Sensex और Nifty क्या है / सेंसेक्स निफ्टी में क्या अंतर होता है ?

Sensex aur Nifty kya hai : आपने ये अक्सर जरूर सुना होगा कि आज सेंसेक्स इतना चढ़कर इतना पे बंद हुआ और निफ्टी इतना घटकर इतने रु हो गई, इस तरह की बाते आपने जरूर कहीं न कहीं पढ़ा या सुना होगा । जिससे आपके मन में सवाल आता होगा की आखिर सेंसेक्स और निफ्टी क्या होता है ?

तो आज हम इसी बात पर पर चर्चा करने वाले है सेंसेक्स और निफ्टी क्या है, सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत कब हुई ? सेंसेक्स और निफ्टी में कितनी और कौन सी कंपनियां होती है ? इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपको इस ब्लॉग पोस्ट जानने को मिलेंगी ।

तो चलिए शुरू करते है और जानते है कि Sensex aur Nifty kya hai है –

सेंसेक्स और निफ्टी क्या है ?

सेंसेक्स और निफ्टी दोनो भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स है इनके जरिए भारतीय शेयर बाजार की विभिन्न सेक्टरों के टॉप कंपनियों के शेयरों के प्रदर्शन छ्मता बढ़ने और घटने का पता लगाया जाता है ।

सेंसेक्स BSE का इंडेक्स होता है जिसमे मार्केट की टॉप 30 कंपनियां शामिल होती है और निफ्टी NSE का इंडेक्स होता हैं जिसमे मार्केट की टॉप 50 कंपनियां शामिल होती है । इनमे अलग – अलग सेक्टर की टॉप कंपनियां शामिल होती है । दोनो के आधार पर मार्केट की ऊपर और नीचे होने का अनुमान लगाया जाता है ।

सेंसेक्स की शुरुआत कब हुई ?

सेंसेक्स की शुरुआत जनवरी 1986 ई में हुई थी । जब सेंसेक्स की शुरुआत हुई तो इसका बेस (आधार) 1978-79 के हिसाब से रखा गया और इसका प्वाइंट 100 रखा गया ।

जुलाई 1990 तक सेंसेक्स 1000 प्वाइंट तक हो गया । उसके बाद ये लगातार बढ़ता रहा । आइए देखते है 1990 के बाद हर 10 साल में सेंसेक्स किस हिसाब से बढ़ा है –

सालसूचकांक (प्वाइंट)
जनवरी 20005,400
जनवरी 201017,000
जनवरी 202041,000
अगस्त 202365,322
इस हिसाब से सेंसेक्स अब तक काफी उछाल मारा है और भारतीय शेयर बाजार को अच्छी मजबूती प्रदान कर रहा है ।

निफ्टी की स्थापना कब हुई थी ?

निफ्टी की स्थापना अप्रैल 1996 ई में हुई थी । इसका बेस ( आधार) 1000 प्वाइंट रखा गया । अप्रैल 2000 तक ये 1500 प्वाइंट से ऊपर चढ़ गया । इसमें मार्केट की टॉप 50 कंपनियां आती है जिनका मार्केट कैप हाई होता है और इनका फंडामेंटल काफी मजबूत होता है ।

आइए देखते है वर्ष 2010 से निफ्टी का सूचकांक कितना बढ़ा है –

सालसूचकांक ( प्वाइंट में )
20105300
20208000
202319,428
पिछले 3 सालों में 2020 से 2023 तक निफ्टी ने अपने इन्वेस्टरों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। अप्रैल 2020 से अगस्त 2023 तक निफ्टी ने अबतक 140% से अधिक का रिटर्न दिया है ।

सेंसेक्स और निफ्टी में क्या अंतर है ?

हमने ऊपर देखा की सेंसेक्स और निफ्टी क्या होता है, अब हम जानते है कि सेंसेक्स और निफ्टी में अंतर क्या होता है । तो चलिए देखते है सेंसेक्स और निफ्टी में अंतर –

सेंसेक्सनिफ्टी
सेंसेक्स BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) का इंडेक्स है ।
जबकि निफ्टी NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) का इंडेक्स है ।
सेंसेक्स में टॉप 30 बड़ी कंपनियां शामिल होती है।जबकि निफ्टी में टॉप 50 बड़ी कंपनियां शामिल होती है ।
सेंसेक्स की शुरुआत 1986 में हुई थी ।
जबकि निफ्टी की शुरुआत 1996 में हुई थी ।
ये कुछ सेंसेक्स और निफ्टी में होने वाले अंतर थे ।

क्या हमें सेंसेक्स और निफ्टी में निवेश करना चाहिए?

जी बिल्कुल करना चाहिए अगर आप शेयर मार्केट में नए है तो आप अपनी निवेश की शुरुआत यहां से कर सकते है लेकिन एक बात आपको ध्यान देना है कि आप डायरेक्ट सेंसेक्स और निफ्टी में निवेश नहीं कर सकते है क्योंकि यह टॉप कंपनियों से बना एक इंडेक्स होता है और आप इंडेक्स में डायरेक्ट निवेश नहीं कर सकते है।

इसलिए अगर आप सेंसेक्स और निफ्टी में निवेश करना चाहते है तो आप इनमे शामिल किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते है फिर वो चाहे किसी भी कंपनी के कितने भी शेयर क्यों न हो।

इसके अलावा अगर आप निफ्टी में डायरेक्ट निवेश करना चाहते है तो उसके लिए आपको ट्रेडिंग करनी पड़ेगी। क्योंकि ट्रेडिंग के जरिए आप निफ्टी 50 के कंपनियों में पैसे लगा सकते है लेकिन लॉन्ग टर्म में निवेश की अपेक्षा ट्रेडिंग में बहुत ज्यादा रिस्क रहता है । इसमें आज ही पैसा लगाना होता है और आज ही पैसा निकालना होता है।

इसके अलावा आप चाहे तो ई टी एफ और म्यूचुअल फंड के जरिए सेंसेक्स और निफ्टी में निवेश कर सकते है क्योंकि यहां से सेंसेक्स या निफ्टी वाली बहुत सी कंपनियों में एक साथ निवेश किया जा सकता है।

सेंसेक्स और निफ्टी में निवेश कैसे करें ?

सेंसेक्स और निफ्टी में आप डायरेक्ट निवेश नहीं कर सकते क्योंकि यह एक इंडेक्स है । लेकिन आप चाहे तो सेंसेक्स और निफ्टी वाली कंपनियों के शेयर खरीद सकते है उसके लिए आपके पास आपका एक भरोसेमंद डीमेट अकाउंट होना चाहिए । डीमैट अकाउंट आप किसी ब्रोकर के जरिए या आप बैंक में जाकर खुलवा सकते है ।

अगर आप कहीं भी नही जाना चाहते है तो आप घर बैठे आसानी के साथ अपना डीमैट अकाउंट अपने मोबाइल के जरिए बिल्कुल फ्री में भी खोल सकते है जिसके जरिए आप घर बैठे किसी भी कंपनी में निवेश कर सकते है या आप चाहे तो म्यूचुअल फंड SIP में भी डायरेक्ट निवेश कर सकते है। साथ में आप इंट्राडे ट्रेडिंग भी कर सकते है।

भरोसेमंद ब्रोकर के साथ अभी अपना डीमैट अकाउंट खोले बिल्कुल फ्री ।

सेंसेक्स / निफ्टी में निवेश करें या सोना में (Gold ) में

ये एक काफी अच्छा सवाल है क्योंकि लोग अपना पैसा सिक्योर जगह लगाना चाहते है और वहां से अच्छा रिटर्न पाना चाहते है ऐसे में सवाल उठता है कि हम कहां निवेश करें कि हमें अच्छा रिटर्न मिल सके और हमारा पैसा भी सुरक्षित हो। तो आइए देखते है सेंसेक्स, निफ्टी और गोल्ड में अबतक सबसे ज्यादा रिटर्न किसने दिया है –

SENSEX

वर्ष 2003वर्ष 2023रिटर्न
337065,4011840 %

NIFTY

वर्ष 2003वर्ष 2023रिटर्न
108619,4341689%

GOLD

वर्ष 2003वर्ष 2023रिटर्न
560060,510980%
sensex, nifty

हमने ऊपर देखा देखा कि अबतक सबसे ज्यादा रिटर्न सेंसेक्स ने दिया है तो क्या हमे अपना सारा निवेश सेंसेक्स में करना चाहिए तो इसका जवाब है जी नही, क्योंकि जैसा हमने ऊपर बताया कि आप सेंसेक्स में कंपनियों के जरिए निवेश कर सकते है और हम अपनी सारी पूंजी किसी भी स्टॉक में नही लगा सकते ।

ऐसे में हमें थोड़ा – थोड़ा निवेश सेंसेक्स, निफ्टी और गोल्ड तीनों में करना चाहिए क्योंकि हमें अपना रिस्क भी कम करना है और रिटर्न भी पाना है और इनमे निवेश करने से लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना बहुत होती है।

निष्कर्ष (Sensex aur Nifty kya hai)

हमने देखा कि पिछले 20 सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न सेंसेक्स ,निफ्टी और गोल्ड में सबसे ज्यादा रिटर्न सेंसेक्स ने दिया है | हालाँकि निफ्टी ने भी सेंसेक्स के लगभग ही रिटर्न दिया है | इससे हम समझ सकते है कि अगर हम सेंसेक्स अथवा निफ्टी की कंपनियो में इन्वेस्ट करते है या अपना पैसा ETF में निवेश करते है तो कम रिस्क के साथ – साथ ज्यादा रिटर्न मिलने की सम्भावना अधिक रहती है |

यह भी जरूर पढ़ें :

FAQs :

सेंसेक्स और निफ्टी में पैसे कैसे लगाएं ?

सेंसेक्स और निफ्टी में निवेश करने के लिए आपके पास आपका एक पर्सनल डीमेट अकाउंट होना चाहिए |

सेंसेक्स और निफ्टी में क्या अंतर है ?

सेंसेक्स में टॉप 30 कंपनियां होती है जबकि निफ्टी में टॉप 50 कंपनियां होती है |

सेंसेक्स और निफ्टी क्या है ?

सेंसेक्स और निफ्टी एक इंडेक्स है |

इस पोस्ट में हमने सेंसेक्स और निफ्टी क्या है को काफी आसान शब्दों में समझाने का प्रयास किया है | आशा करता हूँ आज आपको इस पोस्ट से सेंसेक्स निफ्टी के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा |

Disclaimer : किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले उस कम्पनी के बारे में अच्छी रिसर्च करना जरूरी होता है | इसलिए निवेश करने से पहले रिसर्च जरूर करें या अपने निजी एडवाइजर सलाह जरूर लें |

धन्यवाद ||

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now