Share Market Se Crorepati Kaise Bane : करोड़पति बनने का हर किसी का सपना होता है | इसके लिए हर कोई अलग – अलग तरीका अपनाता है | जिसमे एक तरीका शेयर मार्केट का भी है, शेयर मार्केट से करोड़पति बनना भी लोगों का एक सपना होता है | लेकिन अफसोस की बात यह है कि यहाँ से मुश्किल से लगभग 10% से लोग ही करोड़पति बन पाते है क्योंकि बहुत से लोग बिना समझे इसमें निवेश करते है और अपना सारा पैसा गवां देते है |
आज हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि क्या सच में शेयर मार्केट से करोड़पति बना जा सकता है ? क्या सच में शेयर मार्केट से पैसा कमाया जा सकता है ? शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाएं या शेयर मार्केट से करोड़पति बनने के तरीके ? इन सारे सवालों का जवाब आज आपको इस पोस्ट में बिल्कुल सरल शब्दों में मिल जायेगा |
इस पोस्ट को आपको ध्यान से पढ़ना है और इसमें बताए गए रूल को आपको फॉलो करना है | फिर आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता । तो चलिए शुरू करते है और जानते है share market se kaise kamaye –
शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने ?
Share Market Se Crorepati Kaise Bane : शेयर मार्केट से करोड़पति बनना उतना आसान नहीं है जितना की लोग समझते है | ज्यादातर लोग सोचते है कि शेयर मार्केट में पैसा लगाकर हम रातों रात करोड़पति बन जायेंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं है क्योंकि अगर एक रात में शेयर मार्केट से करोड़पति बनना आसान होता तो हर कोई आज पैसा लगाता और कल करोड़पति होता |
अब सवाल उठता है कि क्या हम शेयर मार्केट से करोड़पति नही बन सकते ? ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, शेयर मार्केट से आप भी करोड़पति बन सकते है क्योंकि यहाँ से बहुत से लोग करोड़पति बने है जिनमे एक नाम राकेश झुनझुनवाला है जो इस लिस्ट में सबसे पहले आता है , जिन्होंने शेयर मार्केट से हजारों करोड़ रु कमाएं है और लोग उन्हें बिग बुल के नाम से जानते है | आइये राकेश झुनझुनवाला के बारे में थोडा जानते है –
राकेश झुनझुनवाला :
राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई सन् 1960 ई को हैदराबाद में हुआ था । उनके पिता को शेयर मार्केट में थोड़ी बहुत रुचि थी जिन्हें देखकर उन्होंने शेयर मार्केट में आने का मन बनाया । जब उन्होंने अपने पिता से इसकी इच्छा जताई तो उनके पिता जी ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया और उनसे कहा पहले अपनी पढ़ाई पूरी करो फिर जो करना है करो और हां शेयर मार्केट में निवेश के लिए तुम किसी रिश्तेदार अथवा अपने दोस्तों से भी पैसे नहीं लोगे ।
फिर उन्होंने 5000 रु का बंदोबस्त करके शेयर मार्केट में अपना पहला कदम सन् 1985 ई में रखा । उन्होंने शेयर मार्केट में अपना पहला बड़ा मुनाफा सन् 1986 ई में बनाया जब उन्होंने टाटा टी कंपनी के 5000 शेयर 43 रु के भाव से खरीदा और 3 महीने बाद ही 143 रु के भाव में बेच दिया । इससे उन्हें 5 लाख रु का प्रॉफिट हुआ, इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और सन् 2000 के पहले ही वो करोड़पति की लिस्ट में आ गए ।
राकेश झुनझुनवाला को बिग बुल तब माना जाने लगा जब उन्होंने सन् 2002 – 03 में टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाइटन के 6 करोड़ शेयर सिर्फ 3 रु के भाव से ख़रीदा और बाद में उन शेयर का प्राइस 400 रु के लगभग हो गया, टाटा की इस कंपनी ने उन्हे मालामाल बना दिया और लोग उन्हें बिग बुल के नाम से जानने लगे । आज की डेट में Titan कंपनी का शेयर प्राइस 2900 रु के आसपास चल रहा है।
इनके अलावा शेयर मार्केट से करोड़पति बनने के कई नाम आते है जैसे – विजय केडिया, राधाकृष्णन दमानी, रामदेव अग्रवाल जैसे कई सारे उदाहरण है जिन्होंने शेयर मार्केट से हजारों करोड़ रु बनाया है। अगर इसमें टॉप की बात करें तो उनमें वारेन बफे का नाम आता हैं जिनका निवास स्थान अमेरिका में है ।
अब सवाल आता है की क्या हम भी शेयर मार्केट से करोड़ों रु कमा सकते है ? तो इसका जवाब है जी हां, आप भी शेयर मार्केट से करोड़ों रु कमा सकते है । इसके लिए आप ये रूल फॉलो कीजिए आप भी एक दिन स्टॉक मार्केट से करोड़पति जरूर बन पाएंगे –
शेयर मार्केट से करोड़पति बनने के तरीके ?
Share Market Se Crorepati Banne Ke Asaan Tarike : शेयर मार्केट से करोड़पति बनने के कुछ तरीके है जिन्हें मै आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहा हूँ, इन्हें फॉलो करके आप शेयर मार्केट से करोड़पति बन सकते है | तो आइये देखते है शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने –
बेसिक ज्ञान :
किसी भी काम को शुरू करने से पहले सबसे पहले उसका बेसिक जानना जरूरी होता है, ठीक उसी प्रकार शेयर मार्केट से करोड़पति बनने के लिए सबसे पहले आपके पास शेयर मार्केट का बेसिक ज्ञान का होना बेहद जरूरी है | क्योंकि अगर आपके पास बेसिक ज्ञान ही नहीं होगा तो आप बाजार में कभी भी धोखा खा सकते है |
इसके लिए सबसे पहले ये जाने कि शेयर मार्केट क्या है और ये कैसे काम करता है | इसके बाद आप मार्केट के बारे में अध्ययन करें, बाजार के कामकाज को समझे, बाजार के विभिन्न प्रकार के निवेश के बारें में जानकारी प्राप्त करें और उसे समझने की कोशिश करें|
निवेश की सही योजना बनाएं :
शेयर मार्केट में निवेश के लिए सही योजना बनानी चाहिए जिसमे आपका लक्ष्य, समय, निवेश करने का बजट और आपकी रिस्क व्यवस्था जैसी कई चीजें शामिल होनी चाहिए | शेयर मार्केट में सही रणनीत से किया गया निवेश आपको जरूर करोड़पति बना सकता है |
निवेश के विभिन्न तरीको का अध्ययन करें :
शेयर मार्केट में निवेश के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प होते है जैसे – किसी भी कम्पनी में डायरेक्ट निवेश , म्यूच्यूअल फण्ड, इंडेक्स फण्ड, आई पी ओ (IPO) जैसे विकल्प होते है, जिन्हें अच्छे से अध्ययन करना है | इससे आप अपने रिस्क और रिटर्न का अनुमान लगा सकते है |
सही ब्रोकर का चयन करें :
निवेश की शुरुआत के लिए एक अच्छे ब्रोकर की जरूरत होती है जो हमारा डीमेट अकाउंट ओपन करता है | जिसके जरिये हम शेयर मार्केट में निवेश करते है | ब्रोकर ऐसा होना चाहिए जो किसी भी प्रकार का हिडन चार्ज न ले और उसका ब्रोकर चार्ज बिल्कुल न के बराबर हो | इससे आपका पैसा फालतू के चार्ज कटने से बचता है | इसलिए हमेशा सही और भरोसेमंद ब्रोकर का चयन करें |
सबसे भरोसेमंद ब्रोकर के साथ अभी अपना डीमेट अकाउंट ओपन करें |
निवेश की शुरुआत थोड़े से करें :
जब भी आप शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत करें तो हमेशा थोड़े से करें क्योंकि शेयर मार्केट रिस्की होता है | अगर आपने गलती से किसी भी गलत स्टॉक में अपना सारा पैसा लगा दिया तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है | इसलिए शुरुआत में आपको अपनी बचत का सिर्फ 10 से 15% का हिस्सा ही निवेश करें |
जब आप बाजार की चाल को सीख जायेंगे तो 100/30 वाला फार्मूला अपना सकते है मतलब, माना आपकी उम्र 30 वर्ष है तो आप अपनी बचत का 70% हिस्सा स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है वही अगर आपकी उम्र 60 वर्ष है तो आप अपनी सेविंग का लगभग 30% पैसा इन्वेस्ट कर सकते है |
कम्पनी के ऊपर रिसर्च करें :
जब आप किसी कम्पनी में निवेश करें उससे पहले उस कम्पनी के बारे में अच्छे से रिसर्च जरूर करें जैसे –
- कम्पनी का फंडामेंटल सही हो |
- कम्पनी के ऊपर कर्ज कम हो या बिल्कुल न हो |
- कम्पनी का पिछला रिकॉर्ड अच्छा हो |
- कम्पनी के पास एसेट ज्यादा लायब्लीटीज कम होनी चाहिए |
- कम्पनी के प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड और सेल्स होनी चाहिए |
- कम्पनी का प्रॉफिट में गेन होना चाहिए |
- कम्पनी की प्रमोटर होल्डिंग 50% से ऊपर हो तो बेस्ट है |
- कम्पनी के शेयर गिरवी नहीं होने चाहिए |
- कम्पनी की फ्यूचर में ग्रोथ होने की सम्भावना होनी चाहिए |
- कम्पनी में सर्किट न लगता हो |
ये कुछ जरूरी चीजें होती है जिसे किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले चेक करना बेहद जरूरी होता है |
सीखना जारी रखें :
शेयर मार्केट ऐसी चीज है जिसमे इंसान कुछ न कुछ हमेशा सीखते ही रहता है | इसको सीखने के लिए आप शेयर मार्केट की बुक, न्यूज़ पेपर, न्यूज़ टीवी, ब्लॉग पोस्ट, यू ट्यूब और सेमिनार का सहारा ले सकते है | इसको जितना सीखते जायेंगे उतनी ही गहरी आपकी नॉलेज बढ़ती जाएगी | शुरुआत में आपको ये 2 किताबें रिच डैड पुअर डैड और द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर को जरूर पढ़ना चाहिए|
खुद से रिसर्च करें :
शेयर मार्केट में कभी भी किसी के कहने पर किसी भी कम्पनी के स्टॉक में निवेश न करें बल्कि हमेशा खुद के रिसर्च करने के बाद ही निवेश करें | बहुत सारे अखबार, टी. वी चैनल या आपके दोस्त और रिश्तेदार आपको टिप्स दे सकते है फिर भी आपको अपने रिसर्च के हिसाब से अच्छी कम्पनी में इन्वेस्ट करना चाहिए |
विभिन्न सेक्टर की कम्पनी में निवेश करें :
इन्वेस्टमेंट जब भी करें अलग – अलग सेक्टर की अलग – अलग कंपनियों में इन्वेस्ट करें | माना आपने किसी एक सेक्टर की एक ही कम्पनी में निवेश कर रखा है तो अगर वो कम्पनी को कुछ होता है तो आपका सारा पैसा डूब सकता है |
विभिन्न कंपनियों में निवेश करने से ये फायदा होता है कि अगर उसमे से कोई एक कम्पनी को कुछ हो जाता है तो बाकी कंपनियां आपके निवेश को सुरक्षित रख सकती है | 2020 के कोरोनाकल में कई सारी कंपनियां बिखर गयी थी जिससे काफी इन्वेस्टर नुकसान उठाना पड़ा था |
लॉन्ग टर्म में निवेश करे :
शेयर मार्केट से ज्यादा पैसा बनाने या करोड़पति बनने के लिए खासकर 2 तरीके होते है –
- ट्रेडिंग करके |
- इन्वेस्टिंग करके |
- ट्रेडिंग करके : ट्रेडिंग खासकर 2 तरीको से की जाती है – इंट्राडे ट्रेडिंग और फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग | इसमें ट्रेडिंग 1 ही दिन में की जाती है मतलब बाजार खुलने बाद आपको ट्रेड करना शुरू करना होता है और बाजार बंद होने से पहले आपको ट्रेड खत्म करना होता है | ये बहुत ज्यादा रिस्की होता है, यहाँ से लोग 1 ही दिन में करोड़पति बन जाते है लेकिन 1 ही दिन में करोड़ो रु गवां भी देते है | इसलिए इसे समझदारी से ट्रेड करना होता है |
- इन्वेस्टिंग करके : इन्वेस्टिंग का मतलब होता है एक बार निवेश करो मतलब कोई भी शेयर खरीदो और बाद में कभी भी उसे बेच सकते हो | इसमें ट्रेडिंग की अपेक्षा थोड़ा कम रिस्क रहता है और इसमें सबसे ज्यादा रिटर्न लॉन्ग टर्म में निवेश करने से मिलता है जैसे अगर आप 5, 10 अथवा 20 सालों के लिए इन्वेस्ट करते है तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है |
जैसे आपने ऊपर देखा कि राकेश झुनझुनवाला जी ने कैसे लॉन्ग टर्म में इन्वेस्टमेंट करके करोड़पति बन गए| आज उनकी संपत्ति लगभग 40 हजार करोड़ से ऊपर की है | ठीक उसी तरह लॉन्ग टर्म में निवेश करके आप भी करोड़पति बन सकते है
अगर पिछले सिर्फ 10 सालों के रिटर्न की बात करें तो TATA Elexsi, Titan, Britannia, Asian Paints और Bjajaj Finance जैसी बहुत सारी कंपनियों ने लोगो को खूब रिटर्न देकर करोड़पति बना दिया |
धैर्य बनाये रखें :
इन्वेस्टिंग शुरू करने के बाद लोग धैर्य बनाकर नही रख पाते है जो सबसे ज्यादा जरूरी होता है | लोग अपना पोर्टफोलियो डेली चेक करते है और मार्केट के उतार – चढ़ाव के कारण जैसे ही मार्केट नीचे आती है लोग घबराकर अपने शेयर सेल कर देते है, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है | इसलिए अच्छे रिटर्न पाने के लिए धैर्य जरूर बनाकर रखें |
म्यूच्यूअल फण्ड SIP करें :
अगर आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से ज्यादा रिस्क लगता है तो आप म्यूच्यूअल फण्ड की SIP शुरू कर सकते है | शेयर मार्केट की अपेक्षा म्यूच्यूअल फंड में रिस्क थोड़ा कम होता है।
अगर आप हर महीने की SIP की शुरुआत 10000 रु से करते है तो 21 साल में 15% के रिटर्न के हिसाब से आप इन्वेस्ट करेंगे 25 लाख 20 हजार रु और आपको इसका रिटर्न 1 करोड़ 52 लाख 6 हजार 7 सौ 27 (1,52,06,727) रु मिलेगा।
ये आपका सिर्फ रिटर्न होगा, आपके इन्वेस्टमेंट और रिटर्न दोनो की बात करे तो आपको 1,77,26,727 रु मिलेगा। हालांकि ये एक्सपेक्टेड अमाउंट हो सकता है। क्योंकि म्यूचुअल फंड का ज्यादा पैसा स्टॉक मार्केट में ही लगता है और स्टॉक मार्केट हमेशा अस्थिर रहती है ।
निष्कर्ष (Share Market Se Crorepati Kaise Bane):
शेयर मार्केट से करोड़पति बनना सम्भव है लेकिन इसके लिए आपके पास शेयर मार्केट की सही जानकारी होनी चाहिए | इसमें सफलता पाने के लिए आपके पास मेहनत के साथ – साथ अच्छी रिसर्च, धैर्य, समर्पण और नियमित अभ्यास की जरूरत होती है | शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म में इन्वेस्टमेंट से सबसे ज्यादा रिटर्न मिलने की सम्भावना रहती है जिसका उदाहरण आपने ऊपर देखा है|
यह भी जरूर पढ़े :
FAQs : Share Market Se Crorepati Kaise Bane
जी बिल्कुल बना जा सकता है, इसके लिए आपको शेयर मार्केट में समय देकर सीखना पड़ेगा, शेयर मार्केट में मुख्यरूप से दो तरीकों से अमीर बना जा सकता है एक ट्रेडिंग करके और दूसरा लॉन्ग टर्म में इन्वेस्टमेंट करके शेयर मार्केट से अमीर बना जा सकता है।
जी बिल्कुल सही है, निवेश की शुरुआत जितनी जल्दी शुरू कर दी जाए भविष्य के लिए उतना ही बेहतर होता है | उम्र 20 हो या 40 इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बस आपके पास निवेश करने की सही जानकारी और पेशंस होना चाहिए |
रोज 5000 कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग करने की जरूरत पड़ेगी लेकिन ट्रेडिंग में रिस्क अधिक होता है इसको अच्छे से के बाद ट्रेडिंग से आप रोज 5000 रु कमा सकते है |
हमने आपको Share Market Se Crorepati Kaise Bane इस पोस्ट में काफी आसान और सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है | आशा करता हूँ इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा | इस पोस्ट सम्बंधित किसी भी सवाल के लिए आप हमें कमेंट कर सकते है |
Disclaimer: शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले जरूरी होता है कि पहले इसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें | इसीलिए किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले आप अपनी अच्छी रिसर्च करें या अपने किसी निजी सलाहकार सलाह जरूर लें |
yar ye to niraj yadav ki site hai na
Nahi Bhai ye unki site nahi hai..