Penny Stock Kya Hai – आपने पेनी स्टॉक का नाम तो जरूर ही सुना होगा और साथ में ये भी सुना होगा कि पेनी स्टॉक ने इतने दिनों में बहुत अच्छा रिटर्न दिया, पेनी स्टॉक ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया या पेनी स्टॉक ने निवेशको को कंगाल कर दिया और उनका सारा पैसा स्टॉक मार्केट में डूब गया, ऐसा आपने न्यूज़ पेपर या न्यूज़ चैनलों पर जरूर सुना होगा |
आज मै आपको इस पोस्ट में पेनी स्टॉक से सम्बंधित सारी जानकारी देने वाला हूँ कि पेनी स्टॉक क्या होता है, पेनी स्टॉक कैसे खरीदते है, पेनी स्टॉक के क्या फायदे और नुकसान हो सकते है, इसके अलावा भी आपको बहुत सारी जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाली है | तो चलिए शुरू करते है –
पेनी स्टॉक क्या है ? What Is Penny Stock In Hindi?
पेनी स्टॉक क्या होता है: पेनी स्टॉक वह स्टॉक होता है जिसका शेयर प्राइस बहुत ही कम होता है, आमतौर पर पेनी स्टॉक का प्राइस 20 रू या उससे कम होता है। इन स्टॉक की कंपनी ज्यादातर स्मॉल कैप की होती है और इनका मार्केट कैप काफी कम होता है। पेनी स्टॉक में निवेश करने के लिए इसके फंडामेंटल और इसके फ्यूचर प्लान को रिसर्च करने की जरूरत होती है क्योंकि पेनी स्टॉक बहुत ही रिस्की होता है।
पेनी स्टॉक का प्राइस कम होने के कारण लोग इसमें इन्वेस्ट करना ज्यादा पसंद करते है, क्योंकि इसमें कम पैसो में अधिक शेयर की क्वांटिटी मिलती है जिससे इन्वेस्टर को लगता है कि उनके पास कम्पनी के बहुत अधिक शेयर है, हालाँकि सिर्फ क्वांटिटी बढ़ाना ही जरूरी नहीं होता, जरुरी होता है कि अच्छी कम्पनी के शेयर का चयन करना, जिससे आगे चलके अच्छा रिटर्न मिल सके |
हमें कौन सा पेनी स्टॉक खरीदना चाहिए ?
जैसे कहीं भी अपना पैसा इन्वेस्ट करने से पहले हम ये जानने की कोशिश करते है कि हम अपना पैसा कहाँ इन्वेस्ट कर रहे है और इससे हमें कितना प्रॉफिट होगा, ठीक उसी प्रकार शेयर मार्केट में भी पैसा लगाने से पहले यह जानना जरूरी होता है कि हम कौन से सेक्टर की किस कम्पनी में निवेश करें कि हमें अच्छा रिटर्न मिल सके |
जहां अभी तक पेनी स्टॉक ने काफी लोगों को कंगाल किया है तो वहीं इससे कुछ लोग मालामाल भी हुए है। पेनी स्टॉक की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है, कि इसमें अधिक रिस्क होने के साथ जल्दी रिटर्न मिलने की बहुत कम सम्भावना होती है और खतरा हमेशा बना रहता है |
Peny stock kya hai
चलो हम देखते है कि हमें कौन सा पेनी स्टॉक खरीदना चाहिए या शेयर खरीदने से पहले हमें क्या देखना चाहिए –
- सबसे पहले कम्पनी का सेक्टर देखें कि कम्पनी कौन से सेक्टर की है, कम्पनी क्या करती है और कम्पनी फ्यूचर में क्या कर सकती है, अगर सबकुछ सही लगता है तो इन्वेस्ट करने के लिए सोच सकते है |
- कम्पनी का फंडामेंटल अनालिसिस करें, कम्पनी के सारे रेश्यो अच्छी तरह से चेक करें जैसे – PE Ratio, PB Ratio, EPS, ROE, Market Cap, Book Value, Face Value आदि|
- कम्पनी का कर्ज चेक करें कि कम्पनी के ऊपर कर्ज कितना है, कम्पनी के ऊपर कर्ज कम होना चाहिए या बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए |
- कम्पनी की प्रमोटर होल्डिंग 40% से ऊपर हो तो बेहतर है |
- चेक करें कि कम्पनी के प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड कितनी है | अगर कम्पनी की मार्केट में डिमांड होगी तो अधिक सेल्स भी बढ़ेगी जिससे अच्छा रिटर्न मिल सकता है |
- कम्पनी का प्रॉफिट भी चेक करें क्योंकि कम्पनी जितना प्रॉफिट कमाएगी उतना ही प्रॉफिट आप भी कमाएंगे |
- चेक करें कि कम्पनी का मैनेजमेंट कैसा है, कम्पनी का मैनेजमेंट बेहतर होना चाहिए |
- कम्पनी का पिछले 10 सालों का रिकार्ड चेक करें |
- कम्पनी के शेयर में अपर सर्किट और लोअर सर्किट न लगता हो क्योंकि सर्किट लगने के बाद शेयर को खरीदना और बेचना मुश्किल हो जाता है |
- चेक करें कि क्या कम्पनी डिविडेंड भी देती है, पेनी स्टॉक की कंपनियां डिविडेंड न के बराबर देती है क्योंकि इनके पास खुद को ग्रोथ करने के लिए ही रकम नहीं होती |
पेनी स्टॉक की सबसे अच्छी डिविडेंड देने वाली या सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कम्पनी के लिस्ट में टपारिया टूल्स का नाम आता है जिसने वर्ष 2023 में अब तक प्रत्येक शेयर पर 77.5 रु का डिविडेंड दिया है |
क्या हमें पेनी स्टॉक खरीदना चाहिए ?
पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट करना जोखिम भरा होता है, अगर आपके अन्दर रिस्क लेने की क्षमता है और आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते है तो आप पेनी स्टॉक के अच्छी कम्पनी में इन्वेस्ट कर सकते है या पेनी स्टॉक खरीद सकते है | पेनी स्टॉक को खरीदने में काफी रिस्क माना जाता है क्योंकि इनका शेयर प्राइस अनियमित रहता है |
पेनी स्टॉक में अक्सर लोगों के पैसे डूब जाते है लेकिन बहुत से अच्छे शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर दिया है | ज्यादातर लोग पेनी स्टॉक का प्राइस कम होने के कारण इसे खरीदना पसंद करते है और इससे ज्यादा रिटर्न पाने की उम्मीद रखते है |
हमें पेनी स्टॉक में क्यों इन्वेस्ट करना चाहिए ?
पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से कई सारे फायदे हो सकते है, जिन्हें मै आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ, तो आइये देखते है पेनी स्टॉक के फायदे होते है –
- अधिक प्रॉफिट की सम्भावना : बहुत सी पेनी स्टॉक की कंपनियां मार्केट में नयी होती है, अगर ये कंपनियां अपना बिज़नेस सफल बना लेती है तो रिटर्न मिलने की सम्भावना काफी अधिक बढ़ जाती है | जिससे इन्वेस्टर को कम पैसा इन्वेस्ट करके अधिक पैसा प्राप्त हो सकता है |
- शेयर प्राइस का कम होना : पेनी स्टॉक शेयर आमतौर पर 20 रु से कम होता है, जिससे हर कोई निवेशक इसे आसानी से खरीद सकता है |
- सीखने का अवसर : पेनी स्टॉक का प्राइस कम होने के कारण इन्वेस्टर को मार्केट को सीखने और समझने का अवसर प्राप्त होता है, जिससे वो कम पैसा इन्वेस्ट करके भी मार्केट को सीख सकता है |
बहुत सी पेनी स्टॉक की कंपनियां धीरे – धीरे ग्रोथ करके मिड कैप कम्पनी और उसके बाद लार्ज कैप की कंपनियां भी बन जाती है, इसलिए हमेशा अच्छे पेनी स्टॉक में निवेश करें |
पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट क्यों नहीं करना चाहिए ?
पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से बहुत से नुकसान भी होते है | आइये देखते है पेनी स्टॉक से होने वाले नुकसान –
- पेनी स्टॉक में अगर आपने गलत फंडामेंटल वाले स्टॉक में इन्वेस्ट कर दिया या जिस कम्पनी का कोई फ्यूचर नहीं है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
- इसमें जल्दी ग्रो होने के चांस बहुत ही कम होते है जिसकी वजह से निवेशक को काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है।
- कभी – कभी कुछ बड़े इन्वेस्टर पेनी स्टॉक के शेयर प्राइस को ऊपर चढ़ा देते है जिसे देखकर छोटे इन्वेस्टर अपना पैसा इन्वेस्ट कर देते है फिर बड़े इन्वेस्टर अपना प्रॉफिट लेकर मार्केट से बाहर आ जाते है जिससे छोटे इन्वेस्टर को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
- अगर आपने अपर सर्किट और लोअर सर्किट वाला शेयर खरीद लिया तो भी आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि सर्किट लगने के बाद आप शेयर को न ही खरीद सकते है और न ही बेच सकते है |
- पेनी स्टॉक में फंडामेंटल एनालिसिस करना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि इनका रिकॉर्ड प्रॉपर शो नहीं होता है |
कुछ नए निवेशक दूसरो के कहने पर जैसे दोस्त, रिश्तेदार या कोई उनके जानने वाले के कहने पर शेयर खरीद लेते है जिन कंपनी का फंडामेंटल सही नहीं होता है और न ही कम्पनी का भविष्य में कोई ग्रोथ होने की सम्भावना होती है, जिससे उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ता है। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि हमेशा खुद रिसर्च करके शेयर खरीदे या किसी अच्छे जानकार से सलाह लें।
पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट कैसे करें ?
अगर आप भी पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट करने के लिए इच्छुक है तो आप बड़े ही आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है, इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है | तो चलिए मैं बताता हूँ कि पेनी स्टॉक में कैसे इन्वेस्ट करें –
किसी भी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपके पास एक डीमेट अकाउंट होना चाहिए जिसके जरिये आप स्टॉक मार्केट के किसी भी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट कर सकते है |
डीमेट अकाउंट आप किसी ब्रोकर से मिलकर खुलवा सकते है, बैंक में जाकर खुलवा सकते है या जो सबसे आसान है बिना कहीं गये घर बैठे मोबाइल के जरिये आसानी से खोल सकते है |
मोबाइल से डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास एक ऐप होना चाहिए जो कि मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर मे बहुत सारे ऐप आसानी से मिल जाते है | जिनमे एंजेल वन अपस्टॉक्स और ग्रो सबसे बेस्ट है |
इसको डाउनलोड करने के बाद आपको इसकी के वाई सी ( KYC ) करना होता है | KYC होने के लगभग 2 दिन के अन्दर आपका डीमेट अकाउंट ओपन हो जायेगा और स्टॉक मार्केट किसी भी स्टॉक में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते है |
बेस्ट पेनी स्टॉक लिस्ट (2023)
कुछ पेनी स्टॉक ऐसे है जिनका शेयर प्राइस 20 रु से कम है और ये भविष्य अच्छा रिटर्न दे सकते है | चलिए देखते है 20 रु से कम के शेयर –
Company Name | Stock Price |
Suzlon Energy Ltd | 17.95 rs |
Vodafone Idea Ltd | 7.65 rs |
Reliance Power Ltd | 15.15 rs |
Dish TV India Ltd | 18.60 rs |
Yes Bank Ltd | 17.45 rs |
Vakrangee Ltd | 16.25 rs |
South Indian Bank Ltd | 22.70 rs |
Hindustan Motors Ltd | 14.15 rs |
Rajnish Wellness Ltd | 13.52 rs |
Alok Industries Ltd | 15.95 rs |
जैसे, Asian Paints Ltd को देख लो इस कम्पनी का शेयर 31 मई 2002 को 19.64 रु पर ट्रेड कर रहा था और आज कम्पनी का शेयर प्राइस 3500 रु से ऊपर ट्रेड कर रहा है | इस बीच कम्पनी ने अपने इन्वेस्टर को खूब सारा रिटर्न देकर मालामाल कर दिया |
एशियन पेंट्स शुरुआत से ही मार्केट में पकड़ बना रखी थी और एशियन पेंट्स की आज भी मार्केट में काफी डिमांड है, इसीलिए कम्पनी के प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड भी देखना जरूरी होता है |
इसके अलावा Infosys Ltd, Pidilite Industries Ltd और ITC Ltd जैसी कई सारी कंपनियों ने अच्छा रिटर्न दिया है | जिनका प्राइस 20 रु से कम था, इसीलिए अच्छी कम्पनी में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट बेहतर होता है |
10 रु से कम कीमत वाले शेयर
10 रु से नीचे वाले शेयर अक्सर लोगों को पसंद आते है क्योंकि इनका प्राइस कम होता है | मतलब अगर आप किसी दिन एक पिज़्ज़ा नहीं खाते तो आप कई शेयर खरीद सकते है | चलो देखते है 10 रु से नीचे के मिलने वाले शेयर –
Company Name | Stock Price |
Jaiprakash Power Ventures Ltd | 5.95 rs |
Jaiprakash Associates Ltd | 8.10 rs |
Rhetan TMT Ltd | 9.52 rs |
Syncom Formulations (India) Ltd | 7.35 rs |
Jyoti Structures Ltd | 9.05 rs |
Urja Global Ltd | 9.75 rs |
FCS Software Solutions Ltd | 2.65 rs |
Indian Infotech and Software Ltd | 2.00 rs |
Ruchi Infrastructure Ltd | 8.10 rs |
Rajnandini Metal Ltd | 9.00 rs |
ये कुछ 10 रु से नीचे के शेयर थे जो भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते है | लेकिन इन्वेस्ट करने से पहले आपको प्रत्येक शेयर को अच्छी तरह से रिसर्च करना है उसके बाद ही किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करना है |
1 रु से कम के शेयर
सबसे ज्यादा रिस्क 1 रु के शेयर में रहता है, इनकी कम्पनी का मार्केट सबसे कम होता है | चलो देखते है 1 रु से कम वाले शेयर और उनके प्राइस –
Company Name | Stock Price |
Alstone Textiles India Ltd | 0.73 rs |
Gayatri Highways Ltd | 0.70 rs |
Sawaca Business Machines Ltd | 0.88 rs |
Greencrest Financial Services Ltd | 0.76 rs |
Monotype India Ltd | 0.30 rs |
NCL Research and Financial Services Ltd | 0.41 rs |
Yamini Investment Company Ltd | 0.62 rs |
Goldline International Finvest Ltd | 0.51 rs |
Biogen Pharmachem Industries Ltd | 0.81 rs |
Paras Petrofils Ltd | 0.80 rs |
ये 1 रु से कम कीमत वाले ऐसे शेयर है जो इन्वेस्टर को अपनी ओर काफी आकर्षित करते है, लेकिन इनमे इन्वेस्ट करने से पहले काफी रिसर्च और समझदारी की जरूरत होती है |
निष्कर्ष (Penny Stock Kya Hai)
Penny stock kya hai के इस पोस्ट में अगर निष्कर्ष की बात करें तो कुछ पेनी स्टॉक सही होते है जिन्हें अच्छे से रिसर्च करके कुछ पैसा इन्वेस्ट करने चाहिए जैसे अगर आप 100 रु मार्केट की बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको उसमे से लगभग 20 रु पेनी स्टॉक में लगाना चाहिए |
पेनी स्टॉक रिस्की तो होता है मगर कम्पनी सही है तो इतना रिटर्न मिल सकता है कि इन्वेस्टर सोच भी नहीं सकते | शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए लॉन्ग टर्म में निवेश, धैर्य और रिसर्च की सबसे ज्यादा जरूरत होती है
हमने Penny stock kya hai के इस पोस्ट में काफी आसान शब्दों में पेनी स्टॉक के बारे में समझाने का प्रयास किया है, आशा करता हूँ इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा |
FAQs : Penny stock kya hai
जी बिल्कुल करना चाहिए, अपनी इन्वेस्टमेंट का 5 से 10% हिस्सा कर सकते है जितना आप रिस्क ले सकते है, हालांकि पेनी स्टॉक में रिस्क की संभावना अधिक होती है।
मल्टीबैगर रिटर्न तो अक्सर पेनी स्टॉक ही देते है। बस कम्पनी सही होनी चाहिए, ऐसे बहुत से शेयर है जो शुरुआत में पेनी स्टॉक हुआ करते थे लेकिन आज वो ब्लूचिप स्टॉक बन चुके है।
इनका शेयर प्राइस कम होने के कारण लोग इसमें ज्यादा आकर्षित होते है | अगर किसी कम्पनी का शेयर मल्टीबैगर साबित हो गया तो इन्वेस्टर मालामाल हो जाता है।
इसे भी पढ़े – शेयर मार्केट क्या है?
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए अपना डीमेट अकाउंट अभी फ्री में खोले फ्री डीमैट अकाउंट
Disclaimer : किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले कम्पनी के बारे में जानना और कम्पनी का फंडामेंटल चेक करना बहुत जरूरी होता है, इसलिए निवेश करने से पहले अपना रिसर्च जरूर करें या अपने सलाहकार से ले।
धन्यवाद।।
Nyc