शेयर मार्केट क्या है इसमें इन्वेस्ट कैसे करें ? सम्पूर्ण जानकारी (2024) ?

Share Market Kya Hai In Hindi : जब भी आप कभी शेयर मार्केट का नाम सुनते है तो आपके मन में ये ख्याल जरूर आता होगा कि शेयर मार्केट क्या है, क्या हम भी इसमें इन्वेस्टमेंट कर सकते है ? क्या हम भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते है ? इस तरह के सवाल आपके मन में जरूर आते होंगे | आज के बाद आपके दिमाग से ये सारे सवाल आने बंद हो जायेंगे क्योंकि आज आप इस Share Market Kya Hai In Hindi के इस पोस्ट में शेयर मार्केट से सम्बंधित ढेर सारे सवालों के जवाब जानने वाले है |

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले ये जानना जरूरी होता है कि शेयर मार्केट क्या है | आज हम शेयर मार्केट क्या है, इसमें कैसे इन्वेस्ट करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी देंगे और इस ब्लॉग में हम शेयर मार्केट के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे और निवेशकों के लिए सुनहरे अवसरों की बात करेंगे, क्योंकि बिना जानकारी के कहीं भी अपना पैसा इन्वेस्ट करना काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है |

पैसे डूबने के डर के कारण ही भारत में लगभग 5 से 6% लोग ही स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते है, वही अगर अमेरिका का औसत देखा जाए तो लगभग 55 से 60% का है|

इस पोस्ट को पढ़कर आपके कई सारे सवालों का जवाब आसानी से मिल जायेंगे और आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर सकते है, और यहाँ से समझकर आसानी से पैसा बना सकते है, बस आपको इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ना है | तो चलिए इस पोस्ट में सीखते है कि Share market kya hai aur Share market se paise kaise kamaye in hindi –

शेयर मार्केट क्या है ? Share Market Kya Hai In Hindi?

Share Market Kya Hota Hai : शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां पर लोग शेयर खरीदने और बेचने का काम करते है। इसे हम शेयर मार्केट, शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट के नाम से जानते है। भारत में इसकी शुरुआत 1875 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में हुई थी, यह एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है।

शेयर बाजार में जिस समय कोई इन्वेस्टर शेयर बेच रहा होता है ठीक उसी समय कोई न कोई इन्वेस्टर उसे शेयर खरीद भी रहा होता है। इस बाजार में बिना एक दूसरे को देखे एक ही समय पर शेयर खरीदने और बेचने का काम आसानी से हो जाता है। ये खरीदने और बेचने का सिलसिला बाजार खुलने से लेकर बाजार बंद होने तक चलते रहता है |

share market kya hai in hindi

ये शेयर उन कंपनियों के शेयर होते है जो शेयर मार्केट में लिस्टेड होती है। शेयर मार्केट में लिस्टेड होने के लिए किसी भी कम्पनी को SEBI (सिक्युरिटीज एंड बोर्ड ऑफ इंडिया) के पास पंजीकरण कराना होता है जिसमें कंपनी की पूरी जानकारी और अन्य दस्तावेजों की सूची शामिल होती है। उसके बाद कम्पनी IPO के जरिये शेयर मार्केट प्रवेश करती है |

शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए ?

जब भी आप किसी भी कम्पनी का शेयर खरीदते है तो आपको उस कंपनी का मालिकाना हिस्सा प्राप्त होता है जैसे किसी कंपनी के पास 1000 शेयर है और आपने 100 शेयर खरीद लिया तो आपको कंपनी का 10% मालिकाना हिस्सा प्राप्त होगा।

शेयर खरीदने के बाद जैसे – जैसे शेयर के दाम बढ़ेंगे वैसे – वैसे ही आपका पैसा भी बढ़ेगा और शेयर के दाम घटेंगे तो आपका पैसा भी घटेगा। हालांकि शेयर बाजार में शेयर का उतार चढ़ाव लगा रहता है। आइये जानते है किसी भी कम्पनी का शेयर खरीदने से पहले क्या चेक करना चाहिए –

  • कम्पनी का फंडामेंटल ।
  • कम्पनी का मैनेजमेंट ।
  • कम्पनी का लगभग पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड ।
  • कम्पनी क्या करती है ।
  • कम्पनी का भविष्य ।
  • कम्पनी के ऊपर कर्ज ।
  • कम्पनी की ग्रोथ ।
  • कम्पनी के प्रॉफिट और लॅास ।
  • कम्पनी की मार्केट लीड ।
  • कंपनी की सेल्स ।
  • कम्पनी की प्रमोटर होल्डिंग |

इस तरह की बहुत सारी रिसर्च किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले करना होता है। अगर आप इन चीजों को बिना चेक किये किसी भी कम्पनी में निवेश करते है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है |

भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज है ?

भारत में कुल 20 से भी ज्यादा स्टॉक एक्सचेंज है, जिसमे प्रमुख दो स्टॉक एक्सचेंज है:

  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)

NSE और BSE की शुरुआत कब हुई ?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और की शुरुआत 1875 में हुई थी तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की शुरुआत 1992 में हुई थी। BSE एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है ।

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें?

How to invest in stock market : शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास आपका एक डिमेट अकाउंट होना चाहिए। डिमेट अकाउंट के जरिए आप शेयर मार्केट में बड़े ही आसानी के साथ निवेश कर सकते है। आज के समय में डिमेट अकाउंट खोलना बहुत ही आसान हो गया है।

इसके लिए आपको किसी स्टॉक ब्रोकर से संपर्क करना होगा या आप चाहें तो घर बैठे भी ऑनलाइन मोबाइल फोन के जरिये आसानी से अपना डिमेट अकाउंट खोल सकते है। डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आपको KYC करने की जरूरत होती है |

जिसके लिए आपके पास आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट का होना जरूरी होता है, जिससे आप अपना डीमेट अकाउंट खोलकर आसानी से इन्वेस्ट की शुरुआत कर सकते है|

अपना डीमेट अकाउंट फ्री में खोले

क्या शेयर बाजार जुआ (Gambling) है?

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना बहुत से लोगों को जुआ लगता है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है | जो लोग बिना किसी जानकारी के शेयर मार्केट में प्रवेश करते है और लॉस खा जाते है तो उनको शेयर बाजार जुआ लगने लगता है जिसके कारण बाकी लोग भी इसे जुआ मानने लगते है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है |

जुआ में सबकुछ किस्मत पर निर्भर होता है लेकिन शेयर बाजार में किस्मत से ज्यादा कम्पनी पर रिसर्च, शेयर बाजार की जानकारी और आपके धैर्य पर निर्भर होता है, जितना ज्यादा आप शेयर मार्केट की जानकारी रखेंगे और कम्पनी पर रिसर्च करेंगे उतना ही अच्छा पैसा आप यहाँ से बना पाएंगे |

जुआ खेलकर आज तक कोई रिच मैन नहीं बन पाया जो बना भी कुछ टाइम बाद उसकी उससे भी बुरी हालत हो गयी लेकिन शेयर मार्केट से वारेन बफे, राकेश झुनझुनवाला और विजय केडिया जैसे कई सारे उदाहरण आपके सामने है ।

शेयर मार्केट में कितना पैसा लगा सकते है?

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कोई सुनिश्चित आय का होना जरूरी नहीं है। आप कितना भी निवेश कर सकते है, ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपके पास पूंजी कितनी है और आप कितना निवेश करना चाहते है |

वैसे आमतौर पर शुरूआती दिनों में अपनी बचत का 10 से 15% का हिस्सा इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए, फिर धीरे – धीरे इसे समझने के बाद आप अपने रिस्क के हिसाब से इन्वेस्ट कर सकते है | इस बाजार में ऐसे बहुत सी कम्पनी हैं जिनके शेयर प्राइस 1 रू से भी कम के है जैसे :

  • MFL India – 0.68 रू
  • Amerise Bioscie – 0.69 रू
  • Sawaca Business – 0.87 रू
  • Bisil Plast – 0.78 रू
  • Kretto Syscon – 0.54 रू

ये ऐसे शेयर जो अभी 1 रू से भी कम के प्राइस के है। जिन्हें कम पैसों में भी खरीदा जा सकता है, ये पेनी स्टॉक्स होते है जिनमे रिस्क बहुत ज्यादा होता है |

तो वहीं MRF जैसे कम्पनी के शेयर है जिनका प्राइस 83,392 रू है, मतलब अगर आपको MRF कम्पनी का 1 शेयर खरीदना चाहते है तो आपको 83,392 रु देने होंगे |

इसके अलावा बहुत सारे ऐसे शेयर है जो आपके बजट के हिसाब से मिल जायेंगे जिनमे से कुछ कंपनियां ये है, जैसे:

  • Tata steel – 105 रू
  • Wipro – 373 रू
  • Infosys – 1406 रू

ये फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कंपनी है, फ्यूचर में ये अच्छा रिटर्न दे सकती हैं, फिर भी आपका अपना रिसर्च करना जरूरी है, इसके अलावा शेयर मार्केट में हजारों कंपनियां लिस्टेड है जहाँ से आप अपने बजट के हिसाब अच्छी कंपनियां चुन सकते है।

शेयर मार्केट में पैसा कब लगाना चाहिए ?

शेयर मार्केट के शहंशाह माने जाने वाले वारेन बफे का मानना है कि आपको शेयर तभी खरीदना चाहिए जब पूरा बाजार डरा हुआ हो, मतलब शेयर के प्राइस गिर रहे हो उस समय आपको लालची बनकर शेयर खरीद लेना चाहिए |

हालाँकि ये उनका कथन बिल्कुल ही सत्य है आपको शेयर उस समय खरीदना चाहिए जब शेयर का प्राइस अपने लेवल से कम से कम 10 से 15% पर नीचे ट्रेड कर रहा हो | इसके साथ – साथ शेयर खरीदने से पहले कम्पनी का फंडामेंटल एनालिसिस और कम्पनी का फ्यूचर प्लान जरूर चेक करें |

यह भी जरूर पढ़ें : शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाएं |

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट क्यों करना चाहिए ?

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से बहुत सारे फायदे हो सकते है जिन्हें मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ | आइये देखते है शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से क्या फायदे हो सकते है –

  • शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है |
  • शेयर मार्केट में आप कम पैसो में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते है |
  • शेयर मार्केट में अगर आप समय – समय पर लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करते है तो आपको यहाँ से अधिक रिटर्न मिल सकता है |
  • शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से आपको वित्तीय ज्ञान और निवेश की समझ मिलती है |
  • शेयर मार्केट में आप अलग – अलग कंपनियों में इन्वेस्ट करके अपने पैसे के रिस्क को कम कर सकते है,अगर कोई एक कम्पनी घाटे में जाती है तो बाकी कंपनियां आपके पैसे को सुरक्षित रख सकती है |
  • शेयर मार्केट में अगर आपने सही रिसर्च करके इन्वेस्टमेंट किया है तो आपको बैंक अथवा बाकी के अन्य जगहों से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है |
  • शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से आपको कम्पनी का मालिकाना हिस्सा प्राप्त होता है |
  • शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके आप देश के आर्थिक विकास में सहयोग कर सकते है |
  • शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से आप अपनी पूँजी को कभी भी निकाल सकते है |
  • अगर आपने डिविडेंड देने वाली कम्पनी में इन्वेस्टमेंट किया है तो आपको समय – समय डिविडेंड ( लाभ का अंश ) मिलता रहता है जो एक पैसिव इनकम जैसा होता है |

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से आपको एक ये भी फायदा होता है कि आप अपने रिस्क के हिसाब से कम्पनी में इन्वेस्ट कर सकते है जैसे –

  • अगर आप कम रिस्क लेने की सोच रहे है तो आप लार्ज कैप कम्पनी में इन्वेस्ट कर सकते है |
  • अगर आप मीडियम रिस्क लेना चाहते है तो मिड कैप कम्पनी में इन्वेस्ट कर सकते है |
  • अगर आप ज्यादा रिस्क लेना पसंद करते है तो आप ‌‍‌‍स्माॅल कैप कम्पनी में इन्वेस्ट कर सकते है |

बैंक सेविंग अकाउंट में लगभग 4 से 5 प्रतिशत रिटर्न देता है, FD में लगभग 7 से 8% का रिटर्न मिलता है, लेकिन अगर आपने सही कंपनी के शेयर को चुना है तो आपको 12% से 18% या उससे ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है। पिछले 5 सालों में सेंसेक्स और निफ्टी ने 75% से अधिक का रिटर्न दिया है |

निष्कर्ष (Share Market Kya Hai In Hindi)

शेयर बाजार एक ऐसी जगह है जहाँ पर लोग कम पैसा लगाकर भी बहुत सारा पैसा बना सकते है, इसके लिए आपको अच्छी रिसर्च के साथ धैर्य की अधिक आवश्यकता होती है क्योंकि इसमें इन्वेस्ट करने के बाद लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न मिल सकता है |

शेयर मार्केट से बहुत से लोग करोड़पति बने है तो वही बहुत से लोगों ने इसमें अपना काफी पैसा भी डुबाया है | ये निर्भर करता है आपके सीखने और आपकी समझदारी आपके धैर्य पर, यहाँ आप जितना सीखेंगे और जितने अधिक समय तक के लिए इन्वेस्ट करेंगे उतना ही अच्छा पैसा बना पाएंगे |

मेरी राय (Share Market Kya Hai In Hindi)

मेरे हिसाब से अपने रिस्क के हिसाब से शेयर मार्केट में जरूर इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए, भले ही थोड़ी ही सही । आप शुरुआत में अच्छी कंपनियों के शेयर में अपनी बचत का 10% का हिस्सा से निवेश की शुरुआत कर सकते है, और धीरे – धीरे इसे अपनी रिस्क के हिसाब से बढ़ा भी सकते है । इंसान हर जगह रिस्क ले लेता पैसे को छोड़कर, इसलिए थोड़ा बहुत रिस्क पैसे में भी लेना चाहिए क्योंकि बिना रिस्क के पैसे से पैसे बनाना बहुत ही मुश्किल है ।

इस आर्टिकल में हमने आपसे काफी आसान शब्दों में शेयर मार्केट से सम्बंधित जानकारियां साझा करने की कोशिश की है। आशा करता हूँ इस ब्लॉग पोस्ट से आपको शेयर मार्केट की काफी सारी जानकारी मिली होगी और आप काफी कुछ सीख चुके होंगे | इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके हमसे पूछ सकते है |

FAQ : (Share Market Kya Hai In Hindi )

क्या शेयर मार्केट से करोड़पति बन सकते है ?

जी हां, शेयर मार्केट से आप भी करोड़पति बिल्कुल बन सकते है, अगर आपमें लॉन्ग टर्म में निवेश करने की क्षमता, धैर्य है और ऊपर दिए गए नियमों का पालन करते है तो जरूर बन सकते है |

लोगों का पैसा शेयर मार्केट में क्यों डूब जाता है ?

क्योंकि लोग शेयर मार्केट में बिना कोई रिसर्च किये और अक्सर दूसरो के कहने पर शेयर खरीद लेते है | जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ जाता है |

क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है ?

जी बिल्कुल सही है, शेयर मार्केट में हर व्यक्ति को अपने रिस्क के हिसाब से इन्वेस्ट करना चाहिए और इसके लिए लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट सबसे बेस्ट है |

यह भी जरूर पढ़ें :

Disclaimer : किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले कम्पनी का फंडामेंटल और कम्पनी पर रिसर्च करना जरूरी होता है | यह निवेश की सलाह नहीं है , निवेश करने से पहले अपना रिसर्च जरूर करें या अपने एडवाइजर से सलाह लें।

धन्यवाद |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment