Share Market Ke Fayde : जब भी हम अपना पैसा कहीं निवेश करते है तो उसके फायदे अथवा रिटर्न के बारे में जरूर सोचते है, ठीक उसी तरह शेयर बाजार में भी निवेश करने से पहले हम सोचते है कि शेयर बाजार में निवेश के क्या फायदे है । जैसे – जैसे लोगों की फाइनेंशियल नॉलेज बढ़ती जा रही है वैसे – वैसे ही लोगो का शेयर मार्केट में निवेश की रुचि भी बढ़ती जा रही है।
आज हम इस पोस्ट में यही जानने वाले है कि शेयर बाजार में निवेश के क्या फायदे है ? तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है Share market ke fayde के बारे में –
शेयर मार्केट के फायदे
Share market benifit in hindi : शेयर मार्केट में निवेश करने के बहुत सारे फायदे है जिसमे निवेश करके लोग ढ़ेर सारा प्रॉफिट बनाते है । आइए देखते है शेयर मार्केट में कितने प्रकार के फायदे होते है –
अधिक रिटर्न की संभावना :
शेयर मार्केट में निवेश का सबसे बड़ा फायदा अधिक रिटर्न मिलने का होता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी कंपनी में निवेश कर रहे है और उसका प्राइस उस समय 100 रु है और कुछ समय बाद उस कंपनी का शेयर प्राइस 200 रु हो जाता है तो आपको प्रति शेयर पर सीधा 100 रु का प्रॉफिट होता है। ठीक इसी तरह अगर आप किसी और कंपनी का शेयर खरीदते है जिसका प्राइस 300 रु है और बाद में उसका प्राइस 1000 रु हो जाता है तो आपको सीधा 700 रु का प्रॉफिट होता है।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या सच में इतना प्रॉफिट होता है, तो इसका जवाब है जी हां क्योंकि इसके कई सारे उदाहरण है जैसे TATA ग्रुप की कंपनी Titan Ltd का शेयर वर्ष 2009 में 36 रु पर ट्रेड कर रहा था आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 3000 रु से ऊपर ट्रेड कर रहा है ।
ठीक इसी तरह Pidilite Ltd का शेयर मार्च 2009 में 42 रु पर ट्रेड कर रहा था आज के समय में इस कंपनी का शेयर 2474 रु के आस पास ट्रेड कर रहा है।
इसके अलावा Reliance Industries Ltd, Hindustan Unilever Ltd, Asian Paints Ltd जैसी बहुत सारी कंपनियों ने खूब सारा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।
वहीं अगर Olectra Greentech Ltd के शेयर की बात करें तो इसका शेयर प्राइस अप्रैल 2020 में 54 रु पर ट्रेड रहा था और आज सिर्फ 3 साल बाद इसका शेयर प्राइस 1200 रु के आस पास ट्रेड कर रहा है। इन 3 सालों में कंपनी ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया।
कंपनी में हिस्सेदारी :
शेयर मार्केट में निवेश करने का एक सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि जिस कंपनी में आप निवेश करते है उस कंपनी के हिस्सेदार भी बन जाते है। उदाहरण के तौर पर जैसे आप किसी कंपनी का शेयर 10% खरीदते है जिसका नाम A है तो आप A कंपनी के 10% के हिस्सेदार बन जाते है। मतलब जैसे जैसे A कंपनी ग्रो करेगी वैसे वैसे आपका निवेश भी ग्रो करेगा।
निवेश के विभिन्न विकल्प :
शेयर मार्केट में निवेश करने से आपको अलग अलग सेक्टर की अलग अलग कंपनियों में निवेश करने का मौका मिलता है । जैसे अगर आप FMCG सेक्टर में निवेश करना चाहते है तो उसमे कर सकते हैं या आप चाहे तो इसके अलावा Healthcare, Finance, Technology, Infrastructure, Energy अथवा किसी और सेक्टर में भी निवेश कर सकते है।
जैसे आपको विभिन्न सेक्टर में निवेश की आजादी होती है ठीक उसी प्रकार आपको किसी भी सेक्टर की किसी भी कंपनी में निवेश की आजादी होती है। क्योंकि हर सेक्टर में बहुत सारी कंपनियां होती है जो कंपनी आपको अच्छी लगती हो मतलब जिस कंपनी में अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना हो और आपका निवेश भी सुरक्षित हो आप उस कंपनी में निवेश कर सकते हैं।
विभिन्न कंपनियों में निवेश करने से सबसे बड़ा प्रॉफिट ये होता है कि जैसे आपने अलग अलग 10 कंपनियों में निवेश किया है और इसमें से कोई एक या दो कंपनी दिवालिया हो जाती है या डूब जाती है तो बाकी आपके 8 से 9 कंपनियों में जमा की गई पूंजी सुरक्षित रहेगी।
तरलता (Liquidity) :
शेयर बाजार में निवेश करने से हमें काफी तरलता प्रदान होता है । मतलब जैसे आपने शेयर मार्केट के किसी भी कंपनी में निवेश किया है और वो कंपनी न ही ग्रोथ कर रही रही है और न ही आगे ग्रोथ की कोई संभावना है तो आप उस कंपनी के शेयर को जब चाहे बेच सकते है और किसी दूसरी अच्छी कंपनी में निवेश कर सकते है जहां से आपको अच्छा रिटर्न मिल सके।
इसका एक दूसरा फायदा ये भी है कि इसमें निवेश के बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने निवेश से शेयर को बेचकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते है। जैसे आपने अगले 10 सालों के लिए निवेश किया है और आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ गई तो आप अपने पोर्टफोलियो से अपने शेयर को बच सकते है और अगले 24 से 48 घंटो में आप अपना पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
डिविडेंड से प्रॉफिट :
शेयर मार्केट में निवेश करके आप डिविडेंड के जरिए भी पैसिव इनकम जैसा इनकम प्राप्त कर सकते है। शेयर मार्केट में बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो अपने निवेशकों को समय समय पर डिविडेंड (लाभाँश) देकर निवेशकों को खुश करती रहती है। जब किसी भी कंपनी को प्रॉफिट होता है तो वो कंपनी अपने प्रॉफिट को खुद में न इन्वेस्ट करके अगर लाभाँश को अपने निवेशकों में बांट देती है तो उसे ही हम डिविडेंड कहते है।
डिविडेंड साल में कब और कितनी बार मिलेगा ये कंपनी खुद ही डिसाइड करती है। डिविडेंड वाली कंपनी में निवेश करके लोग पैसिव इनकम जेनरेट करते है और इसके साथ ही जितना कंपनी ग्रो करेगी या जितना कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ेगा आपको रिटर्न भी उसी हिसाब से मिलेगा ।
अगर आपने डिविडेंड वाली कंपनी में निवेश किया है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती, डिविडेंड मिलने के बाद आपका पैसा सीधे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
सबसे भरोसेमंद ब्रोकर एंजल वन के साथ अपना डीमेट अकाउंट अभी ओपन करें बिल्कुल फ्री।
महंगाई से बचाव :
भारत में मंहगाई दर लगभग 5 से 8 % रहती है और बैंक हमे 3 से 4% का रिटर्न देती है, FD भी हमें लगभग 7% का ही रिटर्न देती है। इस हिसाब से बैंक में हमारे जमा की हुई पूंजी की कीमत घट जाती है। ठीक इसी प्रकार किसी वस्तु की कीमत अगर आज 10 रु है तो आने वाले कुछ सालों में उसकी कीमत 15 से 20 रु हो सकती है। इसके साथ साथ डॉलर भी महंगा होता जा रहा है जिसके कारण भारत में आयात भी महंगा हो रहा है जिससे भारतीय वस्तु की कीमत भी महंगी हो रही है।
तो इससे बचने के लिए हम शेयर मार्केट का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि शेयर मार्केट में अच्छी रिसर्च करके निवेश करने से हमें प्रति वर्ष लगभग 15 से 18% का रिटर्न आसानी से प्राप्त हो सकता है।
कम पैसों में निवेश :
शेयर बाजार में ये भी एक अच्छा फायदा है कि आप कम पैसों में भी निवेश कर सकते है। अक्सर लोगों को लगता है की शेयर मार्केट में निवेश करने लिए ढेर सारा पैसा होना चाहिए लेकिन ऐसा कुछ भी नही है। शेयर मार्केट में आप अपनी पूंजी और अपने रिस्क के हिसाब से पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। निवेश के लिए कोई नियम अथवा कोई सीमा नहीं है।
उदाहरण के तौर पर जैसे NALCO Ltd कंपनी का शेयर 86 रु है तो आप चाहे तो सिर्फ 86 रु में 1 शेयर खरीद सकते है या आप चाहे तो 86000 रु के 1000 शेयर खरीद सकते है ।
इसी तरह शेयर बाजार में बहुत सी ऐसी कंपनियां है जिनका शेयर प्राइस 10 रु से भी कम है आप उनमें भी अच्छी रिसर्च करके निवेश कर सकते है। इस तरह आप शेयर मार्केट में कम पैसों में भी निवेश कर सकते है।
वित्तीय शिक्षा और लाभ :
शेयर मार्केट में निवेश करके आप वित्तीय शिक्षा प्राप्त कर सकते है। इसके साथ आपको विभिन्न कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन के साथ साथ आर्थिक बाजार को समझने का अवसर प्राप्त होता है।
इसके अलावा अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो आप देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में लाभ पहुंचाते है क्योंकि शेयर मार्केट किसी भी देश की इकॉनमी को मजबूत करने अहम हिस्सा निभाता है।
निष्कर्ष : Share market ke fayde
इस प्रकार हमने देखा की हम शेयर मार्केट में निवेश करके आप विभिन्न प्रकार से Share market ke fayde प्राप्त कर सकते है। लेकिन एक बात को हमेशा ध्यान में रखना है कि शेयर मार्केट में निवेश से सिर्फ फायदा ही नही होता अगर आपने गलत तरीके से निवेश किया है मतलब बिना किसी जानकारी अथवा रिसर्च किये निवेश किया है तो आपको नुकसान भी हो सकता है। इसलिए हमेशा अच्छी कंपनी में निवेश करें और धैर्य बनाकर रखें।
यह भी जरूर पढ़ें :
FAQs : Share market ke fayde
शेयर मार्केट को आप जितना सीखेंगे उतना ही आपको इससे फायदा मिलेगा | आप इसमें ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है इसके साथ अच्छी कंपनी में रिसर्च करके लॉन्ग टर्म में निवेश करके भी फायदा बना सकते है। इसके अलावा आप डिविडेंड से भी प्रॉफिट बना सकते है |
शेयर मार्केट में रिटर्न मिलने की कोई फिक्स सम्भावना नहीं होती है लेकिन अगर आप लॉन्ग टर्म में निवेश करते है तो लगभग 12 से 18% के रिटर्न की उम्मीद आराम से कर सकते है, जो एक अच्छा रिटर्न हो सकता है |
शेयर मार्केट में पैसा लगाने की कोई मिनिमम लिमिट नही होती | ये आपके आय और आपके रिस्क के ऊपर निर्भर करता है। आप 50 रु से भी निवेश की शुरुआत कर सकते है, बाकी आप कितना भी निवेश कर सकते है |
Disclaimer : शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी में निवेश करने के लिए फंडामेंटल एनालिसिस करके किसी भी अच्छी कंपनी में निवेश करना चाहिए। इसलिए निवेश करने से पहले अच्छी रिसर्च करें या अपने किसी अच्छे सलाहकार सलाह जरूर लें।
आशा करता हूं आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। इस पोस्ट में अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।