Tata Motors Share Price Target 2025,2030,2040,2050 (हिंदी में)

Tata Motors Share Price Target 2030 In Hindi: स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए जब सबसे ज्यादा किसी भरोसेमंद ग्रुप की बात आती है तो उसमे टाटा ग्रुप का नाम सबसे पहले आता है। शेयर मार्केट हमेशा लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट करने पर बढ़िया रिटर्न देता है और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए टाटा ग्रुप के कई शेयर अच्छे माने जाते है।

आज हम ऐसे ही टाटा ग्रुप की एक दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) कम्पनी के बारे में बात करने वाले है और Tata Motors Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2035, 2040, 2045, 2050 तक के शेयर प्राइस के बारे में भी जानने की कोशिश करेंगे, इसके लिए आपको इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ना है।

Tata Motors Share Price Target 2024, 2030, 2050 In Hindi:

टाटा मोटर्स कम्पनी के बारे में: टाटा मोटर्स कम्पनी के बारे में बात करें तो टाटा कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में व्यवसायिक (Comercial) वाहन बनाने में ये कंपनी भारत में नंबर 1 है। कम्पनी ऑटो सेक्टर में छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहनों जैसे – लग्जरी कार, स्पोर्ट्स कार, बस, ट्रक, रक्षा वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी वाहनों का निर्माण करती है।

भारत में ई वी सेक्टर के मामले में टाटा मोटर्स नंबर 1 है। इसके साथ बाहर के कई देशों में भी कम्पनी ने अपना साम्राज्य स्थापित किया है। टाटा मोटर्स कम्पनी की स्थापना सन् 1945 में की गई थी और इसका मुख्यलाय मुंबई में है। अब आइए Tata Motors Share Price Target 2024 से 2050 तक के बारे में जानते है।

Tata Motors Share Price Target 2024:

टाटा मोटर्स के करेंट प्राइस की बात करें तो अभी 880 रु के आसपास चल रहा है वहीं कम्पनी ने अभी तक 2024 में 11% और पिछले 1 साल में 35% से अधिक का रिटर्न दिया है। कम्पनी का 52 वीक हाई प्राइस 1179 रु है और कम्पनी का शेयर वर्ष 2024 में 1200 से 1250 लेकर रु तक जा सकता है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
20241200 – 1250 रु
वर्ष 2024 के अंत तक 1250 रु तक पहुंचने की संभावना है।

Tata Motors Share Price Target 2025:

मजबूती के नाम पर टाटा मोटर्स ग्रुप का अलग ही नाम है। शहर से लेकर ग्रामीण तक मजबूती और डिजाइन के मामले में लोग टाटा मोटर्स को ही ज्यादा पसंद करते है।

Tata Motors Share Price Target 2025

जिस हिसाब से कम्पनी अपना व्यापार भारत और अन्य देशों में बढ़ा रही है उस हिसाब से छोटे से लेकर बड़े इन्वेस्टरों का भरोसा भी टाटा मोटर्स पर बढ़ता जा रहा है। जब बड़े इन्वेस्टर किसी कम्पनी में इन्वेस्ट करते है तो कम्पनी का प्राइस ऑटोमैटिक बढ़ जाता है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
20251400 – 1500
2025 के अंत तक 1500 रु तक पहुंचने की संभावना अत्यधिक है।

Tata Motors Share Price Target 2026:

टाटा मोटर्स डिविडेंड के मामले में भी औसतन ठीक है। पिछले वर्ष 2023 में कम्पनी ने अपने निवेशकों को 100% (2 रु) का डिविडेंड दिया था और इस वर्ष कम्पनी ने प्रति शेयर पर 150% (3 रु) का डिविडेंड दिया था। इस हिसाब से कम्पनी डिविडेंड के मामले में लगभग औसतन है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
20261650 -1750

Tata Motors Share Price Target 2027:

कंपनी अपने फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में लगातार सुधार करने में लगी हुई है। इसके साथ कंपनी अपने कर्ज को कम करने पर भी लगातार फोकस कर रही है। इस साल वर्ष 2024 में टाटा मोटर्स ने अपने पहली तिमाही मे ही अपने प्रॉफिट के पोर्टफोलियो को काफी बेहतर किया है।

Jaguar Land Rover जैसी गाड़ियों ने इंटरनेशनल मार्केट में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। टाटा मोटर्स ने सन् 2008 में JLR की हिस्सेदारी 100% खरीद ली थी।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
20271850 – 2000

Tata Motors Share Price Target 2028:

भारत सरकार ने ग्रीन एनर्जी सेक्टर और ई वी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए अपना हाथ आगे बढाया है। सरकार ने खासकर इन दोनो सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए इन्वेस्टमेंट के साथ – साथ अन्य कई तरीकों से इंसेंटिव देने का काम करने में लगी है। सरकार की इन नीतियों से आने वाले समय में टाटा मोटर्स को काफी फायदा होने वाला है और जब कम्पनी को फायदा होगा तो इन्वेस्टर को भी लाभ होना तय हैं।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
20282100 – 2250

Tata Motors Share Price Target 2029:

जिस हिसाब से टाटा मोटर्स कम्पनी ने पिछले 5 सालों में 550% रिटर्न से अधिक का रिटर्न दिया है उस हिसाब से आज के आने वाले 5 सालों में कम्पनी का शेयर प्राइस 4500 रु से अधिक होना चाहिए। लेकिन शेयर मार्केट में किसी भी शेयर का इस हिसाब से आंकड़ा लगाना बिल्कुल ही न समझ के बराबर है।

अगर आज के 9 साल पहले की बात करें तो सन् 2015 में कम्पनी का शेयर 516 रु था लेकिन 2020 आते – आते कम्पनी का शेयर 76 रु आ गया। इसके बाद कंपनी के शेयर ने उछाल मारा और आज 900 रु के करीब चल रहा है। इसलिए अच्छी कम्पनी में लॉन्ग टर्म में इन्वेस्टमेंट करना बेहतर होता है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
20292300 – 2400

Tata Motors Share Price Target 2030 In Hindi:

टाटा ग्रुप की ही दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) ऑटोमोबाइल सेक्टर की इलेक्ट्रिक वाहनों का सॉफ्टवेयर डिजाइन करती है, जिससे टाटा मोटर्स को बहुत अत्यधिक फायदा होता है।

टाटा एलेक्सी के कारण टाटा मोटर्स को किसी और कम्पनी से सॉफ्टवेयर डिजाइन करवाने का कॉस्ट बच जाता है जिससे कंपनी को निवेश करने का और ज्यादा अवसर प्राप्त हो जाता है। इस कारण कंपनी की ग्रोथ होने की संभावना और भी अत्यधिक बढ़ जाती है।

अगर हम Tata Motors Share Price Target 2030 की बात करें तो टाटा मोटर्स का शेयर प्राइस 2500 के आसपास होने की संभावना है क्योंकि सरकार की 2050 की पेट्रोल मुक्त भारत के अभियान के अंतर्गत 2030 तक अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में उतरना है जिससे लोगों के पास इलेक्ट्रिक वाहन हो और देश पेट्रोल तथा प्रदूषण से ज्यादा से ज्यादा मुक्त हो सके।

टाटा मोटर्स निरंतर अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगी है उससे यह प्रतीत होता है कि कंपनी 2030 तक अपनी बहुत सी EV की बेहतरीन गाडियां मार्केट में उतार सकती है जिससे इंडियन इन्वेस्टर (DII) के साथ – साथ FII का इन्वेस्टमेंट बढ़ सकता है और Tata Motors Share Price Target 2030 तक 2500 रु से ऊपर पहुंचने की संभावना है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
20302450 – 2550

Tata Motors Share Price Target 2035, 2040:

कंपनी के कमर्शियल वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन की बढ़ती डिमांड और कंपनी के बेस्ट फंडामेंटल होने के कारण Tata Motors Share Price Target 2035 में 3000 और 2040 में 4000 के पास पहुँचने की संभावना है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
20353000 -3220
20404000 – 4200

Tata Motors Share Price Targe 2045, 2050:

अगर आप 2045 और 2050 के लिए टाटा मोटर्स में निवेश के लिए सोच रहे हैं तो ये आपके लिए लॉन्ग टर्म में निवेश के लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। शेयर मार्केट के रूल के अनुसार इस मार्केट में हमेशा लॉन्ग टर्म में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए क्योंकि अगर आपने सही कंपनी में इन्वेस्टमेंट किया है तो शेयर मार्केट लॉन्ग टर्म में हमेशा ऊपर ही जाता है और इन्वेस्टर को अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है।

जिस हिसाब से कम्पनी ग्रोथ कर रही है उस हिसाब कम्पनी का शेयर 2045 में 6000 के आसपास और 2050 में 7200 रु पहुंचने की संभावना है। 2050 तक ई वी व्हीकल मार्केट में छा जाएंगी जिसका प्रॉफिट टाटा मोटर्स कम्पनी को होने वाला है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
20456000 – 6200
20507200 – 7500

इस तरह टाटा मोटर्स (Tata Motors) कंपनी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में काफी अच्छा रिटर्न देने वाली है।

“इन्वेस्ट करने के लिए आप अपना डीमैट अकाउंट फ्री में खोल सकते है”

Open Free Demate Account

टाटा मोटर्स का भविष्य क्या है ?

Tata Motors Share In Future: अगर पिछले 5 सालों की बात करे तो कम्पनी का CAGR 90% से ऊपर का है इसके साथ कम्पनी ने अपना कर्ज (Debt) काफी कम कर दिया है। कम्पनी ने भारत के साथ – साथ ग्लोबल मार्केट में जैसे – UK, South Korea, South Africa, Asia, Brazil and Austria जैसे देशों में अपने बिजनेस को मजबूत बनाकर रखा है।

जिस हिसाब से टाटा मोटर्स की पॉपुलर्टी और बिजनेस बढ़ रहा है उस हिसाब से कम्पनी का भविष्य काफी चमकीला होने वाला है।

टाटा मोटर्स के फंडामेंटल के बारे में:

टाटा मोटर्स एक बेहतरीन ब्रांड है मार्केट में उसका नाम ही काफी है। लेकिन कम्पनी फंडामेंटल को और भी तेजी के साथ मजबूत कर रही है।

  • पहले की अपेक्षा कंपनी ने कर्ज काफी कम कर दिया है।
  • कम्पनी का प्रॉफिट भी अब बढ़ता जा रहा है।
  • कंपनी ने अपना नेट प्रॉफिट काफी बढ़ाया है
  • अब कम्पनी के पास काफी कैश फ्लो भी हो गया है।
  • कंपनी के रेश्यो भी ठीकठाक है।

आइए कंपनी का जरूरी फंडामेंटल रेश्यो देखते है –

Market Cap3,23,670 Cr
Current Share Price880 rs
PE Ratio (TTM)9.59
PB Ratio4.47
Industry PE22.00
Debt to Equity1.26
ROE36.98%
EPS (TTM)91.72
Div Yield1.44%
Book Value196.91
Face Value2
Tata Motors Fundamental Analysis

यह भी पढ़ें:

निष्कर्ष : (Tata Motors Share Price Targe 2030 In Hindi)

हमने देखा कि Tata Motors Share Price Target 2030 तक 2500 रु के आसपास हो सकता है जो रिटर्न के मामले में काफी अच्छा हो सकता है। हालांकि शेयर मार्केट में कुछ भी फिक्स नही होता। बाजार समय के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकता है।

FAQ’s (Tata Motors Share Price Target 2030 In Hindi):

टाटा मोटर्स क्या काम करती है ?

टाटा मोटर्स एक ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो लग्जरी कार, ट्रक, बस, डिफेंस वाहन तथा कई तरह की कमर्शियल वाहन का निर्माण करती है। टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण करने में भारत में नंबर 1 है तथा कार के निर्माण में तीसरे स्थान पर है।

क्या टाटा मोटर्स भविष्य में बढ़ेगी ?

भारत का भरोसा और एक अच्छा ब्रांड होने के साथ – साथ टाटा मोटर्स अपना कारोबार विदेशों में भी तेजी से बढ़ा रही है। कंपनी पिछले 25 सालों में 2600% का रिटर्न दिया है वही पिछले 5 सालों में लगभग 600% का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने फंडामेंटल को और भी बेहतरीन बनाया है। इन सारी चीजों को देखते हुए और बढ़ती डिमांड होने से ये पूरा भरोसा किया जा सकता है कि टाटा मोटर्स बहुत ऊपर तक जाएगा।

टाटा मोटर्स कितना डिविडेंड देती है ?

साल 2024 के जून के महीने में कम्पनी ने 150%(3 रु) का डिविडेंड दिया है। वहीं कंपनी ने पिछले साल 2023 में 100%(2 रु) का डिविडेंड दिया था। कंपनी के इस साल का डिविडेंड यील्ड 0.34% का है। टाटा मोटर्स डिविडेंड देने के मामले में थोड़ा औसतन है।

Disclaimer: इस ब्लॉग पोस्ट में बताए गए शेयर प्राइस टारगेट हमारे रिसर्च और अनुभव के आधार पर है। बताए गए शेयर प्राइस टारगेट समय और मार्केट के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकते है। शेयर प्राइस कम ज्यादा होने से हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

यह निवेश की सलाह नही है, शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपनी खुद की रिसर्च जरूर करें या अपने निजी सलाहकार से सलाह लें।

इस ब्लॉग पोस्ट में अपना कीमती समय के लिए और हमारी साइट पर विजिट करने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment