Share Market Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप शेयर मार्केट से पैसा कमाने की सोच रहे है तो ये पोस्ट बिल्कुल आपके लिए है | इस पोस्ट में आप शेयर मार्केट से पैसा कमाने के कई सारे राज जानने वाले है जो बहुत सारे निवेशक को नहीं पता होता और वो अपना नुकसान कर बैठते है जैसा कि बाकी के 95% लोग करते है |
जब तक आपको शेयर मार्केट जानकारी नहीं होती है तब तक आप यहाँ से नुकसान उठाते ही रहते है लेकिन अगर आपने इसके बारे में सही से सीख लिया तो आप यहाँ से करोड़पति भी बन सकते है | इसलिए निवेश करने से पहले इसके बारे में जानना और इस लेख को पूरा पढ़ना बहुत जरूरी है | आज आप वो सारे सीक्रेट जानने वाले है कि शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं |
तो चलिए देखते है कि शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके –
शेयर बाजार क्या है ?
दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले ये जानना जरुरी है कि आखिर शेयर मार्केट होता क्या है | इसको जानने के बाद आपको शेयर मार्केट कदम रखना चाहिए |
शेयर मार्केट वो बाजार होती है जहाँ पर लोग एक दूसरे से कम्पनियों के शेयर खरीदने और बेचने का काम करते है | शेयर खरीदने और बेचने का काम एक ही समय में बिना एक दूसरे को मिले और बिने उन्हें देखे भी हो जाता है | आज की डिजिटल दुनिया में शेयर खरीदने और बेचने का काम काफी आसान हो गया है |
शेयर मार्केट से लोग महीनो में बहुत सारा पैसा कमाते है लेकिन जिन्हें इसका ज्ञान नही है उनके पैसे का नुकसान होना आम बात है | इसमें आप भी पैसा लगा सकते है और पैसे से पैसा कमा सकते है, जिसकी चर्चा हम आगे करने वाले है |
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं ?
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए एक ब्रोकर की जरूरत होती है जिसके जरिये आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है | आज के समय में शेयर मार्केट में पैसा लगाना बेहद ही आसान हो गया है | शेयर मार्केट में आप घर बैठे भी पैसा लगा सकते है , इसके लिए आपके पास एक डीमेट अकाउंट होना चाहिए |
डीमेट अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपका बैंक अकाउंट होना जरूरी है | आज के समय में बहुत सारे ऐसे ऐप मौजूद है जिनको डाउनलोड करके इनके जरिये आप घर बैठे आसानी से अपना डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते है, इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नही है |
वैसे तो बहुत सारे ऐप है लेकिन जो बेस्ट है उनके नाम है – Angel one, Groww और Upstox इन ऐप माध्यम से आप अपना डीमेट अकाउंट ओपन करके शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत कर सकते है |
आप चाहे तो ICICI Bank, HDFC Bank और SBI Bank के जरिये अपना डीमेट अकाउंट ओपन करा सकते है या किसी ब्रोकर से |संपर्क करके भी खोल सकते है |
शेयर मार्केट सप्ताह में 5 दिन ओपन होती है सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शाम 3 बजकर 30 मिनट तक ।
शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाएं ?
शेयर मार्केट से पैसा कमाना उतना आसान नहीं है जितना कि लोग समझते है, लेकिन अगर आप नियमों का पालन करते है तो आप भी शेयर मार्केट से मोटा पैसा कमा सकते है। शेयर मार्केट से पैसा कमाने के मैं कुछ तरीके बताने जा रहा हूँ जिन्हें अपनाकर आप शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमा सकते है –

Share Market Se Paise Kaise Kamaye
शेयर को खरीदकर और बेचकर :
शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले शेयर को सही समय में खरीदना होता है और उसको सही प्राइस मिलने पर बेचना होता है | शेयर कब खरीदना और कब बेचना है आपको इसकी सही जानकारी होनी चाहिए | अगर कोई शेयर अपने प्राइस से ऊपर चल रहा है तो उसे खरीदने से बचना चाहिए |
जैसे कोई शेयर लगातार बढ़ रहा है और आप उसे खरीदना चाहते है तो रुकिए क्योंकि जो शेयर ऊपर जा रहा है वो जल्द ही नीचे आयेगा, जब उसका प्राइस 15 से 20% घट जाये तो उसे खरीद सकते है | शेयर मार्केट में उतार – चढाव हमेशा लगा रहता है |
लॉन्ग टर्म में निवेश करके :
शेयर खरीदने के बाद जैसे ही शेयर का प्राइस घटता है तो बहुत सारे निवेशक घबरा जाते है और शेयर को घाटे में बेच देते है, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है | किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले कम्पनी का फंडामेंटल चेक करना बेहद ही जरूरी होता है |
अगर कम्पनी का पिछला रिकॉर्ड सही है और कम्पनी का आगे ग्रोथ होने का चांस है तो आप लॉन्ग टर्म में अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है | लॉन्ग टर्म में निवेश करने के बाद Reliance Industry, TATA Elxsi, Bajaj Finance, Asian Paints, Britannia Industries जैसी दिग्गज कंपनियों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है |
इंट्राडे ट्रेडिंग करके :
: इंट्राडे करके बहुत सारे लोग रोज लाखों रु कमाते है तो बहुत सारे लोग पैसा गवां भी देते है | जब भी आप किसी ऐप के जरिये शेयर खरीदने जाते है तो उसमे एक ऑप्शन इंट्राडे का भी रहता है, इसमें आपको किसी भी शेयर को खरीदकर उसको उसी दिन बाजार बंद होने से पहले बेचना पड़ता है अन्यथा ब्रोकर उस शेयर को बाजार बंद होने तक खुद ही बेच देता है |
अगर आप बाजार में नये है तो आपको इंट्राडे से बचना चाहिए क्योंकि इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास अच्छी जानकारी होनी चाहिए | जब आप धीरे – धीरे मार्केट समझ जायेंगे तो थोड़े से शुरुआत करके बाद में अच्छा पैसा कमा सकते है |
फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग करके :
फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग करके लोग कुछ ही घंटो में करोड़ो का काम कर जाते है, लेकिन जितना आसान लगता है उतना आसान होता नहीं है, लोग लाखों रूपये कुछ ही मिनट में खो भी देते है | इससे पैसा कमाने के लिए पहले इसका टेक्निकल एनलिसिस सीखना पड़ता है |
ये इंट्राडे के जैसा होता है, इसमें कॉल और पुट का दो ऑप्शन होता है जब आपको लगे कि मार्केट ऊपर जाने वाली है तो कॉल को चुनना होता है और जब मालूम पड़े कि मार्केट नीचे जाने वाली है तो पुट का ऑप्शन चयन करना होता है |
इसको आप बिना पैसे के पेपर चार्ट के जरिये भी सीख सकते है | अगर आप मार्केट में नये है तो आपको इससे बचना चाहिए | पहले सीखो फिर थोड़े से शुरुआत करो |
डिविडेंड वाली कम्पनी में निवेश करके :
कम्पनी को हुए प्रॉफिट (लाभांश ) का जो हिस्सा कम्पनी अपने निवेशको को बांटती है उसे डिविडेंड कहते है | आप डिविडेंड वाली कम्पनी में निवेश करके पैसिव इनकम के जरिये पैसा कमा सकते है | कुछ कंपनियां साल में 2 से 3 बार डिविडेंड देती है जिसमे लॉन्ग टर्म में निवेश करके समय – समय पर आप इनकम कर सकते है |
इसके अलावा कम्पनी का शेयर प्राइस जितना बढ़ता है उसका प्रॉफिट अलग से होता है | डिविडेंड देने वाली टॉप 7 कंपनियां निम्न है –
- Vedanta
- Hindustan Zinc
- Nalco
- REC Limited
- Oil and Natural Gas Corporation Ltd
- Gail Ltd
- Sail

ये कंपनियां साल में कई बार डिविडेंड देती है, जिनको डिविडेंड के मामले में काफी अच्छा माना जाता है |
IPO में निवेश करके :
जब कोई कम्पनी अपने शेयर को पहली बार पब्लिक के लिए शेयर मार्केट में ऑफर करती है तो उसे IPO ( Initial Public Offering ) कहते है | जब कोई कम्पनी शेयर मार्केट में आई पी ओ के साथ लिस्टेड हो जाती है तो कोई भी निवेशक शेयर खरीद और बेच सकता है |
आई पी ओ को खरीदने के लिए पहले आपको कम्पनी को आवेदन करना पड़ता है, आवेदन स्वीकार होने के बाद जब कम्पनी मार्केट में लिस्टेड हो जाएगी तब आप उसको बेच सकते है | इसको लॉट के जरिये खरीदा जाता है लॉट का प्राइस कम्पनी फिक्स करती है |
SIP शुरू करके :
शेयर मार्केट में आप SIP के जरिये भी पैसे कमा सकते है | जैसे किसी कम्पनी का फंडामेंटल अच्छा है और आपको उस कम्पनी पर भरोसा है तो आप उस कम्पनी में अपने फंड के हिसाब से हर महीने की SIP शुरू कर सकते है, जिसका लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न मिल सकता है | अगर आप ज्यादा रिश्क नही लेना चाहते तो आप म्यूच्यूअल फंड में भी SIP शुरू कर सकते है |
अपर और लोअर सर्किट से बचके :
स्माल कंपनियों में या हम कह सकते है पेनी स्टॉक में अपर और लोअर सर्किट अक्सर देखने को मिल जाता है | 10 रूपये से कम वाले शेयर को पेनी स्टॉक कहते है | जब किसी शेयर में अपर सर्किट लगता है तो आप उस कम्पनी का शेयर नहीं खरीद सकते और लोअर सर्किट लगने पर उसको बेच भी नहीं सकते जिससे नुकसान होने का खतरा अधिक हो जाता है | इसके कारण ऐसे स्टॉक से बचना चाहिए |
हालाँकि अच्छी ग्रोथ होने के कारण और अच्छा फंडामेंटल होने के कारण कोई – कोई शेयर मल्टीबैगर भी साबित हो जाते है |
अलग – अलग सेक्टर में निवेश करके :
जानकारी कम होने के कारण बहुत से निवेशक एक ही सेक्टर या एक ही कम्पनी में निवेश कर देते है जिससे कम्पनी का भाव गिरने पर या कम्पनी डूबने पर उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है | इससे बचने के लिए आपको अलग – अलग सेक्टर की कंपनियों में निवेश करना चाहिए जिससे अगर किसी सेक्टर या किसी एक शेयर में नुकसान हो जाये तो बाकी में प्रॉफिट बरकरार रहे | हमेशा उस सेक्टर में निवेश करें जिसमे भविष्य में ग्रोथ होने का चांस हो |
अफवाहों से बचके :
जी बिल्कुल, शेयर मार्केट में अफवाहों का बोलबाला बहुत रहता है कि इस कम्पनी में निवेश करो इसका शेयर बढ़ने वाला है | इस चक्कर में आकर आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है | इसके लिए आप हमेशा खुद को अपडेट रखिये | कोई भी शेयर खरीदने से पहले उस कम्पनी का फंडामेंटल चेक कीजिये, कम्पनी का फ्यूचर प्लान पता कीजये या अपने एडवाइजर से सलाह लेकर निवेश कीजिये, अफवाहों से बचिए |
निष्कर्ष (Share Market Se Paise Kaise Kamaye) –
इन तरीको को अपनाकर कम पैसो के साथ आप शेयर मार्केट में शुरुआत कर सकते है | बहुत लोगो को लगता है शेयर मार्केट बहुत पैसे वाले लोगो का है तो ऐसा कुछ भी नही है | अच्छी – अच्छी कंपनियों के शेयर 100 रु के आसपास मिल जाते है जिनमे आप निवेश कर सकते है |
इसे भी जरूर पढ़ें –
आइए एक नजर इस पर डालते है –
क्या शेयर मार्केट जुआ है ?
जी बिल्कुल नही, जुआ में किस्मत की जरूरत होती है और शेयर मार्केट में सीखने की | अगर आप सही रिसर्च और सही रणनीति के साथ निवेश करते है तो आप यहाँ से लाइफ टाइम पैसा कमाते रहेंगे |
क्या शेयर मार्केट से करोड़पति बन सकते है ?
जी बिल्कुल बन सकते है, यहाँ बहुत से लोग एक ही दिन में करोड़ रूपये बना लेते है | इसके लिए अच्छे से सीखकर थोड़े पैसों से शुरुआत करके धीरे – धीरे आप भी बन सकते है | आज के समय में कुछ भी मुश्किल नही है |
क्या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए ?
जी बिल्कुल करना चाहिए क्योकि यहाँ आपको सबसे अधिक रिटर्न मिल सकता है | यहाँ कम समय में भी अधिक पैसा कमा सकते है |
हमने काफी आसान शब्दों में आपको समझाने का प्रयास किया है, आशा करता हूँ आज आप इस ब्लॉग पोस्ट से काफी कुछ सीखे होंगे | क्या आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते है और आपका पसंदीदा शेयर कौन सा है, हमें कमेंट में जरूर बताएं |
Disclaimer : किसी भी कम्पनी में निवेश करने से पहले कम्पनी पर रिसर्च करना और कम्पनी का फंडामेंटल एनालिसिस करना बेहद ही जरूरी होता है |यह निवेश की सलाह नहीं है, निवेश करने से पहले रिसर्च जरूर करें अथवा अपने एडवाइजर सलाह जरूर लें |
धन्यवाद ||