साल में डबल पैसा बना सकते है।

Disclaimer :- इस पोस्ट में हमने पैसे को डबल करने के लिए आसान शब्दों में समझाने का प्रयास किया है उम्मीद है आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। हम कहीं भी निवेश करने की सलाह नहीं देते है, यह पोस्ट सिर्फ एजुकेशन के उद्देश्य से है अतः कहीं भी अपना पैसा निवेश करने से पहले अच्छी रिसर्च जरूर करें या अपने सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

धन्यवाद।।

Leave a Comment