Village Business Ideas In Hindi : दोस्तों अगर आप भी गाँव में रहकर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप बहुत सही पोस्ट पढ़ रहे है | आज हम आपको इस पोस्ट में गाँव में चलने वाले बिज़नेस के बारे में बात बताएँगे, जिससे आपको यह जानने में आसानी होगी कि गाँव में रहकर हमें कौन – कौन सा बिज़नेस शुरू करना चाहिए |
ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादतर लोग शहर जाना पसंद करते है क्योंकि उनको लगता है कि गाँव में करने के लिए न कोई काम है और न कोई बिज़नेस, हालाँकि कुछ लोगों के पास बिज़नेस के पैसे नही होते तो कुछ के पास बिज़नेस आईडिया नही होते और जिनके पास ये दोनों होते है वो रिश्क नही लेना चाहते |
तो आइये हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज बताते है जिससे आप कम पैसे और कम रिस्क में अपना खूबसूरत बिज़नेस शुरू कर सकते है और आप अपने सपने को पूरा कर सकते है | तो आइये जानते है village business ideas कौन कौन से है-
आइये इन बिज़नेस के बारे में आसा
Business Ideas
कोचिंग सेंटर
अगर आपके अंदर पढ़ने और पढ़ाने का शौक है तो गाँव में रहकर कोचिंग सेंटर आपकी कमाई का एक बहुत ही अच्छा साधन बन सकता है, क्योंकि गाँव में रहकर आप अपने घर में या घर के आस पास कम पैसे में भी कोचिंग सेंटर खोल सकते है| शहर के अपेछा गाँव में कम पैसे खर्च होते है और इससे इनकम बहुत अधिक होती है |
जैसे – मानाकि अगर आप एक बच्चे से 1000 रु महीना चार्ज करते है और आप 100 बच्चो को पढ़ा रहे है तो इस हिसाब से आप महीने का 100000 रु कमा लेंगे, हालाँकि कि ये आप पर निर्भर करता है कि आप कितने बच्चे को पढ़ा रहे है और कितना चार्ज करते है |
इसके अलावा आप अपने क्लास को लाइव पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते है यू ट्यूब या अपने ऐप के जरिये जहाँ से आप गाँव में रहकर भी अच्छी कमाई कर सकते है |
यू ट्यूब
अगर आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन है और आपको वीडियो बनाना और बोलना पसंद है तो आप यू ट्यूब से घर बैठे गाँव रहकर बहुत सारा पैसा कमा सकते है, बस आपको अपने स्किल को पहचानना है जिस काम में आप एक्सपर्ट है या जो आपके अंदर काबिलियत है उसे आपको दुनिया के सामने बताना अथवा दिखाना है जिससे आप यू ट्यूब और फेसबुक के जरिये बहुत सारा पैसा अपने गाँव में और अपने घर में भी रहकर कमा सकते है | इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन, एक माइक, एक ट्राईपोड की आवश्यकता पड़ेगी |
ब्लॉगिंग
गाँव में रहकर ब्लॉगिंग करके कमाई करने का एक बहुत ही अच्छा साधन है | अगर आपके पास कोई स्मार्ट फ़ोन अथवा लैपटॉप पी सी है तो घर में रहकर इस काम को आसानी के साथ कर सकते है | इसके लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरूरत पड़ती है जिसके जरिये आप अपने किसी भी अनुभव को दुनिया के सामने लिखकर बता सकते है |
डोमेन और होस्टिंग के लिए आपको कुछ पैसे पे करने होते है हालाँकि आप चाहे तो फ्री ब्लॉगर जैसी वेबसाइट पर अपनी फ्री साईट बनाकर ब्लागिंग कर सकते है और साथ में अच्छी कमाई भी कर पाएंगे |
इसे भी पढ़ें : ग्रोमो ऐप से पैसे कैसे कमाएं
पशुपालन
हमारे भारत देश को कृषि प्रधान देश कहा जाता है और कृषि का खास सम्बन्ध किसानो और पशुओ से होता है | गाँव में रहकर अगर आप पशुपालन का काम करते है तो आपको बहुत सारे फायदे होने वाले है जिससे आपको अच्छी कमाई हो सकती है |
माना आपके पास 4 से 5 गाय अथवा भैंस है जिनसे एक टाइम में 30 लीटर दूध निकलता है जिसके 1 लीटर का प्राइस है 70 रु तो 30 लीटर का प्राइस हुआ 30 * 70 = 2100 रु, अगर दो टाइम का निकाले तो 4200 रु मतलब एक दिन का 4200 रु, अब 1 महीने का 4200 * 30 = 126000 रु, इस हिसाब से आपकी एक महीने की कमाई 126000 रु हुई जिसमे से 26000 रु खर्च के निकाल दो फिर भी आपकी एक महीने की कमाई 1 लाख रु हुई |
जैसे जैसे इनकी संख्या बढ़ती जाएगी वैसे वैसे आपका बिज़नेस भी बढ़ता जायेगा साथ ही इनके गोबर का इस्तेमाल गोबर गैस अथवा खेतों में उर्वरक खाद के रूप में कर सकते है जिससे फसल को काफी फायदा होता है, आप चाहे तो इनके खाद को बेचकर भी पैसे कमा सकते है |
सब्जी का बिज़नेस
ग्रामीण क्षेत्र में सब्जियाँ उगाने का और उसे थोक भाव में बेचने का एक अच्छा बिज़नेस है | अगर आप गाँव में रहकर सब्जी उगाकर शहरी क्षेत्र में बेचने का काम करते है तो आपको काफी फायदा हो सकता है, इसके साथ अगर आप सब्जी की दुकान करते है तो बचा हुआ माल दुकान के माध्यम से बेच सकते है |
आमतौर पर सब्जियों में लगभग 50 से 60% का प्रॉफिट होता है | जो सब्जी आप नही उगा सकते या जिसकी उपज नही कर सकते उसे खरीद कर बेचने से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है |
किराने की दुकान
गाँव में रहकर किराने की दुकान करना एक बहुत अच्छा इनकम का स्रोत है | गाँव में रहने वाले को किराने का इकठ्ठा सामान लेने के लिए दूर जाना पड़ता है, जिससे लोगो को दूर जाने में तकलीफ होती है, साथ में उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है | ऐसे में अगर गाँव में रहकर आप किराने की थोड़ी बड़ी दुकान करते है तो इससे आपको काफी इनकम हो सकती है |
किराने की दुकान में आमतौर पे २० से 30% का मार्जिन होता है | जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ेगा वैसे वैसे ही आपकी इनकम बढ़ेगी | इसके साथ अगर आप चाहे तो कास्मेटिक का सामान बेचकर भी और पैसा कमा सकते है|
मोबाइल शॉप
आज के समय में हर घर में मोबाइल है या हम कह सकते है बच्चे – बच्चे के पास स्मार्ट फोन है | ऐसे में मोबाइल शॉप का बिज़नेस एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस सोर्स है, जिससे आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते है | मोबाइल शॉप में लगभग 30 से लेकर 60% तक का मार्जिन प्राप्त होता है |सबसे अच्छी बात यह है कि ये १२ महीने चलने वाला बिज़नेस है, जिससे आप साल के १२ महीने अच्छी कमाई कर सकते है |
दिन प्रतिदिन लोगों का मोबाइल चलाने की दर बढ़ती ही जा रही है | मोबाइल बेचने के साथ साथ आप मोबाइल का कवर और मोबाइल का टेम्पलेट ग्लास, ईयरफोन या मोबाइल रेप्येरिंग करके आप अपनी साइड इनकम को बढ़ा सकते है |
इसे भी पढ़े – सैलरी से पैसा कैसे बचाएं?
खाद एवं बीज का बिज़नेस
जैसे ही गाँव शब्द जुबान पर आता है वैसे ही देश के किसानो की याद आ जाती है, जिनका सम्बन्ध सीधा खाद एवं बीज से होता है | हम सबको पता है हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है, जहाँ सबसे ज्यादा खेती की जाती है | ऐसे में खाद एवं बीज का बिज़नेस बेहद ही शानदार है, जिससे कि किसानो की हेल्प के साथ साथ आप अच्छा पैसा कमा सकते है |
खाद एवं बीज के बिज़नेस में लगभग 25 से लेकर 50% तक का मार्जिन आराम से प्राप्त हो जाता है, हालाँकि इस बिज़नेस के लिए आपको सरकार से लाइसेंस लेना जरूरी होता है |
कपड़े का बिज़नेस
ग्रामीण क्षेत्र में अक्सर ये पाया गया है कि लोगों को कपड़े खरीदने के शहरी छेत्र में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | आप कपड़े का बिज़नेस खोलकर उनके लिए काफी अच्छा काम कर सकते है जिससे आपको भी बहुत फायदा होने वाला है |
आपको जानकर हैरानगी हो सकती है कि कपड़े में बहुत अधिक मार्जिन मिलता है | कपड़े का बिज़नेस करके आप लगभग 40 से 90% का मुनाफा कमा सकते है | कपड़े का ऐसा बिज़नेस है जो साल के लगभग 12 महीने चलता है, जिससे आप साल के 12 महीने आराम से अच्छी इनकम कर सकते है |
Village Business Ideas In Hindi
ऑटोमोबाइल रिपेरिंग
आज के समय में आपको गाँव में लगभग हर घर में बाइक मिल जाएगी | जब बाइक होगी तो उसमे कुछ कमी भी आयेगी, उसी कमी को दूर करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है | जी हाँ, आज के समय में ऑटोमोबाइल रिपेरिंग की मार्जिन कितनी है इसका अंदाजा भी नही लगाया जा सकता |
2 व्हीलर हो या 4 व्हीलर मकेनिक जितना बोल देता है उतना देना ही पड़ता है | सबसे पहले आपको इस काम को सीखना पड़ेगा, फिर धीरे – धीरे आप एम्प्लाई भी रखकर काम करा सकते है, जैसे – जैसे आप अच्छा काम करते जायेंगे वैसे – वैसे आपका बिज़नेस भी बढ़ता जायेगा, जिससे आपको हर महीने अच्छी कमाई होगी |
निष्कर्ष ( village business ideas in hindi )
दोस्तों इस तरह आप कोई भी बिज़नेस शुरू करके गाँव में रहकर घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है, बस आपको एक चीज हमेशा ध्यान में रखना होगा कि अगर आप कोई भी बिज़नेस करना चाहते है तो उसमे सबसे ज्यादा ये जानना जरूरी है कि लोगों की जरुरत क्या है और उन्हें खुश कैसे करना है, क्योंकि बिज़नेस में ये जानना बेहद ही जरूरी होता है |
FAQs : Village Business Ideas In Hindi
जी हाँ बिल्कुल कर सकते है, आज के समय में गाँव में बिज़नेस करना आसान हो गया है क्योंकि गाँव में अब पहले से ज्यादा सुविधाएँ मौजूद हो रही है |
गाँव में आप दूध की डेरी, किराने की दुकान, फल, सब्जियाँ, कपड़े का बिज़नेस आदि ये बिज़नेस करके 12 महीने कमाई कर सकते है |
आप 10000 में चाय का बिज़नेस, जूस का बिज़नेस, फल और सब्जियाँ का बिज़नेस कर सकते है |
Village Business Ideas In Hindi के इस पोस्ट में हमने गाँव में चलने वाले बिज़नेस को बड़े आसान शब्दों में समझाने का प्रयास किया है, उम्मीद है आपको इस पोस्ट से गाँव में चलने वाले बिज़नेस से सम्बंधित बहुत सारी जानकारियां सीखने को मिली होंगी | कहते है कोई भी काम छोटा नहीं होता, इसलिए शुरुआत करो | बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं |
धन्यवाद |