Wipro Share News Hindi : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने अपना सितंबर का क्वार्टरली रिजल्ट गुरुवार 16 अक्टूबर को घोषित किया। उसके अगले दिन शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 5% की गिरावट देखने को मिला। शुक्रवार को विप्रो का शेयर 5.09% टूटकर 240.90 रु पर आ पहुंचा। इस गिरावट का कारण एक्सपर्ट क्वार्टरली रिजल्ट के नतीजे को मान रहे है। आज कंपनी का शेयर 241 रु के आसपास चल रहा है।
कंपनी ने पिछले 1 महीने में 6% का निगेटिव रिटर्न दिया है ।
एक्सपर्ट की राय
एक रिपोर्ट के मुताबिक 47 में से 16 एक्सपर्ट ने विप्रो के शेयर को बेचने की सलाह दी है। इस भारी गिरावट में 13 एक्सपर्ट ने इस पर किस्मत आजमाने की बात की, साथ ही लगभग 18 एक्सपर्ट ने होल्ड करने की सलाह दी है।
एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार नोमुरा ब्रोकरेज हाउस ने विप्रो के लिए 280 रु टारगेट फिक्स किया है तो वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने इसका शेयर भाव गिरने के ओर संकेत दिया है, उन्होंने 220 रु का प्राइस सेट किया है।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में हुआ मामूली फायदा
क्वार्टरली रिजल्ट जून 2025 की अपेक्षा सितंबर 2025 के रिजल्ट में कंपनी ने नेट प्रॉफिट में मामूली गिरावट दिखाया है। जून में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3336 करोड़ रु था जो सितंबर महीने में 3262 करोड़ रु हो गया।
हालांकि की कंपनी की सेल्स में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी के बारे में
Wipro एक प्रमुख भारतीय IT और टेक्नोलॉजी कंपनी है जो दुनियाभर की कंपनियों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, क्लाउड सर्विस, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सुरक्षा और कंसल्टिंग सेवाएँ प्रदान करती है।
यह कंपनियों को तकनीक के ज़रिए उनका काम तेज़, आसान और सुरक्षित बनाने में मदद करती है। Wipro का उद्देश्य व्यवसायों को डिजिटल और आधुनिक समाधान देकर उनकी उत्पादकता और विकास बढ़ाना है।
कंपनी का बेसिक फंडामेंटल
कंपनी का फंडामेंटल काफी शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 2,52,504 करोड़ रु है। कंपनी का P/E Ratio उसकी इंडस्ट्री PE से काफी कम है। कंपनी का PE रेसियो 18.63 का है जबकि इंडस्ट्री PE 25.18 का है। कंपनी की ROE 15.77% है जबकि कंपनी पर 0.19 का है जोकि शानदार है। कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.49% का है।
कंपनी ने पिछले 1 साल में 9.44% का नेगेटिव रिटर्न दिया है वहीं पिछले 5 सालों में 40.69% रिटर्न दिया है।
Disclaimer :
इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और जानकारी के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। यहाँ दी गई किसी भी खबर, आंकड़े या राय को निवेश सलाह (Investment Advice) के रूप में न लें। शेयर बाज़ार में निवेश जोखिम से जुड़ा होता है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श अवश्य करें। लेखक या वेबसाइट किसी भी लाभ या हानि के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगी।
