Suzlon Share Price Target 2030, 2040, 2050 (हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी)

Suzlon Share Price Target 2030 In Hindi: वर्तमान समय में एनर्जी सेक्टर की दिग्गज माने जाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी शेयर मार्केट की दुनिया में हमेशा चर्चा में बनी रहती है। कंपनी का शेयर प्राइस 2008 में 400 के लगभग पहुंचने के बाद 2019 में 2 रु से भी कम हो जाता है।

इसके बाद से ही सुजलॉन एनर्जी कम्पनी का शेयर हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है कि Suzlon Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2035 और 2040 में क्या होगा। आज हम इसी बात पर चर्चा करने वाले है कि Suzlon Energy Share Price Target 2025 से 2050 तक क्या हो सकता है। तो चलिए शुरू करते है (Suzlon Share Price Target 2030 In Hindi)-

Suzlon Energy Share Price Target 2024:

सुजलॉन एनर्जी के बारे में: Suzlon Energy Limited कंपनी भारत की सबसे बड़ी पवन ऊर्जा कंपनी है जो हवा से बिजली बनाने का काम करती है। कंपनी की स्थापना 1995 ई में तुलसी तांती द्वारा की गई थी। सुजलॉन एनर्जी कंपनी का मुख्यालय पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित है। भारत में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे आगे रहने वाली कंपनी दूसरे देशों में भी अपना बिजनेस को मजबूत किया है।

Suzlon Share Price Target 2024 की बात करें तो कम्पनी ने इस साल अभी तक 77% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। अभी कंपनी का शेयर 68 रु के आसपास चल रहा है। इस कम्पनी का 52 वीक हाई प्राइस 86 रु है तो वही 52 वीक का लो प्राइस 30 रु है। एक्सपर्ट की माने तो 2024 में 65 रु से लेकर 75 रु के बीच पहुंचने की संभावना है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
202465 – 75 रु

Suzlon Energy Share Price Target 2025:

कंपनी का मेन उद्देश्य अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना और प्रदूषण को कम करना है। पिछले कुछ सालों से कम्पनी को फाइनेंशियल क्षेत्र में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है जिससे कंपनी को काफी कर्ज के बोझ में रहना पड़ा। हालांकि कंपनी ने अपने कर्ज में अभी बहुत सुधार किया है जो अब बिल्कुल न के बराबर है।

Shuzlon Share Price Target 2025

अभी की स्थिति में कम्पनी अपने कारोबार में काफी मजबूत है। कंपनी अब विश्व स्तर पर विंड एनर्जी सेक्टर में अपना स्थान और भी मजबूत कर रही है। कंपनी के परफॉर्मेंस के अनुसार Suzlon Energy Share Price Target 2025 में 110 रु पहुंचने की संभावना है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
2025110 – 132 रु

Suzlon Share Price Target 2026:

ग्लोबल विंड एनर्जी सेक्टर में अब तक चीन का दबदबा बना हुआ था लेकिन अब सुजलॉन कंपनी ने इसका मुकाबला करना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार सुजलॉन कंपनी दुनिया की उन टॉप 10 कंपनियों में से एक है जिनकी डिमांड टर्बाइन मॉडलों के लिए सबसे अधिक है।

सबसे बड़ी बात यह है कि Suzlon Energy ही ऐसी इकलौती कम्पनी है जो गैर चीनी है। खासतौर पर इस कम्पनी के एक मॉडल S144 की सबसे अधिक डिमांड है। इस मॉडल की डिमांड भारत में बहुत अधिक है, अभी तक भारत से ही इस मॉडल के लिए बहुत सारे ऑर्डर मिल चुके है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
2026148 – 172 रु

Suzlon Share Price Target 2027:

भारत के साथ – साथ दुनिया के अन्य देशों में भी Renewal Energy की डिमांड अधिक है। भारत सरकार ने सोलर और एनर्जी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए अपना हाथ आगे बढाया है जिससे कंपनी को इंसेंटिव के रूप में फायदा मिलता है।

अगले 3 सालों में यानी वर्ष 2027 में कंपनी का शेयर 195 से 215 रु तक पहुंचने की संभावना है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
2027195 – 215 रु

Suzlon Share Price Target 2028:

सुजलॉन कंपनी विंड टर्बाइन के लिए प्रमुख मानी जाती है। ये कंपनी सिर्फ टर्बाइन ही नही बनाती बल्कि उनका इंस्टालेशन, मेंटिनेंस और ऑपरेशन सर्विसेज का भी काम करती है। कंपनी ने अपनी रिसर्च और डेवलपमेंट पर भी काम किया है ताकि नए और आधुनिक टेक्नॉल्जी को अपने प्रोडक्ट्स में शामिल कर सके।

कंपनी के डेवलपमेंट को देखते हुए और एक्सपर्ट की राय से ये प्रतीत होता है कि Suzlon Energy Share Price 2028 में 225 रु से लेकर 242 तक पहुंच सकता है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
2028225 – 242 रु

Suzlon Share Price Target 2029:

सुजलॉन का मुख्यालय भारत (पुणे) में है और कम्पनी का मुख्य बाजार भी भारत है, लेकिन इसके अलावा कंपनी विश्व के विभिन्न देशों में भी अपना बिजनेस फैलाया है। कंपनी ने भारत के अलावा यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया में विंड एनर्जी पर काम कर रही है।

कंपनी के बढ़ते व्यापार को देखते हुए वर्ष 2029 में कम्पनी का शेयर 265 रु से ऊपर पहुंचने की आशंका है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
2029265 – 285 रु

Suzlon Share Price Target 2030:

सुजलॉन एनर्जी कमाल की कंपनी है। एक समय इसका शेयर 390 रु के आसपास चल रहा था, फिर उसके बाद एक समय ऐसा आया जब इसका प्राइस 2 रु से भी कम हो गया।

पिछले कुछ सालों में सुजलॉन को फाइनेंशियल दिक्कतों का काफी सामना करना पड़ा, लेकिन अब कम्पनी ने अपने फंडामेंटल को काफी मजबूत किया है। कंपनी ने अभी के समय में अपना कर्ज बहुत अधिक कम किया है और अपना कैश फ्लो और नेट प्रॉफिट को भी बढ़ाया है। हालंकि कंपनी का फंडामेंटल अभी भी उतना स्ट्रॉन्ग नही है।

सबके मन का एक ही सवाल Suzlon Share Price Target 2030 में क्या होगा तो बता दें कि कंपनी के हालात और एक्सपर्ट के रॉय के अनुसार Suzlon का शेयर प्राइस 2030 में 332 रु तक पहुंचने की संभावना है, क्योंकि कंपनी पवन ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के अलावा विभिन्न देशों में बेहद तेजी से काम कर रही है। जिससे कम्पनी को लॉन्ग टर्म में अधिक फायदा हो सकता है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
2030332 – 355 रु

Suzlon Share Price Target 2035:

शेयर मार्केट के नियम के अनुसार इन्वेस्टमेंट हमेशा लॉन्ग टर्म में करना चाहिए और लॉन्ग टर्म में सुजलॉन एनर्जी बेहतरीन रिटर्न देने वाली कंपनी साबित हो सकती है क्योंकि अभी से लेकर आने वाले समय तक एनर्जी सेक्टर की डिमांड अधिक है।

बात करें सुजलॉन शेयर प्राइस 2035 की तो कम्पनी का शेयर प्राइस 585 से 615 के बीच में हो सकता है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
2035585 – 615 रु

Suzlon Share Price Target 2040:

वर्ष 2008 से 2023 तक यानी इन 15 सालों में कंपनी ने लगभग 93% से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिया लेकिन पिछले 5 सालों में कंपनी ने 2600% का रिटर्न दिया है।

वहीं अगर बात करें Suzlon Share Price Target 2040 की यानी आज के 15 साल बाद कंपनी का शेयर प्राइस लगभग 860 रु के आसपास पहुंचने की संभावना है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
2040860 – 942 रु

Suzlon Share Price Target 2050

किसी भी अच्छी कंपनी का शेयर अगर आप आज खरीदकर 2050 तक के लिए रखते हैं तो ये आपके लिए वरदान साबित हो सकता है क्योंकि बहुत सी अच्छी – अच्छी कंपनियां अपने निवेशकों को पिछले 25 सालों में मालामाल कर दिया है।

वहीं अगर बात करें Suzlon Share Price Target 2050 का तो कंपनी का शेयर 1820 से 1960 रु के बीच हो सकता है।

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
20501820 – 1960 रु

Suzlon Share Price Future In Hindi:

चलिए देखते है Short term के साथ Long term में सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस क्या हो सकता है –

Year (वर्ष)Target (लक्ष्य)
202492 – 105 रु
2025110 – 132 रु
2026148 – 172 रु
2027195 – 215 रु
2028225 – 242 रु
2029265 – 285 रु
2030332 – 355 रु
2035585 – 615 रु
2040860 – 942 रु
20501820 – 1960

सुजलॉन एनर्जी लॉन्ग टर्म में बेहतरीन रिटर्न देने वाली कंपनी हो सकती है। सुजलॉन एनएसई और बीएसई (NSE And BSE) दोनो एक्सचेंज में रजिस्टर्ड है।

सुजलॉन एनर्जी फंडामेंटल के बारे में:

सुजलॉन एनर्जी का फंडामेटल अभी उतना स्ट्रॉन्ग नही है जिससे कि कंपनी पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सके। हालांकि कंपनी अपने ग्रोथ के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि सुजलॉन कंपनी लॉन्ग टर्म में बेहद अच्छा रिटर्न दे सकती है। आइए कंपनी का फंडामेंटल रेसियो देखते है –

CMP68 rs
Market Cap92,235 Cr
PE Ratio (TTM)95.97
PB Ratio20
Industry PE101
Debt to Equity0.06
ROE21%
EPS (TTM)0.71
Book value3.30
Face value2
Div Yield0%
52 week high86
52 week low30
ROCE24%
CAGR19.7%
Pramoter Holding13.2%

जहां सुजलॉन में निवेश करना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है वहीं इसमें रिटर्न मिलने की संभावना अधिक है। लेकिन निवेश करने से पहले और अच्छे तरीके से रिसर्च करना जरूरी है।

निष्कर्ष (Suzlon Share Price Target 2030 In Hindi)

हमने देखा कि सुजलॉन एनर्जी भारत में पवन ऊर्जा के सेक्टर में प्रमुख होने के साथ – साथ दुनिया के कई देशों में अपना साम्राज्य स्थापित किया है। शेयर प्राइस आगे चलकर बढ़ने की संभावना है लेकिन अभी कंपनी पर बहुत ज्यादा भरोसा नही किया जा सकता। इसलिए निवेश करने के लिए अपने एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

यह भी जरूर पढ़े:

FAQ’s: (Suzlon Share Price Target 2030 In Hindi)

1.क्या सुजलॉन एनर्जी मल्टीबैगर स्टॉक है ?

सुजलॉन एनर्जी ने पिछले 1 साल में 120% का रिटर्न दिया है वही पिछले 5 सालों में 2600% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के रिटर्न और ग्रोथ को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि लॉन्ग टर्म में सुजलॉन मल्टीबैगर स्टॉक हो सकती है।

2.सुजलॉन एनर्जी का भविष्य (Future)क्या है ?

सरकार की नीतियां और समर्थन से लाभ, कंपनी की वित्तीय आय में सुधार, पवन ऊर्जा क्षेत्र में विकास की संभावना, कंपनी का कर्ज बिल्कुल न के बराबर होना और पिछले कुछ सालों में फंडामेंटल में सुधार करके अच्छे रिटर्न देना, इन प्रमुख कारकों से पता चलता है कि सुजलॉन का भविष्य बेहतर होगा।

3.सुजलॉन एनर्जी पर कितना कर्ज है ?

सुजलॉन पर आज के 10 साल पहले 17 हजार करोड़ से अधिक कर्ज था लेकिन कम्पनी ने आज के समय में अपना कर्ज घटाकर 277 करोड़ कर दिया जो अब बिल्कुल न के बराबर है

Disclaimer: पोस्ट में दिया गया टारगेट हमारे अनुभव एवं रिसर्च पर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से है। यह निवेश की सलाह नही है। किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले अपना रिसर्च जरूर करें या अपने निजी सलाहकार से सलाह लें। धन्यवाद।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment