Share market kaise sikhe: दोस्तों आज के समय में मार्केट का ट्रेंड काफी तेजी से चल रहा है। हर कोई शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहता है कोई ट्रेडिंग सीखकर तो कोई इन्वेस्टिंग करके लेकिन लोगों को सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि शेयर मार्केट कैसे सीखें जिससे उन्हें शेयर मार्केट की सही जानकारी मिल सकें और वो यहां से अच्छा पैसा बना पाए।
इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा कि शेयर मार्केट कैसे सीखें और शेयर मार्केट का गणित क्या है तथा शेयर मार्केट से संबंधित और ढेर सारी जानकारियां ।
तो आइए जानते है कि Share Market Kaise Sikhe और शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं –
1.बेसिक जानकारी सीखें :
शेयर मार्केट को सीखने के लिए आपको सबसे पहले बेसिक कांसेप्ट जानना जरूरी होता है जैसे –
- शेयर मार्केट क्या है।
- ये कैसे काम करता है।
- शेयर कैसे खरीदते और बेचते है।
- ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग क्या होती है।
इस तरह की बेसिक जानकारी सबसे पहले जानना जरूरी होता है इसको आप कैसे सीखेंगे इसके बारे में आगे बात करेंगे।
2.किताबें पढ़ें :
कहते है दिल लगाना है तो किताबों से लगाओ क्योंकि ये कभी धोखा नहीं देती। शेयर मार्केट से संबंधित ऐसी बहुत सारी किताबें लिखी गई है जिन्हे पढ़कर आप आसानी से शेयर मार्केट सीख सकते है। इसमें कुछ निम्न किताबें है जैसे –
- द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर।
- रिच डैड पूअर डैड।
- द साइकोलॉजी ऑफ मनी।
- हाउ टू मेक मनी इन स्टॉक |
- द वारेन बफे वे |
इन किताबों को पढ़कर आपको इन्वेस्टिंग की काफी समझ हो जायेगी क्योंकि इन किताबों को पढ़कर बहुत से लोगों ने अपना जीवन बदल दिया। जिसमें एक बुक है “द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर” जिसे पढ़कर वारेन बफे स्टॉक मार्केट के बादशाह बन गए। इसी के जैसे आपको और भी कुछ किताबें पढ़नी है जिससे आपको मार्केट की सही जानकारी मिल सके।
3.खबरों में अपडेट रहें :
शेयर मार्केट को सीखने के लिए शेयर बाजार की खबरों को पढ़ते अथवा सुनते रहे जिससे आपको पता रहे कि मार्केट में क्या हलचल चल रही है। आज की डिजिटल दुनिया में लगभग हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है और लगभग हर किसी के पास मोबाइल और टेलीविजन जैसे कई संसाधन उपलब्ध है जिसके जरिए आप आसानी से शेयर मार्केट की अपडेट प्राप्त कर सकते है।
4.अच्छे एडवाइजर से सलाह लें :
किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए गुरु का होना बहुत जरूरी होता है। शेयर मार्केट को सीखने के लिए किसी अच्छे एडवाइजर की सलाह ले जिसे शेयर मार्केट का सही अनुभव हो, जो शेयर मार्केट से सालों से पैसा बना रहा हो। जब आप ऐसे सलाहकारों से सलाह लेंगे तो आपको शेयर मार्केट सीखने में आसान हो जाएगा।
5.ब्लॉग और यू ट्यूब की हेल्प लें :
आज के इंटरनेट के इस दौर में लगभग हर कोई इंटरनेट से जुड़ा हुआ है और वो डेली कुछ न कुछ सर्च करता रहता है लेकिन बहुत कम लोगों पता होता है कि इसके जरिए हम शेयर मार्केट को सीख सकते है और अपनी इन्वेस्टिंग जर्नी को काफी आसान बना सकते है।
आप गूगल पर जाकर शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी सर्च कर सकते है जिससे आपको अच्छे – अच्छे ब्लॉग पढ़ने को मिल सकते है। इसके अलावा आप यू ट्यूब पर वीडियो सर्च करके वीडियो देख सकते हैं जहां से भी आपको बहुत सारी अच्छी जानकारी मिल जाएगी और आप शेयर मार्केट को बिना पैसे के भी सीख सकते है।
मगर “ध्यान रहे आपको सिर्फ ब्लॉग पढ़ लेने या वीडियो देख लेने से अपना सारा पैसा नही लगा देना है बल्कि अपनी खुद की रिसर्च भी जरूरी है।”
6.छोटे से शुरुआत करें :
शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग हो या ट्रेडिंग शुरुआत हमेशा थोड़ी पूंजी से करना बेहतर होता है क्यूंकि जब आप मार्केट में नए होते है तब आपको मार्केट जरा सा भी ज्ञान नही होता जिस कारण मार्केट से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है |
जब आप छोटे से शुरुआत करते है तो आपका नुकसान कम होने के साथ – साथ सीखने का भी बेहतरीन अवसर प्राप्त होता है। जब आप अच्छे से सीख जाते है तो आप बड़ा निवेश कर सकते है।
7.नियमित रूप से अभ्यास करते रहें:
जैसे किसी भी चीज में सफलता हासिल करने के लिए लगातार अभ्यास करते रहना बहुत जरूरी है ठीक उसी प्रकार शेयर मार्केट में सफल होने के लिए नियमित रूप से लगातार अभ्यास करना बहुत जरूरी है।
क्योंकि अभ्यास सफलता की वो सीढ़ी है जो पथिक को उसके मंजिल से मिला के ही रहती है। शेयर मार्केट में नियमित अभ्यास करने से मार्केट के उतार – चढ़ाव, मार्केट मूवमेंट या कोई नई अपडेट जैसी बहुत सी जानकारी आपको मिलती रहती है जिससे आपको मार्केट सीखने में बहुत मदद मिलेगी।
8.डीमैट अकाउंट खोले:
शेयर मार्केट सीखने के लिए आपके पास आपका पर्सनल डीमैट अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब तक आपके पास आपका अपना डीमैट अकाउंट नही होगा तब तक आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट नही कर सकते और न ही मार्केट को सही से समझ सकते है।
जब आपके पास आपका अपना डीमैट अकाउंट होता है तो आप मार्केट को आसानी से ट्रैक कर सकते है और वहां से आपको शेयर मार्केट सीखने और और उसमे इन्वेस्ट करने में काफी मदद मिलती है।
9.फंडामेंटल का सही विश्लेषण करें:
सही मार्केट सीखने के लिए फंडामेंटल का एनालिसिस करना बहुत जरूरी होता है। इससे आपको किसी भी कम्पनी के कार्य प्रदर्शन को जानने में काफी मदद मिलेगी उदाहरण के लिए –
- कम्पनी का बैलेंस शीट।
- कम्पनी का प्रॉफिट।
- कम्पनी के ऊपर कर्ज।
- कम्पनी का इनकम स्टेटमेंट और।
- कम्पनी का कैश फ्लो।
इसी तरह कम्पनी के कई सारे दस्तावेज चेक करने होते है जिसे आप आज के समय में अपने मोबाइल फोन और पीसी के जरिए भी आसानी से चेक कर सकते है। इसके साथ ही आपको टेक्निकल एनालिसिस करना भी जरूरी होता है।
10.धैर्य और अनुशासन बनाए रखें:
जब आप इतना सब कुछ कर लेंगे तब आपके लिए आता है सबसे लास्ट वाला कार्य जिसका नाम है धैर्य और अनुशासन जिसमे 95% लोग मात खा जाते है क्योंकि ये लोग धैर्य और अनुशासन नही रख पाते।
धैर्य का मतलब होता है जैसे किसी स्टॉक में लंबे समय तक इन्वेस्ट करके रखना फिर चाहे बाजार कैसे भी चले ऊपर या नीचे। जब बाजार नीचे जाने लगती है तो बहुत से इन्वेस्टर अपने स्टॉक को घाटे में ही बेच देते है क्योंकि मार्केट में वो अपना धैर्य नहीं बना पाते है। जबकि ऐसा नही करना चाहिए क्योंकि आपने अपने स्टॉक का फंडामेंटल एनालिस करके चुना है जो फिर से ऊपर जायेगा और अच्छा रिटर्न देगा।
निष्कर्ष: (Share market kaise sikhe)
ये सब करने के बाद आप मार्केट में बहुत कुछ सीख चुके होंगे लेकिन मार्केट को आप और अच्छे से सीख पाएंगे जब आप इसमें अपना कदम रखेंगे। जब आपको मार्केट में प्रॉफिट और लॉस होगा |
दोस्तों शेयर मार्केट कैसे सीखें के इस पोस्ट में हमने आपको काफी आसान शब्दों में एक – एक वाक्य को समझाने का प्रयास किया है। उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और आप इसे फॉलो भी करेंगे जिससे आपको शेयर मार्केट सीखने में बहुत मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें :
FAQ: (Share market kaise sikhe)
अगर आप भी पहले बार शेयर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना डीमेट अकाउंट खोलना पड़ेगा। अकाउंट खुलने के बाद आपको अपने अकाउंट की केवाईसी (KYC) करनी पड़ेगी। केवाईसी पूरी होने के बाद आप शेयर को खरीद और बेच सकते है।
जब मार्केट गिरती है तो अक्सर निवेशक घबरा जाते है और अपना शेयर बेचना शुरू कर देते है उस समय आपके पास मौका होता है की आप अच्छी कम्पनी का शेयर सस्ते में खरीद सकते है। आप मार्केट को 20 से 30% गिरने का वेट कर सकते है उसके बाद शेयर खरीद सकते है।
सबसे सुरक्षित शेयर लार्ज कैप कंपनियों और पीएसयू कम्पनी के होते है हालांकि पीएसयू के सारे शेयर भी सुरक्षित नहीं होते इसलिए किसी भी शेयर का फंडामेंटल एनालिसिस करना जरूरी होता है।
अगर सुरक्षित शेयर की बात करें तो HUL, HDFC, IRCTC, TATA MOTORS, INFOSYS ये शेयर सुरक्षित हो सकते है।