LG Electronics की हुई दमदार एंट्री, निवेशक हुए मालामाल। जाने आज का हाल।

LG Electronics India Share News Hindi: भारतीय शेयर बाजार में 14 अक्टूबर 2025 को कोरियन कंपनी LG Electronics लिस्ट हुई। इसके आईपीओ से जितना उम्मीद निवेशक लगाए थे उससे कहीं ज्यादा इसके शेयर बेहतर प्रीमियम के साथ भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुए।

LG Electronics के शेयर BSE (Bombay Stock Exchange) पर 1715 रु के प्राइस पर लिस्ट हुए जोकि 1140 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 575 रु या 50.44% ज्यादा है। वहीं NSE (National Stock Exchange) पर 1710 रु पर लिस्ट हुआ जोकि इश्यू प्राइस से 50.01% ज्यादा है।

एल जी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया लिमिटेड का आईपीओ (IPO) 7 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन लिए Open हुआ था और 9 अक्टूबर को बंद हो गया था। इस कंपनी ने अपने IPO से लगभग 11,607 करोड़ रु एकत्रित किए। कंपनी को इस वर्ष यानि मार्च 2025 में सेबी द्वारा भारतीय शेयर बाजार में आने की अनुमति मिली थी। इस कंपनी का IPO 54.02% ओवर सब्सक्राइब हुआ था।

आज का हाल

आज LG Electronics India Limited कंपनी में काफी उथल – पुथल देखने को मिली। कल कंपनी के शेयर 1688 रु बंद हुआ था और आज सुबह 1698 रु पर खुला। आज का लो प्राइस 1680 रु रहा वहीं high price 1728 प्राइस रहा।

कंपनी क्या करती है ?

LG Electronic India Ltd कंपनी दक्षिण कोरिया की एक प्रमुख मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है जो दुनियाभर में अपने इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, घरेलू उपकरण और मोबाइल तकनीक के लिए जानी जाती है।

यह कंपनी अपने कई इलेक्ट्रिक उपकरणों के लिए प्रसिद्ध है जिसमें – रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, वाटर प्यूरीफायर, टेलीविजन, साउंड, होम थियेटर आदि जैसे इलेक्ट्रिक सामानों के लिए बहुत प्रसिद्ध है।

ये कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन के लिए ऑटोमोटिव पार्ट्स, डिस्प्ले सिस्टम और बैटरी सिस्टम भी बनाती है।

रीटेल निवेशकों के लिए प्राइस रेंज क्या था ?

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड कंपनी ने अपने IPO के लिए 10 रु के फेस वैल्यू के साथ प्रत्येक शेयर के लिए 1080 रु से 1140 रु का प्राइस बैंड फिक्स किया था। कंपनी ने रिटेल निवेशकों के लिए 1 लॉट में 13 शेयर जारी किए जिसके लिए उनको 14820 रु का इनवेस्टमेंट करना था।

यह भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी है। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में ह्युंडई मोटर्स इंडिया अक्टूबर 2024 में लिस्ट होने वाली पहली दक्षिण कोरियाई कंपनी थी।

कंपनी का फंडामेंटल

LG Electronics India Limited का फंडामेंटल काफी मजबूत है। कंपनी का मार्केट कैप 1,14,672 करोड़ रु है और कंपनी पर कर्ज भी बिल्कुल कम है, सबसे अच्छी बात है कि कंपनी 50% से अधिक इश्यू प्राइस पर लिस्ट हुआ लेकिन फिर भी कंपनी का PE Ratio इंडस्ट्री PE से काफी कम है।

कंपनी का ROE भी काफी शानदार है जोकि 40% का है, वहीं कंपनी रेवेन्यू, प्रॉफिट और नेटवर्थ में शानदार ग्रोथ कर रही है। कंपनी के पास 85% की जबर्दस्त प्रमोटर होल्डिंग है जबकि Retail Investor 7.87%, FI 2.86%, MF 2.67% और DI 1.6% की है।

यह भी जरूर पढ़ें :

Disclaimer :-

इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और जानकारी के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। यहाँ दी गई किसी भी खबर, आंकड़े या राय को निवेश सलाह (Investment Advice) के रूप में न लें। शेयर बाज़ार में निवेश जोखिम से जुड़ा होता है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से परामर्श अवश्य करें। लेखक या वेबसाइट किसी भी लाभ या हानि के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगी।

Leave a Comment