भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030, 2035 2040, 2050 (सम्पूर्ण जानकारी)

Bhavishya Me Badhne Wale Share 2040 : शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म में इन्वेस्टमेंट करना काफी फायदेमंद माना जाता है लेकिन कौन से सेक्टर में और किस कंपनी में इन्वेस्ट करना है ज्यादातर लोगों को ये समझ पाना बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिन आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Best share to buy for long term in hindi के बारे में जानेंगे जिसने लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न दिया है और आगे भी बेहतरीन रिटर्न देने की संभावना है।

आज हम ऐसे ही भविष्य में बढ़ने वाले 10 शेयर के बारे में बात करने वाले है जो साल 2030, 2040, 2050 में शानदार रिटर्न दे सकते है। इस पोस्ट में हम 5 सेक्टर से दो – दो कंपनी के शेयर लेंगे। तो चलिए शुरू करते है और जानते है Bhavishya Me Badhne Wale Share (2040)

1.Tata Power (टाटा पावर)

भविष्य में बढ़ने वाले 10 शेयर (10 best shares to buy today for long term) में पहला शेयर है पावर सेक्टर का जिसका नाम है टाटा पावर ये कमाल का शेयर है जिसने पिछले 22 सालों में अब तक 3500% यानी 35 गुना का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।

अब सवाल उठता है कि क्या सिर्फ रिटर्न देखकर टाटा पावर में निवेश करना चाहिए, तो इसका है जी नहीं टाटा पावर ने जिस हिसाब से रिटर्न दिया है वो बेहद ही अच्छा है लेकिन इसके साथ – साथ टाटा पावर कम्पनी में और भी बहुत खूबियां है आइए एक – एक करके जानते है –

  • टाटा पावर पावर सेक्टर की प्रमुख कंपनी है।
  • ये कंपनी एनर्जी सेक्टर में, सोलर और विंड पावर पर भी काम कर रही है जिसकी डिमांड भविष्य में अत्यधिक है।
  • टाटा पावर EV Charging Point भी प्रोवाइड कराती है जिसे 2025 तक 1 लाख चार्जिंग प्वाइंट बनाने का लक्ष्य भी रखा है।
  • कंपनी ने पिछले 22 सालों में 35 गुना के लगभग रिटर्न दिया है।
  • कंपनी फंडामेटली स्ट्रॉन्ग है और कंपनी का CAGR 74% के लगभग है।

2. Adani Power (अडानी पॉवर)

Best Share for Long Term Investment में हमारा दूसरा शेयर है अडानी पॉवर जो कि पॉवर सेक्टर का ही बेहतरीन शेयर है | इस कम्पनी के शेयर ने पिछले 5 सालों में 700% यानि 6 गुना से भी अधिक का रिटर्न दिया है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद फरवरी 2023 में कम्पनी के शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली लेकिन उसके बाद शेयर में उछाल आया और अभी इस टाइम कम्पनी का 52 वीक हाई 895 रु है।

अडानी पावर भारत की सबसे बड़ी थर्मल पावर कंपनी है जोकि ऊर्जा के क्षेत्र में प्रमुख है। कंपनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काफी तेजी के साथ काम कर रही है। अडानी पावर की स्थापना सन् 1996 में की गई थी। कंपनी ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में आगे बढ़ने का काम कर रही है।

कंपनी के कार्य, पिछला परफॉर्मेंस, भविष्य में ग्रीन एनर्जी की डिमांड और कंपनी के बेहतरीन फंडामेंटल को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अडानी पावर भविष्य में बेहतरीन रिटर्न देगी।

3.Asian Paints (एशियन पेंट्स)

Best share to buy today for long term में हमारा तीसरा बेस्ट शेयर एशियन पेंट्स (Asian Paints) है जिसने पेंट सेक्टर में तहलका मचा के रखा है। कंपनी ने पिछले 15 सालों से अब तक ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।

पेंट्स सेक्टर के मामले में भारतीय बाजार में एशियन पेंट्स अग्रणी है तथा एशिया में चौथे स्थान पर है। एशियन पेंट्स कंपनी पेंट के साथ – साथ छत और दीवार के लिए वॉटरप्रूफिंग प्रोडक्ट, होम डेकोर और इंटीरियर, डेकोरेटिव फिनिश जैसे कई प्रोडक्ट का निर्माण करती है।

कंपनी ने पिछले 1 साल में निगेटिव रिटर्न दिया है लेकिन पिछले 25 सालों में यानी सन् 1999 से 2024 तक 20000% से अधिक मतलब 20 गुना से अधिक का रिटर्न दिया है और भविष्य में और भी अच्छे रिटर्न देने की संभावना है।

4. Berger Paints (बर्जर पेंट्स)

Best share to purchase for long term में हमारा चौथा शेयर है बर्जर पेंट्स। एशियन पेंट्स के बाद बर्जर पेंट्स (Berger Paints) भारत की दूसरी सबसे बड़ी पेंट्स उत्पादक कंपनी है।

कंपनी के शेयर में अभी के समय में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन कंपनी ने लॉन्ग टर्म में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर 2002 में 2 रु पर ट्रेड कर रहा था लेकिन अभी के समय में 442 रु के आसपास ट्रेड कर रहा है इस बीच कंपनी ने 22 सालों में 18 गुना से अधिक का रिटर्न दिया है।

कंपनी घरेलू पेंट्स के निर्माण के साथ – साथ कोटिंग्स, होम डेकोर, वाटर प्रूफिंग प्रोडक्ट्स जैसे होम प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। मार्केट की डिमांड और कंपनी के फंडामेंटल को देखते हुए बर्जर पेंट्स से भविष्य में अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना है।

5. HDFC Bank (एच डी एफ सी बैंक)

Best shares to invest in india for long term में पांचवां शेयर है बैंकिंग सेक्टर का जिसका नाम है HDFC Bank जो कि प्राइवेट बैंक की लीडर है। एच डी एफ सी बैंक रिटेल बैंकिंग, कॉरपोरेट बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट में इक्विटी ट्रेडिंग, म्यूचुअल फंड, तथा इंश्योरेंस में कार्यरत है।

एच डी एफ सी बैंक बैंकिंग सेक्टर में मार्केट कैपिटलाइजेशन और एसेट के मामले में सबसे आगे है। इसकी स्थापना सन् 1994 ई में हुई थी।

कंपनी पिछले 22 सालों में 8400% से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी का फंडामेंटल भी काफी स्ट्रॉन्ग है जिससे की कंपनी पर भरोसा किया जा सकता है।इन सबको देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्य में एच डी एफ सी बैंक (HDFC Bank) बेहतरीन रिटर्न दे सकती है।

6. ICICI Bank (आई सी आई सी आई बैंक)

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में हमारा अगला शेयर है ICICI Bank जोकि बैंकिंग सेक्टर का बहुत ही बेहतरीन शेयर है। लंबे समय से इस शेयर ने मार्केट में कोहराम मचा रखा है।

कंपनी पिछले 5 सालों में 130% का रिटर्न दिया है वहीं अगर बात करें 2002 से 2024 तक तो कंपनी ने पिछले 22 सालों में 4900% से अधिक यानी 49 गुना से अधिक का रिटर्न दिया है।

ICICI Bank पर्सनल बैंकिंग, कॉरपोरेट बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, डिजिटल बैंकिंग और एन आर आई (NRI) सर्विसेज जैसे कार्यों को ऑफर करती है। ICICI Bank भारत के साथ – साथ संयुक्त राज्य अमेरिका, कतर, कनाडा, चीन बांग्लादेश, सिंगापुर तथा अन्य देशों में भी काम करती है।

कंपनी का मार्केट कैप 9 लाख 20 हजार करोड़ के लगभग है तथा कंपनी का रेवेन्यु और प्रॉफिट दर साल बढ़ता रहा है और इसके साथ ही कंपनी का फंडामेंटल भी काफी स्ट्रॉन्ग है जिससे यह प्रतीत होता है कि आईसीआईसीआई बैंक का शेयर भविष्य बेहतरीन रिटर्न देगा।

7. Olectra greentech (ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक)

Best share to buy for long term में अगला शेयर ईवी सेक्टर का बेहतरीन शेयर है जिसका नाम olectra greentech है। ये कंपनी EV Sector में टॉप लेवल पर काम करती है। कंपनी खासतौर पर इलेक्ट्रिक बस का निर्माण करती है तथा इसके साथ पावर इन्सुलेटर के उत्पादन का भी काम करती है।

सबसे खास बात यह है कि कंपनी को समय – समय पर ऑर्डर मिलते रहते है जिससे कंपनी और इन्वेस्टर्स को काफी फायदा देखने को मिलता है।

Best share to buy for long term

Olectra ग्रीनटेक 9 मीटर और 12 मीटर की लंबाई में बसों का निर्माण करती है इसके साथ ही हरित ऊर्जा को बढ़ावा देती है। कंपनी अपना रेवेन्यू और प्रॉफिट लगातार बढ़ा रही है और अपने फंडामेंटल को मेंटेन करके रखा है। कंपनी का शेयर प्राइस अभी 1426 रु के आसपास चल रहा है।

कंपनी के काम, फंडामेंटल, रिटर्न और भविष्य में ईवी की डिमांड को देखते हुए प्रतीत होता है कि भविष्य में olectra greentech बेहतर रिजल्ट देगी।

8.Tata Motors (टाटा मोटर्स)

फ्यूचर में बढ़ने वाले शेयर में अगला शेयर है Tata Motors जिसपे लोग अधिक भरोसा करते है। टाटा मोटर्स भारत की ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक व्हीकल की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है जिसने कई दशकों से मार्केट में करोड़ों लोगों का अपने काम और परिणाम से भरोसा जीता है।

टाटा मोटर्स का करेंट शेयर प्राइस 750 रु चल रहा है जिसका 52 वीक हाई 1179 रु है और कंपनी ने पिछले 5 सालों में 300% के आसपास रिटर्न दिया है। कंपनी एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) दोनो एक्सचेंज में रजिस्टर्ड है। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख 70 हजार करोड़ से भी अधिक है और कंपनी फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग भी है।

ईवी गाड़ियों की डिमांड, कंपनी की ग्रोथ और कंपनी की फंडामेंटल को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में कंपनी अपने इन्वेस्टर को बेहतरीन रिटर्न देगी।

9. RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड)

Which share is best to buy for long term के लिए अगला शेयर है RVNL (Rail Vikas Nigam Limited) जोकि रेलवे सेक्टर से संबंधित है। ये कंपनी भारतीय रेल के लिए काम करती है, जिसमें इसका मुख्य काम –

  • नई रेल लाइन का निर्माण कारण।
  • रेलवे लाइन की कमियों को पूरा करना।
  • रेलवे नेटवर्क के इलेक्ट्रिफिकेशन के ऊपर काम करना।

इसके अलावा कंपनी मेट्रो परियोजनाओं जैसे कामों पर भी कार्य करती है। कंपनी शेयर वर्तमान में 425 रु के आसपास ट्रेड कर रहा है वहीं कम्पनी ने पिछले 5 सालों में 1700% से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी की मार्केट कैप 90 हजार करोड़ के लगभग है और प्रमोटर्स होल्डिंग्स 72% के करीब है।

कंपनी के फंडामेंटल और इन सारी चीजों को देखते हुए हम ये आशा कर सकते है कि RVNL आने वाले भविष्य में बहुत ही बेहतरीन रिटर्न देगी।

10.IRFC Ltd (इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड)

भविष्य के लिए कौन सा शेयर खरीदें में हमारा अगला शेयर IRFC है जो रेलवे के फाइनेंस से संबंधित है। ये कंपनी भारतीय रेलवे के लिए घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों से वित्त जुटाने का काम करती है। कंपनी की स्थापना 1986 ई में हुई थी।

कंपनी पिछले 5 सालों में लगभग 500% का बेहतरीन रिटर्न दिया है। आईआरएफसी एनएससी और बीएससी दोनों एक्सचेंज में रजिस्टर्ड है। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख 90 हजार करोड़ से ऊपर का है कंपनी हर साल अपना प्रॉफिट और रेवेन्यू बढ़ा रही है।

Bhavishya me badhne wale share (2040)

1. Tata Power399 रु
2. Adani Power506 रु
3. Asian aints2271 रु
4. Berger Paints442 रु
5. HDFC Bank1798 रु
6. ICICI Bank1307 रु
7. Olectra Greentech1426 रु
8. Tata Motors750 रु
9. RVNL425 रु
10. IRFC146 रु

निष्कर्ष : (Bhavishya me badhne wale share 2040)

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 के इस पोस्ट में हमने 10 शेयर के बारे में जानने की कोशिश किया जिसमें 5 सेक्टर से दो – दो स्टॉक लिए है जोकि भविष्य में अच्छे रिटर्न दे सकते है।

यह भी जरूर पढ़ें :

FAQ’S : (Bhavishya me badhne wale share 2040)

1. भविष्य में बढ़ने वाले शेयर ?

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में हमने 10 शेयर को लिया है जिसमें Tata Power, Olectra Greentech, Tata Motors, HDFC, और IRFC प्रमुख है। आप इन शेयरों पर नजर बना सकते है।

आज किस कंपनी का शेयर खरीदे ?

आज की तारीख में आप एशियन पेंट्स, अडानी पावर, ऑलेक्ट्रा ग्रीनटेक, आईआरएफसी और आरवीएनएल जैसी कंपनियों के शेयर खरीद सकते है जो भविष्य में बढ़िया रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं।

भविष्य में कौन सा सेक्टर बढ़ेगा ?

भविष्य में कई सेक्टर बढ़ने वाले है लेकिन उनमें से ईवी, सोलर, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, आईटी, रियल स्टेट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और कमोडिटी सेक्टर प्रमुख है।

Disclaimer : इस पोस्ट में दी गई जानकारी हमारे अनुभव एवं रिसर्च के आधार पर है, यह निवेश की सलाह नहीं है, कृपया निवेश करने से पहले अपनी खुद की रिसर्च जरूर करें या अपने निजी एडवाइजर से सलाह लें।

पोस्ट में अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।।

Leave a Comment